scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 468 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 18400 के पार, टॉप गेनर्स में M&M-Airtel

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 468 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 18400 के पार, टॉप गेनर्स में M&M-Airtel

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी आई है.

Stock Market Update: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी आई है. बाजार की शुरूआत आज सतर्क मोड में हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में आ गए. सेंसेक्‍स में आज 450 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18400 के पार बंद हुआ है. आज ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में तेजी से बाजार को बूस्‍ट मिला है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. हालांकि आईटी इंडेक्‍स (IT Stocks) में आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी रही है. मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 6 में गिरावट रही है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, HUL, ITC, Titan, HDFC शामिल रहे हैं. वहीं टॉप लूजर्स में Infosys, TCS, Tata Motors, INDUSINDBK, Sun Pharma, Wipro शामिल हैं. निफ्टी 50 में 42 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.


  • 13:53 (IST) 19 Dec 2022
    डुकाटी की मोटरसाइकिल होंगी महंगी

    सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी के मोटरसाइकिल के सभी मॉडल की कीमतें भारत में 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी कितनी होगी.


  • 13:52 (IST) 19 Dec 2022
    ग्लेनमार्क फार्मा को USFDA की मंजूरी

    ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि उसे हाई ब्‍लड प्रेशर के इलाज और एनजाइना को नियंत्रित करने वाले अपने जेनेरिक निकार्डीपाइन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से अंतिम मंजूरी मिल गई है.


  • 12:25 (IST) 19 Dec 2022
    फाइनेंशियल शेयरों में तेजी


  • 12:23 (IST) 19 Dec 2022
    ऑटो शेयरों में तेजी


  • 12:21 (IST) 19 Dec 2022
    आईटी शेयरों में गिरावट

    IT Sector Alert: इंडियन आईटी सेक्‍टर में गिरावट जारी है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स आधा फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. Wipro, Tech Mahindra,Infosys, HCL Tech, TCS समेत इंडेक्‍स के सभी शेयर लाल निशान में हैं. आज आईटी सेक्‍टर में बिगड़े सेंटीमेंट की वजह आईटी कंपनी Accenture के मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री है.


  • 10:46 (IST) 19 Dec 2022
    KFin Tech IPO Open Today

    आज यानी 19 दिसंबर को भी प्राइमरी मार्केट में हलचल है. आज देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ खुल गया है. इसे 21 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. IPO का साइज 1500 करोड़ का है. वहीं कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्‍यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.


  • 10:04 (IST) 19 Dec 2022
    Mastek News

    मास्टेक ने VolteoEdge में स्‍ट्रैटेजिक इन्‍वेस्‍टमेंट किया है. VolteoEdge एक SaaS कंपनी है जिसके पास एक एंटरप्राइज-रेडी एज इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जो सुरक्षित IoT वर्कफ्लोज को सक्षम बनाता है और व्यावसायिक वर्कफ्लोज को स्मार्ट बनाता है.


  • 10:04 (IST) 19 Dec 2022
    PNB Housing Finance News

    अफोर्डेबल हाउसिंग सेग्‍मेंट में अपने कस्‍टमर बेस को मजबूत करने के लिए होम फाइनेंसिंग प्लेयर PNB Housing Finance ने टियर II और टियर III शहरों सहित विभिन्न स्थानों में 'रोशनी' शाखाएं खोली हैं. अपनी किफायती होम लोन योजना 'रोशनी' के माध्यम से, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने हाउसिंग फॉर ऑल मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी जताया है.


  • 10:03 (IST) 19 Dec 2022
    Dilip Buildcon News

    दिलीप बिल्डकॉन को तेलंगाना में 1,647 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का ऑर्डर मिला है. कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से तेलंगाना में एक नई HAM परियोजना 'एनएच-563 के करीमनगर वारंगल खंड की 4-लेनिंग' के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर 1,647 करोड़ रुपये का है.


  • 10:03 (IST) 19 Dec 2022
    Tech Mahindra News

    आईटी प्रमुख Tech Mahindra अपनी नीदरलैंड स्थित सहायक डायनाकॉमर्स होल्डिंग्स बीवी में अपनी पूरी हिस्सेदारी अपनी सहायक कंपनी कॉमविवा नीदरलैंड्स को लगभग 58 करोड़ रुपये में बेचेगी. सौदे के लिए समझौते पर जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है और लेनदेन लगभग उसी समय पूरा होने की उम्मीद है.


  • 10:03 (IST) 19 Dec 2022
    Sun Pharmaceutical

    सन फार्मा को हलोल संयंत्र के लिए USFDA से वार्निंग लेटर मिला है. वार्निंग लेटर में वर्तमान अच्छे निर्माण अभ्यास (cGMP) नियमों के उल्लंघन का उल्लेख है. USFDA द्वारा हलोल सुविधा को आयात अलर्ट के तहत रखा गया था.


  • 10:02 (IST) 19 Dec 2022
    NDTV में स्‍टेक सेल

    LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने NDTV में हिस्सेदारी 2.3 फीसदी घटाई है. LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से NDTVमें 2.32 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ ही कंपनी में फंड की हिस्सेदारी पहले के 9.75 फीसदी से घटकर 7.42 फीसदी हो गई है.


  • 10:02 (IST) 19 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 19 दिसंबर को 9 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें Balrampur Chini Mills नया शेयर जुड़ा है. जबकि IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, BHEL, Delta Corp और GNFC रिटेन हुए हैं.


  • 10:02 (IST) 19 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    16 दिसंबर यानी बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 16 दिसंबर को FIIs ने 1975.44 करोड़ बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1540.42 करोड़ की खरीदारी की.


  • 10:01 (IST) 19 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड में नरमी

    ब्रेंट क्रूड में ऊपरी स्‍तरों से कुछ नरमी आई है. क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 75 डॉलर प्रति बैरल पर है. पिछले हफ्ते क्रूड 83 डॉलर तक पहुंच गया था. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.517 फीसदी पर है.


  • 10:01 (IST) 19 Dec 2022
    एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.11 फीसदी की गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.66 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.02 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी और कोस्‍पी में 0.35 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.20 फीसदी गिरावट दिख रही है.


  • 10:01 (IST) 19 Dec 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones में 282 अंक या 0.85 फीसदी गिरावट रही और यह 32,920.46 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 105 अंकों की गिरावट रही और यह 10,705.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 1.11 फीसदी गिरावट रही और यह 3,852.36 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo