/financial-express-hindi/media/post_banners/WDOHGnsQQqINmDgLUCG7.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18300 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट है. कारोबार में ऑटो शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि फार्मा इंडेक्स आधा फीसदी कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, मेटल इंडेक्स में भी गिरावट रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 87 अंकों की कमजोरी है और यह 61,663 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक टूटकर 18308 के लेवल पर बं हुआ है. हैवीवेट शेयरों में कमजोरी रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, HUL, SBI, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, NTPC, BAJFINANCE, MARUTI, INDUSINDBK, Airtel, ITC शामिल हैं.
- 15:29 (IST) 18 Nov 2022Archean Chemical Industries Listing
स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) की बाजार में 21 नवंबर यानी सोमवार को लिस्टिंग होने जा रही है. लिस्टिंग के पहले ही ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज बना हुआ है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इस आईपीओ को निवेशकों का भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
- 12:49 (IST) 18 Nov 2022Nykaa के शेयरों में तेजी
Nykaa के शेयरों में आज 4.5 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है और यह 196 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 186 रुपये पर बंद हुआ था. कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने Nykaa ब्रॉन्ड ऑपरेटर में 175.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 1.7 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जिसकी कीमत 299 करोड़ रुपये है.
- 12:46 (IST) 18 Nov 2022Paytm के शेयरों में तेजी
Paytm के शेयरों में आज 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है और यह 553 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 540 रुपये पर बंद हुआ था. BOFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने Paytm ऑपरेटर One 97 Communications में 50.26 लाख शेयर खरीदे हैं. मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी के 60.03 लाख शेयर खरीदे हैं, तो सोसाइटी जेनरल – ओडीआई ने 555 रुपये की औसत कीमत पर 70.85 लाख शेयर खरीदे हैं.
- 08:44 (IST) 18 Nov 2022Petrol and Diesel Price Today
आज के कारोबार में क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कच्चा तेल 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 18 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये का बिक रहा है.
- 08:28 (IST) 18 Nov 2022Mahindra Lifespace Developers News
Mahindra Lifespace Developers ने पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में अपनी आवासीय परियोजना - महिंद्रा सिटाडेल फेज 1 लॉन्च की है.
- 08:28 (IST) 18 Nov 2022CSB Bank News
भामा कृष्णमूर्ति को 17 नवंबर से अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए CSB Bank को भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है. वह 28 सितंबर, 2024 तक इस क्षमता में काम करेंगी.
- 08:27 (IST) 18 Nov 2022UltraTech Cement News
अल्ट्राटेक सीमेंट ने राजस्थान के तीसरे बिरला व्हाइट वॉल केयर पुट्टी संयंत्र में परिचालन शुरू किया है. कंपनी ने राजस्थान में अपने तीसरे बिरला व्हाइट वॉल केयर पुट्टी संयंत्र में 4 एलएमटी प्रति वर्ष की क्षमता के साथ कुल 187 करोड़ रुपये की लागत से परिचालन शुरू किया है. अब इसकी वॉल केयर पुट्टी की क्षमता 13 एलएमटी सालाना है.
- 08:27 (IST) 18 Nov 2022Bharat Electronics News
नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने एक डिफेंस पीएसयू (AVNL/AVANI) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. वे संयुक्त रूप से लड़ाकू वाहनों, मुख्य युद्धक टैंकों (MBTs), पैदल सेना से लड़ने वाले वाहनों (IFVs), बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों (AFVs) और संबंधित प्रणालियों के क्षेत्र में घरेलू और निर्यात अवसरों को एड्रेस करेंगे.
- 08:27 (IST) 18 Nov 2022Bajaj Auto News
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से बजाज ऑटो में 2 फीसदी हिस्सेदारी या 56.68 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ, कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 7.2% से घटकर 5.2% हो गई है.
- 08:27 (IST) 18 Nov 2022Nykaa News
कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने Nykaa ब्रॉन्ड ऑपरेटर में 175.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 1.7 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जिसकी कीमत 299 करोड़ रुपये है. हालांकि, निवेशक माला गोपाल गांवकर ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 1,009 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया.
- 08:26 (IST) 18 Nov 2022Paytm News
BOFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने Paytm ऑपरेटर One 97 Communications में 50.26 लाख शेयर खरीदे हैं. मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी के 60.03 लाख शेयर खरीदे हैं, तो सोसाइटी जेनरल - ओडीआई ने 555 रुपये की औसत कीमत पर 70.85 लाख शेयर खरीदे हैं. इन्होंने खुले बाजार में लेन-देन के जरिए कुल 1,005 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) ने पेटीएम में 555.67 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 2.93 करोड़ शेयर बेचे, जिनकी कीमत 1,630.89 करोड़ रुपये है. सितंबर 2022 तक एसवीएफ के पास Paytm में 11.32 करोड़ शेयर या 17.45% हिस्सेदारी थी.
- 08:26 (IST) 18 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में गिरकर 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी कमजोर होकर 82 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.773 फीसदी पर है.
- 08:26 (IST) 18 Nov 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.25 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.17 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग्र में 1.60 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीएदी कमजोरी है, जबकि कोस्पी 0.60 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट फ्लैट नजर आ रहा है.
- 08:25 (IST) 18 Nov 2022अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. Dow Jones में 7.51 अंकों की गिरावट रही और यह 33,546.32 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स में 314 अंकों तक की गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स में 0.31 फीसदी गिरावट रही और यह 3,946.56 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.35 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,144.96 के लेवल पर बंद हुआ.