/financial-express-hindi/media/post_banners/qDvagtNkj4HBQhAxra8f.jpg)
आज यानी 18 मई को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)
Stock Market Updates Today: आज यानी 18 मई को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर खुले, लेकिन दोपहर तक पूरी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 110 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 16240 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट रही. वहीं एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में मिल जुला रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में POWERGRID, BAJAJFINSV, BHARTIARTL, TECHM, SBIN और LT शामिल हैं. जबकि HINDUNILVR, ITC, SUNPHARMA और AXISBANK टॉप गेनर्स में रहे हैं.
आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. यूएस फेड ने कहा है कि अगर महंगाई कंट्रोल में नहीं आती है तो ब्याज दरों में इजाफा होगा. एूस में रिटेल सेल्स नंबर अनुमान के मुताबिक रहे हैं. ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.975 फीसदी के लेवल पर है.
- 15:05 (IST) 18 May 2022IOC पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IOCL के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 164 रुपये रखा है. शेयर कल 124 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी IOCL के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 140 रुपये का दिया है.
- 15:04 (IST) 18 May 2022IOC में आज गिरावट
सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली है. आज शेयर करीब 5 फीसदी कमजोर होकर 118 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि मंगलवार को यह 124 रुपये पर बंद हुआ था. असल में IOC का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 की अंतिम यानी मार्च तिमाही में 31 फीसदी घट गया है. हालांकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में क्रूड की कीमतों में तेजी के चलते रिकॉर्ड कमाई की है. इस दौरान 2,06,461 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ.
- 12:27 (IST) 18 May 2022Adani Wilmar Stock Price
ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह शेयर आज 637 रुपये पर पहुंच गया जो 17 मई को 606 रुपये पर था. हालांकि यह रिकॉर्ड हाई 878 रुपये से अभी भी 28 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 28 अप्रैल के बाद से शेयर में भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है. इसमें कभी लोअर सर्किट तो कभी अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. कंपनी के मार्केट कैप में भी तेजी से गिरावट आई है.
- 11:36 (IST) 18 May 2022LIC का शेयर इश्यू प्राइस से 68 रु नीचे
LIC की शेयर बाजार में एंट्री निराश करने वाली रही है. 17 मई को LIC का शेयर बीएसई पर करीब 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था. लिस्टिंग डे पर शेयर कारोबार के अंत में 875 रुपये पर बंद हुआ. आज अपनी ट्रेडिंग के दूसरे दिन शेयर में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है और यह 6 रुपये बढ़कर 881 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
- 10:42 (IST) 18 May 2022Airtel पर ब्रोकरेज हाउस
Bharti Airtel के शेयरों में आज मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. शेयर बढ़त के साथ खुला लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें हल्की कमजोरी आ गई है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 880 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 855 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी इसे पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है.
- 09:43 (IST) 18 May 2022Ethos IPO Open Today
घड़ियों के लग्जरी ब्रॉन्ड Ethos का IPO आज यानी 18 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. यह निवेश के लिए 18 मई से 20 मई तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 836-878 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं कंपनी ने इसके जरिए 472 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए की जाएगी.
- 09:42 (IST) 18 May 2022IOC Q4FY22
IOC का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 26.37 फीसदी घटकर 6645.72 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 26.13 फीसदी बढ़कर 1,65,734.27 करोउ़ रुपये हो गया है. कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेश्यो में बोनस इश्यू देने का फैसला किया है.
- 09:42 (IST) 18 May 2022Bharti Airtel Q4FY22
Bharti Airtel का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 3 गुना बढ़ गया है. कंपनी को मार्च तिमाही में 2008 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 759 करोड़ रुपये रहा था. टैरिफ हाइक के चलते ARPU भी बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गया है. ARPU 178 रुसये हो गया है जो दिसंबर तिमाही में 163 रुपये था.
- 09:41 (IST) 18 May 2022HDFC Bank
मेरिल लिंच इंडिया इक्विटीज फंड मॉरीशस ने HDFC Bank के 3.86 लाख शेयरों को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए लगभग 51 करोड़ रुपये में बेच दिया है. बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक, मेरिल लिंच ने 1,306.15 रुपये की औसत कीमत पर 3,86,658 शेयर बेचे.
- 09:41 (IST) 18 May 2022BPCL
BPCL में सरकार अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों से ऐसी खबर मिल रही है कि सरकार BPCL में 20-25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोलियां आमंत्रित करने पर विचार कर रही है.
- 08:44 (IST) 18 May 2022ITC, Lupin समेत इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 18 मई को ITC और Lupin जैसी दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनके अलावा Aditya Birla Fashion and Retail, Arvind, Barbeque Nation, GIC Housing Finance, GMR Power, GTL, Indraprastha Gas, InterGlobe Aviation, Indian Overseas Bank, JK Lakshmi Cement, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, Pidilite Industries, Route Mobile, Shyam Metalics और Westlife Developments के भी आज तिमाही नतीजे आएंगे.
- 08:44 (IST) 18 May 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें GNFC, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.
- 08:42 (IST) 18 May 2022FII और DII डाटा
17 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2,192.44 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 2,294.42 करोड़ रुपये निवेश किया.
- 08:00 (IST) 18 May 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी की कमजोरी है. निक्केई 225 में 0.59 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.52 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 0.77 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.74 फीसदी और कोस्पी में 0.09 फीसदी बढ़त दिख रही है तो शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 08:00 (IST) 18 May 2022Brent Crude Price
ब्रेंट क्रूड में हल्की बढ़त नजर आई है. यह 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 113 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.975 फीसदी के लेवल पर है. यूएस में इकोनॉमिक फ्रंट पर रिटेल सेल्स नंबर अनुमान के मुताबिक रहे हैं. रिटेल पर कंज्यूमर स्पेंडिंग 0.9 फीसदी बढ़ा है.
- 07:59 (IST) 18 May 2022अमेरिकी बाजार मजबूत
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 431 अंकों या 1.34% की तेजी रही और यह 32,654.59 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.02% तेजी रही और यह 4,088.85 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.76% बढ़त रही और यह 11,984.52 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में निचले सतरों से खरीदारी देखने को मिली है. दूसरी ओर यूएस फेड ने साफ संकेत दिए हैं कि अगर महंगाई कंट्रोल में नहीं आती है तो ब्याज दरों में इजाफा होगा.