/financial-express-hindi/media/post_banners/CO1sayBaYs3AuK31naNC.jpg)
आज यानी 17 मई को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: आज यानी 17 मई को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 1350 अंकों के करीब तेजी रही है. जबकि निफ्टी 16250 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 1345 अंक मजबूत होकर 54,318 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 417 अंक बढ़कर 16259 के लेवल पर बंद हुआ है. कारोबार में मेटल शेयरों में शानदार तेजी है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 7 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हें. आटो इंडेक्स में भी 2.5 फीसदी के करीब तेजी है. आईटी इंडेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ है. अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, RELIANCE, INDUSINDBK, M&M, BAJFINANCE और HCLTECH शामिल हैं.
- 13:46 (IST) 17 May 2022डिविडेंड प्लेयर बन सकता है LIC
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि LIC ने पिछले वित्तीय वर्ष में कोई डिविडेंड नहीं दिया, इसलिए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कंपनी इस वर्ष एक अच्छा डिविडेंड घोषित कर सकती है. जिससे यह आगे एक अच्छा डिविडेंड प्लेयर बन जाएगा. उनका भी मानना है कि मौजूदा बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट हावी हैं, जिससे एलआईसी की लिस्टिंग पर असर हुआ है.
- 13:45 (IST) 17 May 2022Rupee at Record Low Today
रुपये में फिर गिरावट आई है और यह आल टाइम लो पर पहुंच गया है. आज यानी 17 मई को स्पॉट में इसका भाव 77.76 प्रति डॉलर और फ्यूचर्स में 77.88 प्रति डॉलर तक नीचे आ गया है. बीते हफ्ते शुक्रवार को स्पॉट में यह 77.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को इसमें ट्रेडिंग नहीं हुई थी. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी बाजार में ऐसे कई फैक्टर हैं, जिससे रुपये को शॉर्ट टर्म में राहत मिलती नहीं दिख रही है. शॉर्ट टर्म में अगर डॉलर इंडेक्स में गिरावट नहीं आती है तो यह नीचे की ओर 78.50 से 79 प्रति डॉलर का भाव दिखा सकता है.
- 12:42 (IST) 17 May 2022Nykaa के शेयर में तेजी
ईकॉमर्स ब्यूटी कंपनी FSN E-Co Nykaa के शेयरों में आज मजबूती नजर आ रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी पहुंचकर 1468 रुपये के भाव पर पहुंच गया. सोमवार को यह 1422 रुपये पर बंद हुआ था. कल के बंद भाव से देखें तो शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 45 फीसदी और इस साल 30 फीसदी टूट चुका है. न्यू एज बिजनेस में Nykaa उन गिनी चुनी कंपनियों में है, जो मुनाफे में है. उसके बाद भी शेयर पर दबाव बना हुआ है.
- 10:08 (IST) 17 May 2022LIC List With Discount
बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. LIC ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था. इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये बढ़कर घटकर बाजार में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी का घाटा हुआ है. हालांकि पॉलिसीहोल्डर्स को यह शेश्यर 60 रुपये और कर्मचारियों को 45 रुपये डिस्काउंट पर मिले थे. यानी उनका लिस्टिंग पर नुकसान कम हुआ है.
- 10:07 (IST) 17 May 2022LIC List With Discount
बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. LIC ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था. इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये बढ़कर घटकर बाजार में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी का घाटा हुआ है. हालांकि पॉलिसीहोल्डर्स को यह शेश्यर 60 रुपये और कर्मचारियों को 45 रुपये डिस्काउंट पर मिले थे. यानी उनका लिस्टिंग पर नुकसान कम हुआ है.
- 08:49 (IST) 17 May 2022LIC Listing Today
इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयरों की बाज बाजार में लिस्टिंग होगी. यह इश्यू 2.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू के लिए अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था. हालांकि लिस्टिंग के पहले LIC के शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में माइनस में दिख रहा है. बाजार के उतार चढ़ाव में शेयर की लिस्टिंग फ्लैट होने का अनुमान है.
- 08:48 (IST) 17 May 2022KEC International
KEC International ने अपने अलग अलग बिजनेस में 1150 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने कहा कि सिविल व्यवसाय में डाइवर्स ऑर्डर, कंपनी के डाइवर्सिफाइड बिजनेस को और मजबूत करते हैं.
- 08:48 (IST) 17 May 2022SJVN
SJVN आगे 4900 करोड़ रुपये की एक और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट अरुण-4 नेपाल में डेवलप करेगी. कंपनी ने कहा कि नेपाल के लुंबिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की उपस्थिति में नेपाल में 490 मेगावाट की अरुण-4 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
- 08:48 (IST) 17 May 2022IRB Infrastructure
IRB Infrastructure ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी का अप्रैल में ग्रॉस टोटल कलेक्शन मार्च महीने के 306.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 327 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल अप्रैल में ग्रॉस टोटल कलेक्शन 196.64 करोड़ रुपये था. फर्म ने कहा कि 21 अप्रैल को किसानों के आंदोलन के कारण टोल कलेक्शन को सस्पेंड कर दिया गया था.
- 08:47 (IST) 17 May 2022VIP Industries Q4FY22
VIP Industries मार्च तिमाही में एक बार फिर मुनाफे में आ गई है. कंपनी को मार्च तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 243 करोड़ से बढ़कर 356 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि EBITDA 3 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:47 (IST) 17 May 2022Bharat Forge Q4FY22
आटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Bharat Forge का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 9.3 फीसदी बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये हो गया है. आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 2,082.85 करोड़ से बढ़कर 3,573.09 करोड़ रुपये ​हो गया है. कंपनी का कुल खर्च 3,295.61 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,840.63 करोड़ रुपये था.
- 08:47 (IST) 17 May 2022आज Airtel, IOC के तिमाही नतीजे
आज यानी 17 मई 2022 को Bharti Airtel और Indian Oil Corporationमार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा आज और भी कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें DLF, PI Industries, Abbott India, Bajaj Electricals, EID Parry, IRB Infra, Jubilant Ingrevia, Kajaria Ceramics, Minda Corporation, Sapphire Foods, GMR Infrastructure, NOCIL और Zydus Wellness शामिल हैं.
- 08:46 (IST) 17 May 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें GNFC, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.
- 08:46 (IST) 17 May 2022FII और DII डाटा
सोमवार यानी 16 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेंस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1,788.93 करोड़ रुपये निकाल लिए. हालांकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेंस्टर्स (DIIs) ने 1,428.39 करोउ़ रुपये का निवेश किया.
- 07:59 (IST) 17 May 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की बात करें तो इसमें तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल माके्रट में 115 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 114 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 2.902 फीसदी के लेवल पर है.
- 07:59 (IST) 17 May 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.31 फीसदी बढ़त दिख रही है. निक्केई 225 में 0.48 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.75 फीसदी की तेजी है. हैंगसेंग में 1.93 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.88 फीसदी और कोस्पी करीब 0.80 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी की तेजी है.
- 07:58 (IST) 17 May 2022S&P और Nasdaq लाल निशान में बंद
सोमवार को S&P और Nasdaq के लाल निशान में बंद होने के बाद स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. सोमवार को Dow Jones में 26.76 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी रही और यह 32,223.42 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.39 फीसदी बढ़त रही और यह 4,008.01 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 1.2 फीसदी कमजोर होकर 11,662.79 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस में इकेनॉमिक ग्रोथ सुस्त रहने की आशंका में निवेशकों के सेंटीमेंट खराब हुए हैं.