scorecardresearch

Stock Market: बैंक और मेटल शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद, KOTAKBANK टॉप गेनर

Stock Market News: सेंसेक्स9 में 38 अंकों की तेजी रही है और यह 60,298 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 12 अंक बढ़कर 17957 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स9 में 38 अंकों की तेजी रही है और यह 60,298 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 12 अंक बढ़कर 17957 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बैंक और मेटल शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद, KOTAKBANK टॉप गेनर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव नजर आया है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव नजर आया है. हालांकि कारोबार कं अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए हैं. दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में खुले थे और इंट्राडे में उनमें और कमजोरी आई. बाद में बेंक और मेटल शेयरों ने बाजार को संभाल लिया. आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई है. हालांकि बेंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्‍टी शेयरों में तेजी देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्‍स में 38 अंकों की तेजी रही है और यह 60,298 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 12 अंक बढ़कर 17957 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्‍शन रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में तो 15 लाल निशान में हैं. KOTAKBANK, LT, BHARTIARTL, ULTRACEMCO, INDUSINDBK, POWERGRID आज के टॉप गेनर्स रहे.

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला. फेड के मिनट्स से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यूएस फेड आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 94 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्डं 2.875 फीसदी पर है.


Advertisment
  • 11:44 (IST) 18 Aug 2022
    HAL News

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कुआलालंपुर (मलेशिया) में एक कार्यालय स्थापित करने के लिए समझौता किया है. बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मलेशिया में कार्यालय खोलने से एचएएल को फाइटर लीड-इन ट्रेनर (एFLIT) एलसीए और सु-30 एमकेएम जैसी रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) की अन्य आवश्यकताओं के लिए नए व्यावसायिक अवसरों का दोहन करने में मदद मिलेगी.


  • 11:43 (IST) 18 Aug 2022
    Airtel को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिला

    दूरसंचार विभाग को अग्रिम भुगतान करने के कुछ घंटों के भीतर ही एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र मिल गया. भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब दूरसंचार विभाग ने अग्रिम भुगतान करने के दिन ही स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र सौंपा. मित्तल ने एक बयान में कहा कि एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया.


  • 11:42 (IST) 18 Aug 2022
    रुपया टूटकर 79.68 पर

    विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया गुरूवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 79.68 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.60 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.68 के भाव पर आ गया. रुपया बुधवार को 29 पैसे की तेजी के साथ डॉलर के मुकाबले 79.45 पर बंद हुआ था.


  • 09:19 (IST) 18 Aug 2022
    ONGC News

    आज ONGC का शेयर फोकस में रह सकता है क्योंकि उसने भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर डीपवाटर एक्‍सप्‍लोरेशन के लिए वैश्विक पेट्रोलियम दिग्गज एक्सॉनमोबिल के साथ समझौता किया है. इसके लिए कंपनी HoA पर हस्ताक्षर किए हैं. सहयोग क्षेत्र पूर्वी अपतट में कृष्णा गोदावरी और कावेरी बेसिन और पश्चिमी अपतट में कच्छ-मुंबई क्षेत्र पर केंद्रित हैं.


  • 09:17 (IST) 18 Aug 2022
    Natco Pharma News

    Natco Pharma ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसे 1mg/vial के इंजेक्शन ट्रैबेक्टेडिन के लिए अपने न्‍यू ड्रग एप्लिकेशन (ANDA) के लिए अस्थायी मंजूरी मिली है. ट्रैबेक्टेडिन योंडेलिस के लिए एक सामान्य दवा है. इंडस्‍ट्री बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, योंडेलिस ने अमेरिकी बाजार में जून 2022 को समाप्त होने वाले 12 महीनों के लिए 49.7 मिलियन डॉलर की सालाना बिक्री की.


  • 09:17 (IST) 18 Aug 2022
    Infibeam Avenues News

    Infibeam Avenues द्वारा बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि 25 अगस्त को निदेशक मंडल फंड रेजिंग पर विचार करेगा, उसके बाद इंफीबीम के शेयर फोकस में रहे सकते हैं.


  • 09:16 (IST) 18 Aug 2022
    Craftsman Automation News

    Craftsman Automation ने पुणे, महाराष्ट्र में अपने नए प्‍लांट का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है.


  • 09:16 (IST) 18 Aug 2022
    GAIL (India) News

    GAIL (India) को एक्‍सटरनल कमर्शियल बॉरोइंग के माध्यम से 3.125 बिलियन डॉलर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त फंड रेजिंग के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है.


  • 09:16 (IST) 18 Aug 2022
    Bank of Baroda News

    Bank of Baroda ने कहा है कि उसने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के फाइनेंसिंग के लिए बॉन्‍ड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 7 साल के टेन्‍योर के साथ बॉन्‍ड 7.39 फीसदी की कूपन दर की पेशकश करेंगे.


  • 09:15 (IST) 18 Aug 2022
    Jammu & Kashmir Bank

    PSU बैंक का इस वित्त वर्ष में डेट और इक्विटी के मिश्रण के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्‍लान है. बेंक का मानना है कि इकोनॉमिक एक्टिविटी में तेजी के चलते लोन की डिमांड बढ़ रही है. जनवरी-जुलाई के दौरान जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में आने वाले 1 करोड़ से अधिक पर्यटकों के साथ इस क्षेत्र में मजबूत ग्रोथ देखी जा रही है.


  • 09:15 (IST) 18 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 94 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्डं 2.875 फीसदी पर है.


  • 09:14 (IST) 18 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.16 फीसदी कमजोरी है तो निक्केंई 225 में 0.82 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.37 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 0.75 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 0.71 फीसदी तो कोस्पीं 0.37 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.49 फीसदी कमजोर हुए हैं.


  • 09:14 (IST) 18 Aug 2022
    अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रिएक्शन

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला. Dow Jones में 171.69 अंकों की तेजी रही और यह 33,980.32 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्सी में 0.72 फीसदी गिरावट रही और यह 4,274.04 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq में 1.25 फीसदी गिरावट रही और यह 12,938.12 के लेवल पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices