/financial-express-hindi/media/post_banners/pNbcnkbQQ3O7fRyUqf36.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 16 जून को जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी. लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. दोपहर तक बाजार में भारी बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज 53143 का हाई टच किया था. जबकि निफ्टी 1 साल के फ्रेश लो पर बंद हुआ. निफ्टी ने आज 15863 का हाई टच किया था. यूएस फेड ने इनफ्लेशन कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी की है. वहीं संकेत दिए हैं कि जुलाई में दरें फिर 0.75 फीसदी बढ़ सकती हैं. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.372 फीसदी पर है. फिलहाल सेंसेक्स में 1.46 अंकों की गिरावट रही है और यह 51496 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 332 अंकों की कमजोरी रही है और यह 15361 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में तेज बिकवाली रही है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में तेज बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TECHM, INDUSINDBK, BHARTIARTL, BAJFINANCE, KOTAKBANK और NTPC शामिल हैं.
- 13:47 (IST) 16 Jun 2022सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट
घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की गिरावट है. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1400 अंकों से ज्यादा टूट गया है. वहीं निफ्टी 15400 के नीचे 15370 के लेवल तक फिसल गया.
- 13:46 (IST) 16 Jun 2022हर सेक्टर में बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में तेज बिकवाली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1.7 फीसदी से 2 फीसदी तक कमजोर हुए हैं. आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी लाल निशान में हैं.
- 12:01 (IST) 16 Jun 2022Covid-19 cases updates today
कोरोना का खतरा एक फिर बढ़ रहा है और 109 दिनों बाद डेली केसेज का आंकड़ा 12 हजार से अधिक हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए. हालांकि 7624 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में तो 4 हजार से अधिक नए केसेज सामने आए. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1375 मामले सामने आए.
- 11:59 (IST) 16 Jun 2022बाजार लाल निशान में
कारोबार के दौरान बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 700 अंक टूट गया है. सेंसेक्स में 118 अंकों की गिरावट आ गई है और यह 52423 के लेवल पर है. जबकि इंट्राडे में यह 53143 के लेवल तक मजबूत हुआ था. वहीं निफ्टी 56 अंक कमजोर होकर 15636 के लेवल पर है.
- 10:27 (IST) 16 Jun 2022ITC में बनी हुई है तेजी
एफएमसीजी प्रमुख और सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC उन शेयरों में शामिल है, जिन्होंने इस साल बाजार की गिरावट में कमाई कराई. ITC में इस साल तेजी बनी रही है और 2022 में अबतक शेयर ने करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है. आज भी शेयर करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 267 रुपये पर पहुंच गया और 1 साल के हाई के करीब ट्रेड कर रहा है.
- 08:58 (IST) 16 Jun 2022SBI Home Loan Rates
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने होम लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दिया है, जो बुधवार से लागू है. बैंक ने यह कदम पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी के बाद उठाया है. मई में भी RBI ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की थी.
- 08:58 (IST) 16 Jun 2022UPL News
एग्रोकेमिकल प्रमुख UPL ने कहा कि उसने दिवालियापन समाधान प्रक्रिया में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से पंजाब स्थित कुडोस केमी में 100 फीसदीत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ बेंच ने कुडोस केमी के रिवाइवल के लिए इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत प्रस्तुत UPL की रीजॉल्यूशन प्लान को अपनी मंजूरी दे दी.
- 08:57 (IST) 16 Jun 2022Jyothy Labs News
नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने 14 जून को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से Jyothy Labs में 6.55 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इसके साथ ही कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.06 फीसदी हो गई, जो पहले 4.88 फीसदी थी.
- 08:57 (IST) 16 Jun 2022Indian Overseas Bank News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक Indian Overseas Bank ने कहा कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए कैपिटल प्लान को मंजूरी दे दी है. वित्त वर्ष 2023 में बैंक इक्विटी शेयर जारी करके 1000 करोड़ रुपये और बॉन्ड जारी करके 1000 करोड़ रुपये जुटाएगा.
- 08:57 (IST) 16 Jun 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इन 3 शेयरों में Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp शामिल हैं.
- 08:56 (IST) 16 Jun 2022FII और DII डाटा
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को बाजार से 3531.15 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2588 करोड़ रुपये निवेश किए.
- 08:54 (IST) 16 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल पर है तो अमेरिकी क्रूड भी 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.372 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:54 (IST) 16 Jun 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.81 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 1.40 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.86 फीसदी बढ़त दिख रही है. हैंगसेंग में 0.51 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी और कोस्पी में 1.25 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 1.03 फीसदी बढ़त पर ट्रेड कर रहा है.
- 08:54 (IST) 16 Jun 2022US Fed ने बढ़ाए रेट
यूएस फेड ने इनफ्लेशन कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में 0.75 फीसदी बढ़ोतरी की है. यह 1994 के बाद से सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. वहीं संकेत दिए हैं कि महंगाई कम करने पर सेंट्रल बैंक का पूरा फोकस है और जुलाई में दरें फिर 0.75 फीसदी बढ़ सकती हैं. इससे यह सेंटीमेंट बना कि महंगाई को लेकर सरकार गंभीर है.
- 08:53 (IST) 16 Jun 2022अमेरिकी बाजार मजबूत
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 303.70 अंकों या 1 फीसदी तेजी रही और यह 30,668.53 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.46 फीसदी बढ़त रही और यह 3,789.99 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.5 फीसदी बढ़त रही और यह 11,099.15 के स्तर पर बंद हुआ.