scorecardresearch

Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 454 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15842 पर, SBI-Maruti टॉप गेनर्स

सेंसेक्स 180 अंक मजबूत होकर 52,973.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 15842 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स 180 अंक मजबूत होकर 52,973.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 15842 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 454 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15842 पर, SBI-Maruti टॉप गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पूरे दिन बाजार में हलचल रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त गंवाकर बंद हुए है. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 454 अंक टूटकर बंद हुआ है. हालांकि सेंसेक्स में 180 अंकों की तेजी रही. वहीं निफ्टी भी 15850 के करीब आ गया है. फिलहाल सेंसेक्स 180 अंक मजबूत होकर 52,973.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 15842 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में ऑटो, बैंक और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी के करीब तेजी रही. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, BAJFINANCE, SBIN, MARUTI, HDFC, KOTAKBANK और M&M शामिल हैं.


  • 13:47 (IST) 16 May 2022
    Titan Company पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Titan Company में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 2550 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 2900 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2091 रुपये के लिहाज से इसमें 39 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.


  • 13:46 (IST) 16 May 2022
    Titan Company में तेजी

    Titan Company के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर 3 फीसदी के करीब मजबूत होकर 2152 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 2092 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर ने 21 मार्च 2022 को 2768 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. तबसे शुक्रवार तक शेयर में करीब 24 फीसदी गिरावट आई थी. शेयर के लिए 1 साल का लो 1433 रुपये है तो 14 मई 2021 को बना था.


  • 11:05 (IST) 16 May 2022
    Adani Group Big Deal

    अडानी ग्रुप ने सीमेंट कारोबार सेक्टर में बड़ी बिजनेस डील की है. अडानी ग्रुप ने दुनिया की लीडिंग सीमेंट कंपनी होल्सिम ग्रुप के भारत कारोबार के अधिग्रहण के लिए सौदा किया है. अडानी ग्रुप ने भारत की 2 बड़ी सीमेंट कंपनियों Ambuja Cement और ACC में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डालर (80,800 करोड़ रुपये) में खरीदने के लिए बिजनेस डील फाइनल की है. अडानी ग्रुप की तरफ से यह अबतक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है.


  • 11:04 (IST) 16 May 2022
    SBI के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SBI के शेयर में 600 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने शेयर में 605 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने शेयर में खरीदारी की राय दी है और टारगेट 660 रुपये रखा है. जबकि मैक्वायरी ने 665 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. नोमुरा ने शेयर के लिए 615 रुपये का टारगेट रखा है. जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है, लेकिन टारगेट 650 रुपये से घटाकर 620 रुपये किया है. जेपी मॉर्गन शेयर पर ओवरवेट है और टारगेट 650 रुपये का दिया है.


  • 11:04 (IST) 16 May 2022
    SBI के शेयरों में तेजी

    SBI के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 457 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 445 रुपये पर बंद हुआ था. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने बीते शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी और NII 15.3 फीसदी बढ़ा है. वहीं एसेट क्वलिटी और बेहतर हुई है.


  • 09:15 (IST) 16 May 2022
    जेट फ्यूल की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर

    आपका हवाई सफर अब और महंगा होने जा रहा है. जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने ATF की कीमतों में 5 फीसदी या 6188 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव रिकॉर्ड 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया. नई दरें 31 मई 2022 तक लागू रहेंगी.


  • 09:13 (IST) 16 May 2022
    Nazara Technologies

    Nazara Technologies का मार्च तिमाही में मुनाफा तिमाही आधार पर 71 फीसदी घटकर 4.90 करोड़ रह गया. वहीं रेवेन्यू 6 फीसदी घटकर 175.10 करोड़ रहा. कंपनी ने शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का एलान किया है.


  • 09:13 (IST) 16 May 2022
    Alkem Laboratories

    Alkem Laboratories ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने अपने तलोजा प्लांट में कोई महत्वपूर्ण या प्रमुख अवलोकन नहीं किया है. कंपनी ने कहा कि MHRA ने अपना निरीक्षण बंद कर दिया है.


  • 09:13 (IST) 16 May 2022
    Maruti Suzuki

    Maruti Suzuki India ने अपने प्रस्तावित संयंत्र के लिए हरियाणा में 800 एकड़ साइट के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. पहले चरण में कंपनी की 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना है. सालाना 2.5 लाख वाहनों की निर्माण क्षमता वाला पहला संयंत्र 2025 तक चालू होने की उम्मीद है.


  • 09:13 (IST) 16 May 2022
    Tech Mahindra Q4 FY22 Results

    Tech Mahindra का मुनाफा मार्च तिमाही में 1506 करोड़ रुपये रहा है. यह तिमाही आधार पर 10 फीसदी ज्यादा है. तिमाही आणार पर बैंक का रेवेन्यू 5.8 फीसदी बढ़कर 12,116 करोड़ रुपये रहा. मार्च तिमाही में कंपनी को 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा डील हासिल हुई है.


  • 09:13 (IST) 16 May 2022
    Eicher Motors Q4 FY22 Results

    Eicher Motors का मुनाफा सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 610 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 3190 करोड़ रुपये रहा.


  • 09:12 (IST) 16 May 2022
    Avenue Supermarts Q4 FY22 Results

    Avenue Supermarts का मुनाफा मार्च तिमाही में 427 करोड़ रुपये रहा है. यह सालाना आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है लेकिन तिमाही आधार पर 22 फीसदी कम है. कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5 फीसदी गिरकर 8787 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि सालाना आधार पर यह 19 फीसदी ज्यादा है.


  • 09:12 (IST) 16 May 2022
    Bank of Baroda Q4 FY22 Results

    Bank of Baroda सालाना आधार पर घाटे से अब मुनाफे में आ गया है. मार्च तिमाही में बैंक को 1778.77 करोउ़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1046.5 करोड़ का घाटा हुआ था. तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 19 फीसदी कम रहा है. बैंक का नेट इंटरेसट इनकम सालाना आधार पर 21.2 फीसदी बढ़कर 8612 करोउ़ रुपये रहा है.


  • 09:12 (IST) 16 May 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 16 मई को Bharat Forge और Raymond अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रहे हैं. वहीं इनके अलावा MCX India, Ami Organics, Century Plyboards, Dodla Dairy, Fino Payments Bank, Glaxosmithkline Pharma, Greenply Industries, Nava Bharat Ventures, RateGain Travel Technologies, Raymond, Shankara Building Products, Uttam Sugar Mills और VIP Industries के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:11 (IST) 16 May 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें GNFC, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.


  • 08:02 (IST) 16 May 2022
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 13 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3780.08 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 3169.62 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 07:58 (IST) 16 May 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 110 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. यह इंटरनेशनल मार्केट में

    111 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब आने की कोशिश में है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.915 फीसदी के लेवल पर है.


  • 07:58 (IST) 16 May 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.53 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.56 फीसदी बढ़त दिख रही है. हैंगसेंग में 0.61 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.86 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.15 फीदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी 0.24 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 07:58 (IST) 16 May 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स से मिले जुले रिएक्शन

    बड़ी रिटेल कंपनियों के नतीजे आने के पहले स्टॉक फ्यूचर्स में मिले जुले रिएक्शन है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones में 1.47 फीसदी या 466 अंकों की तेजी रही और यह 32,196.66 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 434 अंकों की तेजी रही और यह 11,805 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 94 अंकों की बढ़त रही और यह 4,023.89 के स्तर पर बंद हुआ.


Advertisment
Titan Company Sbi Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Prices