/financial-express-hindi/media/post_banners/G38K5qWPDN01MUFUJUqs.jpg)
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है तो निफ्टी 16250 के पार बंद हुआ है. आज कारोबार में चौतरफा खरीदारी नजर आई है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 1.5 फीसदी के करीब बए़त देखने को मिली है. आटो इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ. रियल्टी और मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 760 अंकों की तेजी रही है और यह 54521 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 229 अंक बड़कर 16279 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, INFY, TECHM, AXISBANK, KOTAKBANK, ICICIBANK और WIPRO शामिल हैं.
- 12:30 (IST) 18 Jul 2022Federal Bank पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस Yes Securities ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 142 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 99 रुपये के लिहाज से इसमें 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 130 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 99 रुपये के लिहाज से इसमें 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
- 12:26 (IST) 18 Jul 2022Federal Bank में तेजी
बैंकिंग स्टॉक Federal Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है और भाव 100 रुपये के पार निकल गया है. शेयर आज 99 रुपये से बढ़कर 101 रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने बीते हफ्ते बेहतर तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद से आज इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी बैंक शेयर पर भरोसा जताया है.
- 10:36 (IST) 18 Jul 2022HDFC Bank के शेयरों में दबाव
HDFC Bank के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. बैंक का शेयर आज कारोबार में करीब 1 फीसदी टूटकर 1346 रुपये पर आ गया है, जबकि शुक्रवार को यह 1362 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा और रेवेन्यू दमदार रहा है, वहीं एसेट क्वालिटी भी पहले से बेहतर हुई है.
- 10:35 (IST) 18 Jul 2022HDFC Bank के शेयरों में दबाव
HDFC Bank के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. बैंक का शेयर आज कारोबार में करीब 1 फीसदी टूटकर 1346 रुपये पर आ गया है, जबकि शुक्रवार को यह 1362 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा और रेवेन्यू दमदार रहा है, वहीं एसेट क्वालिटी भी पहले से बेहतर हुई है.
- 08:56 (IST) 18 Jul 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज Nelco समेत कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Bank of Maharashtra, HeidelbergCement India, Bhansali Engineering Polymers, Alok Industries, Ganesh Housing Corporation, Onward Technologies, Sudal Industries, Tanfac Industries शामिल हैं.
- 08:55 (IST) 18 Jul 2022HDFC Bank Q1FY23 Results
HDFC Bank का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 9196 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजंस में कमी आई है. नेट इंटरेसट इनकम में 14 फीसदी ग्रोथ रही और यह 19481.4 करोड़ रुपये रहा है. जबकि लोन ग्रोथ 22.5 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 19.2 फीसदी रही.
- 08:55 (IST) 18 Jul 2022Bharat Electronics Results
Bharat Electronics का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 1401 फीसदी बढ़कर 366.33 करोड़ रुपये रहा. Q1 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 90.5 फीसदी बढ़कर 3,140.6 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:54 (IST) 18 Jul 2022Federal Bank Results
Federal Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 63.5 फीसदी बढ़कर 601 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 367 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
- 08:54 (IST) 18 Jul 2022FII और DII डाटा
15 जुलाई यानी बीते शुक्रवार को विदेशी निवेशकों (FIIS) ने बाजार से 1649.36 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1059.46 करोड़ रुपसे की इक्विटी खरीदी.
- 08:54 (IST) 18 Jul 2022L&T Technology Services Q1FY23 Results
L&T Technology Services का मुनाफा जून तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 274 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 1874 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 239.5 मिलियन डॉलर हो गया. सीसी के टर्म में रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा.
- 08:53 (IST) 18 Jul 2022Vodafone Idea News
Vodafone Idea के शेयरधारकों ने इसकी प्रमोटर इकाई, वोडाफोन ग्रुप को 436.21 करोड़ रुपये के इक्विटी आवंटन को मंजूरी दी है. VIL के 99.94 फीसदी शेयरधारकों ने वोडाफोन ग्रुप की फर्म यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज को इक्विटी के आवंटन को मंजूरी दी.
- 08:53 (IST) 18 Jul 2022FII और DII डाटा
15 जुलाई यानी बीते शुक्रवार को विदेशी निवेशकों (FIIS) ने बाजार से 1649.36 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1059.46 करोड़ रुपसे की इक्विटी खरीदी.
- 08:42 (IST) 18 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरती देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 101 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.919 फीसदी पर है.
- 08:42 (IST) 18 Jul 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.07 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.54 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में 0.74 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी मजबूती है तो कोस्पी भी 1.47 फीसदी चढ़ा है. शंघाई कंपोजिट में करीब 0.48 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- 08:42 (IST) 18 Jul 2022स्टॉक फ्यूचर्स मजबूत
बिजी अर्निंग वीक के पहले स्टॉक फ्यूचर्स भी मजबूत नजर आ रहे हैं. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. Dow Jones में 658 अंकों या 2.15 फीसदी की तेजी रही और यह 31,288.26 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.92 फीसदी तेजी रही और यह 3,863.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.79 फीसदी तेजी रही और यह 11,452.42 के लेवल पर बंद हुआ.