scorecardresearch

Stock Market: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्‍स 491 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17312 पर, टॉप गेनर्स में SBI-RIL

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 491 अंकों की मजबूती है और यह 58,410.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 126 अंक मजबूत 17312 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 491 अंकों की मजबूती है और यह 58,410.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 126 अंक मजबूत 17312 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्‍स 491 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17312 पर, टॉप गेनर्स में SBI-RIL

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार पर आज दबाव के बाद रिकवरी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार पर आज दबाव के बाद रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्‍स में 500 अंकों के करीब तेजी रही है तो निफ्टी 17300 के पार निकल गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को बूस्‍ट दिया है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1 से 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 3.5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए हैं. ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में हैं तो फार्मा और आईटी इंडेक्‍स में भी तेजी रही.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 491 अंकों की मजबूती है और यह 58,410.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 126 अंक मजबूत 17312 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBIN, BAJAJFINSV, AXISBANK, ICICIBANK, NTPC शामिल हैं, जबकि लूजर्स में LT, HCLTECH, WIPRO, TATASTEEL शामिल हैं.हुंच गई है.

Advertisment

  • 15:24 (IST) 17 Oct 2022
    नोकिया, रिलायंस जियो करार

    फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने सोमवार को कहा कि उसे भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो से 5जी नेटवर्क बनाने के लिए एक ठेका मिला है. कंपनी ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच हुए करार के तहत दुनिया के सबसे बड़े 5जी नेटवर्क में से एक को तैयार किया जाएगा. अनुबंध के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें बेस स्टेशन, उच्च क्षमता वाले 5जी मैसिव एमआईएमओ (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना, और रिमोट रेडियो हेड्स (आरआरएच) शामिल हैं.


  • 12:07 (IST) 17 Oct 2022
    बाजार में रिकवरी

    घरेलू शेयर बाजार पर आज दबाव के बाद रिकवरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हो गए हुए हैं. सेंसेक्‍स में 200 अंकों के करीब तेजी है तो निफ्टी 17200 के पार निकल गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को बूस्‍ट दिया है.


  • 11:27 (IST) 17 Oct 2022
    HDFC Bank पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank में निवेश की सलाह दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍योरिटीज ने HDFC Bank में निवेश की सलाह दी है और 1874 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1439 रुपये के लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.


  • 11:27 (IST) 17 Oct 2022
    HDFC Bank में तेजी

    निजी क्षेत्र के सबसे बड़ बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 1455 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके पहले शनिवार को बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. बाजार और एक्‍सपर्ट को बैंक के नतीजे पसंद आए हैं.


  • 10:40 (IST) 17 Oct 2022
    Electronics Mart India Listing

    इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मार्ट इंडिया के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 59 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 89.40 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 52 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है.


  • 09:33 (IST) 17 Oct 2022
    आज ACC, PVR के नतीजे

    आज यानी 17 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनमें ACC, PVR के अलावा Can Fin Homes, Craftsman Automation, Heidelbergcement India, Tata Coffee, Tata Metaliks, RPG Life Sciences, Spandana Sphoorty Financial, Indowind Energy, Bank of Maharashtra, Star Housing Finance और Thangamayil Jewellery शामिल हैं.


  • 09:33 (IST) 17 Oct 2022
    Birla Corporation News

    बिड़ला कॉर्प मध्य प्रदेश में मरकी बरका कोयला खदानों के लिए सफल बोलीदाता बना है. भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में मरकी बरका कोयला खदानों के लिए कंपनी को सफल बोलीदाता घोषित किया गया है.


  • 09:32 (IST) 17 Oct 2022
    Adani Ports and Special Economic Zone

    अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स को साइलो कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए एफसीआई से कांट्रैक्‍ट मिला है. अडानी लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स को भारतीय खाद्य निगम (FCI) से देश भर में विभिन्न स्थानों पर साइलो कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है.


  • 09:32 (IST) 17 Oct 2022
    Shree Cement News

    सीमेंट कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 67.2 फीसदी घटकर 189.6 करोड़ रुपये रहा है. ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 17.9 फीसदी बढ़कर 3,780.9 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 41.7 फीसदी गिरकर 523.3 करोड़ रुपये रहा. जबकि मार्जिन 1,420 बीपीएस घटकर 13.8 फीसदी हो गया.


  • 09:32 (IST) 17 Oct 2022
    Bajaj Auto News

    सितंबर FY23 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 15.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 1,719.4 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्‍यू 16.4 फीसदी बढ़कर 10,202.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 25 फीसदी उछलकर 1749.6 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 120 बीपीएस बढ़कर Q2FY23 में 17.2 फीसदी रहा.


  • 09:31 (IST) 17 Oct 2022
    L&T Infotech News

    सितंबर तिमाही में L&T Infotech का मुनाफा तिमाही आधार पर 7.2 फीसदी बढ़कर 679.8 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्‍यू 6.9 फीसदी बढ़कर 4,836.7 करोड़ रुपये और EBIT 7.8 फीसदी बढ़कर 780.9 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 3.6 फीसदी बढ़कर $601 मिलियन हो गया.


  • 09:31 (IST) 17 Oct 2022
    Adani Enterprises News

    कंपनी एक अनडिसक्‍लोज्‍ड अमाउंट के लिए कोलकाता स्थित एडवांस एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग कंपनी SIBIA एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग सर्विसेज का अधिग्रहण करेगी.


  • 09:31 (IST) 17 Oct 2022
    Avenue Supermarts News

    डी-मार्ट रिटेल चेन ऑपरेटर Avenue Supermarts का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 64.1 फीसदी बढ़कर 685.8 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्‍यू में 36.6 फीसदी ग्रोथ रही और यह 10,638.3 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 33.4 फीसदी बढ़कर 892 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन मार्जिन 20 बीपीएस गिरकर 8.4 फीसदी हो गया.


  • 09:31 (IST) 17 Oct 2022
    HDFC Bank News

    HDFC Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 10,606 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 18.9 फीसदी बढ़कर 21,021.2 करोड़ रुपये हो गई. एसेट क्‍वालिटी में सुधार हुआ है. ग्रॉस एनपीए 1.23 फीादी और नेट एनपीए 0.33 फीसदी रह गया है.


  • 09:18 (IST) 17 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    कच्‍चे तेल में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4 फीसदी पर पहुंच गई है.


  • 09:18 (IST) 17 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में गिरावट

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.70 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.43 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.27 फीसदी और हैंगसेंग में 1.52 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 2.30 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी फ्लैट दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी गिरावट है.


  • 09:18 (IST) 17 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. महंगाई और संभावित मंदी को लेकर चिंता बरकरार है. शुक्रवार को Dow Jones में 403.89 अंकों की गिरावट रही और यह 29,634.83 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 2.37 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,583.07 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 3.08 फीसदी गिरावट रही और यह 10,321.39 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo