scorecardresearch

Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 652 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17758 पर, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्स में 652 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59646 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 198 अंक टूटकर 17758 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 652 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59646 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 198 अंक टूटकर 17758 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 652 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17758 पर, ये हैं टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में भारी गिरावट रही है. निफ्टी 17800 के नीचे आ गया है. जबकि सेंसेक्‍स में 650 अंकों की गिरावट रही है. आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर पर दबाव दिख रहा है. बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली रही है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. आईटी शेयरों में कुछ खरीदारी रही है. FMCG, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स में मिला जुला करोबार रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 652 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59646 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 198 अंक टूटकर 17758 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, SBIN, TATASTEEL, NTPC, HINDUNILVR, M&M, RIL, HDFC, Titan, HDFC Bank  शामिल हैं.


  • 12:17 (IST) 19 Aug 2022
    बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली

    बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. आईटी शेयरों में कुछ खरीदारी देखी जा रही है. एफएमसीजी, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा तो मेटल इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी तेजी है.


  • 12:16 (IST) 19 Aug 2022
    इरकॉन इंटरनेशनल का प्‍लान

    निर्माण क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक योगेश कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी का विदेशों में कारोबार प्रभावित हुआ है और अपने अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए वह और परियोजनाएं हासिल करने के प्रयास कर रही है.


  • 12:14 (IST) 19 Aug 2022
    रुपया 12 पैसे गिरकर 79.76 प्रति डॉलर पर

    विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 79.76 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.75 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.76 के भाव पर आ गया. रुपया गुरूवार को 19 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 79.64 पर बंद हुआ था.


  • 09:46 (IST) 19 Aug 2022
    Windfall Tax on Petrol, Disel, Crude, ATF

    केंद्र सरकार ने विंडफाल गेन टैक्स का रिव्‍यू किया है. डीजल के निर्यात पर टैक्स 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. वहीं ATF के निर्यात पर फिर से 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लगाया गया है. पेट्रोल के निर्यात पर जीरो टैक्स की व्यवस्था जारी रहेगी. सरकार ने क्रूड पर लगने वाले सेस को खत्‍म कर दिया है.


  • 09:44 (IST) 19 Aug 2022
    Wipro News

    Wipro को एचएम ट्रेजरी (एचएमटी) को सर्विस इंटीग्रेटेड और मैनेजमेंट (SIAM) सेवाएं देने के लिए एक मल्‍टी ईयर कांट्रैक्‍ट प्राप्त हुआ है. विप्रो और एचएमटी, रणनीति, डिजाइन और कार्यान्वयन से लेकर एचएमटी के वेंडरों के बीच सेवा एकीकरण के दिन-प्रतिदिन के समन्वय जैसी व्यापार-सामान्य सेवाओं को चलाने के लिए एंड-टू-एंड सियाम सेवाओं को सक्षम करने के लिए सहयोग करेंगे.


  • 09:44 (IST) 19 Aug 2022
    JSW Steel, JSW Ispat

    फेयर ट्रेड रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Creixent स्पेशल स्टील्स और JSW इस्‍पात को JSW स्टील में मर्ज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मई में JSW स्‍टील ने मर्जर डील की घोषणा की थी.


  • 09:44 (IST) 19 Aug 2022
    RIL, ONGC

    सरकार ने डीजल के निर्यात पर विंडफाल प्रॉफिट टैक्‍स को बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. वहीं जेट ईंधन के निर्यात पर टैक्‍स वापस लाया गया है. लेकिन नरम दरों के अनुरूप घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर Cess को घटा दिया गया है.


  • 09:43 (IST) 19 Aug 2022
    Max Healthcare Institute

    एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 16 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से Max Healthcare Institute में 0.4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.18 फीसदी हो गई, जो पहले 4.78 फीसदी थी.


  • 09:43 (IST) 19 Aug 2022
    Greenpanel Industries

    रेटिंग एजेंसी ICRA ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग्स को A+ (स्टेबल) और शॉर्ट टर्म रेटिंग्स को A और A1 से अपग्रेड करके A1+ कर दिया है.


  • 09:43 (IST) 19 Aug 2022
    Tata Power

    टाटा समूह की यूटिलिटी यूनिट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने कहा कि उसने ब्लैकरॉक समर्थित ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जीज बिडको को 8.36 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


  • 09:42 (IST) 19 Aug 2022
    Metropolis Healthcare

    विजेंदर सिंह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने उन्हें 17 अगस्त के कारोबारी घंटे के समापन से सीईओ के पद से मुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है.


  • 09:40 (IST) 19 Aug 2022
    Brent Crude Prices Today

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की तेजी आई है; इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 2.893

    फीसदी पर है.


  • 09:39 (IST) 19 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड

    एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.21 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.09 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.62 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.26 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी बढ़त है. कोस्‍पी में 0.21 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी गिरावट है.


  • 09:38 (IST) 19 Aug 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. गुरूवार को S&P 500 इंडेक्‍स में 0.23 फीसदी तेजी रही और 4,283.74 के वल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.21 फीसदी तेजी रही और 12,965.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 19 अंकों 0.06 फीसदी तेजी रही और यह 33,999.04 के लेवल पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices