scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 230 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18344 पर, TITAN-M&M टॉप लूजर्स

Stock Market Update: सेंसेक्‍स में 230 अंकों की कमजोरी है और यह 61,761 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 66 अंक गिरकर 18344 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Update: सेंसेक्‍स में 230 अंकों की कमजोरी है और यह 61,761 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 66 अंक गिरकर 18344 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 230 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18344 पर, TITAN-M&M टॉप लूजर्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट रही है. सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 18350 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ऑटो और आईटी शेयरों में ज्‍यादा कमजोरी नजर आई है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 230 अंकों की कमजोरी है और यह 61,761 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 66 अंक गिरकर 18344 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, ICICIBANK, Airtel, AXISBANK, RIL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, M&M, Maruti, HDFC, DRREDDY, Infosys, HDFC Bank शामिल हैं.


  • 14:58 (IST) 17 Nov 2022
    Tata Motors को ठेका मिला

    वाहन कंपनी टाटा मोटर्स को हरियाणा रोडवेज से 1,000 बसों का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि अनुबंध के तहत वह 52-सीटों वाली पूरी तरह से निर्मित भारत चरण-छह (बीएस-6) डीजल बसों की चरणबद्ध तरीके से आपूर्ति करेगी.


  • 14:15 (IST) 17 Nov 2022
    आर सिस्टम्स में हिस्सेदारी खरीदेगी ब्लैकस्टोन

    अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन डिजिटल सेवा कंपनी आर सिस्टम्स इंटरनेशनल में 35.9 करोड़ डॉलर (2,904 करोड़ रुपये) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने यह जानकारी दी है. ब्लैकस्टोन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इस आशय के लिए सतिंदर सिंह रेखी समेत आर सिस्टम्स के अन्य प्रवर्तकों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.


  • 14:14 (IST) 17 Nov 2022
    किर्लोस्कर ब्रदर्स शेयरधारकों की बैठक

    किर्लोस्कर बंधुओं में छिड़े विवाद के बीच किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के शेयरधारकों की 8 दिसंबर 2022 को असाधारण आमसभा बुलाई है. इसमें किसी बाहरी एजेंसी से कंपनी के मामलों के फॉरेंसिक ऑडिट पर विचार करने और मंजूरी देने संबंधी बात होगी.


  • 14:13 (IST) 17 Nov 2022
    ONGC के अगले प्रमुख होंगे अरूण कुमार

    बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार सिंह देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के नए चेयरमैन हो सकते हैं. उनके नाम पर मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब इस पद पर आसीन व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी.


  • 14:12 (IST) 17 Nov 2022
    अमेजन ने छंटनी शुरू की

    व्यापक आर्थिक माहौल को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अमेजन ने अपने कार्यबल में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है. कंपनी ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में अपने क्षेत्रीय अधिकारियों को सूचित किया कि विभिन्न केंद्रों से करीब 260 लोगों को निकाला जाएगा. जिन केंद्रों से छंटनी की जाने वाली है वहां पर डेटा सांइटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा अन्य कॉरपोरेट कर्मचारी काम करते हैं.


  • 14:09 (IST) 17 Nov 2022
    सरकार ने क्रूड पर टैक्स बढ़ा

    क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर विंडफाल टैक्‍स बढ़ गया है. वहीं डीजल एक्सपोर्ट ड्यूटी में कटौती की गई है. पेट्रोल निर्यात पर जीरो ड्यूटी बरकरार है. जेट फ्यूल यानी ATF पर भी यह 5 रुपए प्रति लीटर बरकरार है. ये सभी बदलाव आज यानी 17 नवंबर से लागू है. बता दें कि सरकार समय समय पर विंडफाल टैक्‍स में अपडेट करती है.


  • 10:56 (IST) 17 Nov 2022
    Kaynes Technology IPO Share allotment

    Kaynes Technology India के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज यानी 14 नवंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं. वहीं 21 नवंबर को सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर आएंगे. 22 नवंबर को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है. यह आईपीओ 34 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है.


  • 10:05 (IST) 17 Nov 2022
    Paytm में भारी बिकवाली

    डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 10 फीसदी घटकर 541 रुपये पर आ गया है. जबकि बुधवार को यह 601 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 08:20 (IST) 17 Nov 2022
    Wipro News

    आईटी सर्विसेज कंपनी Wipro ने यूरोपीय वर्क्स काउंसिल (EWC) की स्थापना पर कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ समझौता किया है. विप्रो का EWC भारत-मुख्यालय वाली कंपनी द्वारा स्थापित किया जाने वाला पहला है.


  • 08:20 (IST) 17 Nov 2022
    Tata Power News

    टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने MSME सेक्‍टर को सोलर सॉल्‍यूशंस अपनाने में मदद करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. इस सहयोग का उद्देश्य हरित ऊर्जा तक पहुंच में सुधार करना और बिजली की लागत में बचत करना है, जिससे MSME को अधिक लाभदायक बनाया जा सके.


  • 08:20 (IST) 17 Nov 2022
    Bikaji Foods International News

    गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने एथनिक स्नैक्स कंपनी Bikaji Foods International में 324.5 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 17.45 लाख शेयर हासिल किए हैं.


  • 08:19 (IST) 17 Nov 2022
    Nykaa News

    लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड ने Nykaa फैशन ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures में 175.13 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3 करोड़ शेयर ऑफलोड किए हैं.


  • 08:18 (IST) 17 Nov 2022
    Paytm News

    ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सॉफ्टबैंक अब Paytm में 215 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की सोच रहा है. प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रहा है. जापानी निवेशक Paytm में 29 मिलियन शेयर 555 रुपये से 601.45 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की पेशकश कर रहा है, जो मौजूदा बाजार मूल्य पर 7.72 फीसदी तक की छूट है.


  • 08:06 (IST) 17 Nov 2022
    Aurobindo Pharma News

    Aurobindo Pharma को USFDA से यूनिट XI के लिए एस्‍टेबलिशमेंट इंसपेक्‍शन रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो आंध्र प्रदेश के पिडीभीमवरम में एक API नॉन-एंटीबायोटिक विनिर्माण सुविधा है. फरवरी 2019 में USFDA द्वारा यूनिट का निरीक्षण किया गया था और जून 2019 में एक वार्निंग लेटर जारी किया गया था. इस यूनिट का USFDA द्वारा 25 जुलाई - 2 अगस्त के दौरान भी निरीक्षण किया गया था और 3 ऑब्‍जर्वेशन के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया गया था.


  • 08:05 (IST) 17 Nov 2022
    Hindustan Zinc News

    Hindustan Zinc ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 15.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड के रूप में 6549.24 करोड़ रुपये को मंजूरी मिली है.


  • 08:05 (IST) 17 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.723 फीसदी पर है.


  • 08:04 (IST) 17 Nov 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.27 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 तकरीबन फ्लैट दिख रहा है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.74 फीसदी बढ1त है तो हैंगसेंग 1.03 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 0.42 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी में 0.65 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी गिरावट है.


  • 08:04 (IST) 17 Nov 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को S&P 500 इंडेक्‍स में 0.83 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,958.79 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 1.54 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,183.66 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 39.09 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,553.83 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo