scorecardresearch

Stock Market: बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 135 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15294 पर, TITAN 6% टूटा

सेंसेक्स में 135 अंकों की कमजोरी है और यह 51,360.42 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 67 अंक टूटकर 15294 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 135 अंकों की कमजोरी है और यह 51,360.42 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 67 अंक टूटकर 15294 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 135 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15294 पर, TITAN 6% टूटा

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. निफ्टी 15300 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में आटो और आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली रही. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी टूट गया है. TCS, INFY, TECHM, Wipro, HCL जैसे शेयरों में 1 फीसदी से 4 फीसदी गिरावट है. Maruti और M&M में भी 1 से 2 फीसदी कमजोरी है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में मामूली बढ़त रही. मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी सेमत अन्य प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्स में 135 अंकों की कमजोरी है और यह 51,360.42 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 67 अंक टूटकर 15294 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TITAN, WIPRO, ASIANPAINT और DRREDDY शामिल हैं. TITAN में 6 फीसदी गिरावट रही. जबकि Bajaj ट्विंस, RELIANCE और ICICIBANK टॉप गेनर्स हैं.


Advertisment
  • 15:23 (IST) 17 Jun 2022
    IT और आटो शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में आटो और आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली रही. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.54 फीसदी कमजोर हुआ है. TCS, INFY, TECHM, Wipro, HCL जैसे शेयरों में 1 फीसदी से 4 फीसदी गिरावट है. Maruti और M&M में भी 1 से 2 फीसदी कमजोरी है.


  • 15:20 (IST) 17 Jun 2022
    LIC में फिर आई गिरावट

    LIC के शेयरों में आज फिर कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 651 रुपये तक कमजोर हुआ. यह शेयर के लिए फ्रेश लो है. गुरूवार को यह 669 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 13:46 (IST) 17 Jun 2022
    Titan Company में भारी गिरावट

    लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Titan Company के शेयरों में आज यानी 17 जून को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज Titan का शेयर में 7 फीसदी तक की गिरावट आई है और यह 1911 के लेवल तक कमजोर हुआ. जबकि गुरूवार को यह 2061 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में गिरावट लगातार बनी हुई है और यह 3 महीने में 28 फीसदी और रिकॉर्ड हाई से करीब 31 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 13:03 (IST) 17 Jun 2022
    बाजार में रिकवरी

    शेयर बाजार में नीचे से रिकवरी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 51356 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 38 अंकों की कमजोरी है और यह 15323 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 11:05 (IST) 17 Jun 2022
    Covid-19 Update in India

    भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर डरा रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 12847 नए मामले सामने आए हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 12 हजार से ज्यादा रहे हैं. बुधवार को देश 12,213 मामले सामने आए थे. यानी बुधवार के मुकाबले गुरूवार को कोरोना के 634 मामले ज्यादा आए हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के साथ ही, अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,70,577 हो गई है.


  • 10:21 (IST) 17 Jun 2022
    Deltatech Gaming IPO

    ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Delta Corp की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) जल्द ही अपना IPO लाने जा रही है. Deltatech ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है. Deltatech के इश्यू का साइज 550 करोड़ रुपये होगा. इसमें 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 200 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. Delta Corp ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है.


  • 09:02 (IST) 17 Jun 2022
    Wipro News

    Wipro ने इरोस इन्वेस्टमेंट्स के साथ एलॉयंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. इरोस इन्वेस्टमेंट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML)-आधारित कंटेंट लोकलाइजेशन सॉल्यूशन को विकसित करने के लिए Wipro के साथ एग्रीमेंट किया है.


  • 09:02 (IST) 17 Jun 2022
    Dr Reddy's Labs News

    LIC ने फार्मा कंपनी Dr Reddy's में ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 फीसदी से अधिक कर ली है. यह खरीदारी सितंबर 2021 से जून 2022 के दौरान 1556 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की रही है.


  • 09:01 (IST) 17 Jun 2022
    Tata Motors News

    Tata Motors के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अनुसार कई चुनौतियों के बीच कंपनी भविष्य के लिए तैयार होने और ग्रोथ साइकिल मजबूत करने के लिए सही और ठोस कदम उठा रही है.


  • 08:42 (IST) 17 Jun 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp शामिल हैं.


  • 08:41 (IST) 17 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 16 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3,257.65 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1,929.14 करोड़ का निवेश किया.


  • 08:07 (IST) 17 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी आई है लेकिन यह 119 डॉलर प्रति बैरल के आस पास र्टेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.265 फीसदी के लेवल पर है जो 11 साल का हाई है.


  • 08:07 (IST) 17 Jun 2022
    प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.41 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 2.33 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 0.99 फीसदी बढ़त है तो ताइवान वेटेड में 0.81 फीसदी और कोस्पी में 1.16 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी की बढ़त दिख रही है.


  • 08:07 (IST) 17 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में बिकवाली

    गुरूवार को मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones जनवरी 2021 के बाद पहली बार 30 हजार के लेवल के नीचे वला गया. Dow में 2.42 फीसदी या 741.46 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,927.07 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 3.25 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,666.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 4.08 फीसदी गिरावट रही और यह 10,646.10 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq ने सितंबर 2020 के बाद सबसे निचला स्तर टच किया.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices