/financial-express-hindi/media/post_banners/0tolkPeW5KrQzQ3cnD2A.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट रही है. सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा टूटा है. जबकि निफ्टी 15800 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में भारी गिरावट रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स में 5.5 फीसदी कमजोरी नजर आई है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी और 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आटो इंडेक्स भी 2.5 फीसदी टूट गया है. फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 1416 अंकों की गिरावट है और यह 52,792 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 431 अंक टूटकर 15809 के लेवल पर बंद हुआ है. इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ घट गया. हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में BAJAJ ट्विंस, INFY, TECHM, WIPRO, TATASTEEL, HCLTECH और SBIN शामिल हैं.
बाजार में गिरावट की वजह
लगातार बढ़ रही महंगाई, रूस-यूक्रेन युद्ध का लंबा खिंचते जाना, सप्लाई चेन में दिक्कत, कोविड 19 के चलते चीन में लॉकडाउन और रेट हाइक साइकिल के साथ आर्थिक मंदी की चिंताओं का असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट पर बंद हुए. आर्थिक मंदी की चिंताओं के चलते ग्रोथ शेयरों में गिरावट का भी असर देखने को मिला.
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्यती का कहना है कि ग्लोबल इनफ्लेशन बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है. इससे इकोनॉमिक ग्रोथ सुसत पड़ने की आशंका है. UK और USA जैसे देशों में महंगाई 4 दशक के हाई पर है. इससे इक्विटी में जोरदार बिकवाली है. India में WPI इनफ्लेशन 17 साल के हाई पर है. RBI द्वारा आगे रेट कट की संभावनाएं हैं. हालांकि आजार की इस गिरावट में निवेशकों को सस्ते भाव पर मिल रहे अच्छे शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.
- 13:51 (IST) 19 May 2022GST पर सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को GST पर एक अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि GST काउंसिल की सिफारिशें मानना केंद्र और राज्यों के लिए बाध्यकारी नहीं हैं. इसका मतलब है कि GST काउंसिल जो भी सिफारिशें देता हैं, उन्हें लागू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बाध्य नहीं होंगे. बल्कि ये सिफारिशें सलाह या परामर्श के तौर पर देखी जानी चाहिए. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि संसद और राज्य विधानसभाओं के पास GST पर कानून बनाने का समान अधिकार है.
- 13:50 (IST) 19 May 2022बाजार में गिरावट पर एक्सपर्ट
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्यती का कहना है कि ग्लोबल इनफ्लेशन बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है. इससे इकोनॉमिक ग्रोथ सुसत पड़ने की आशंका है. UK और USA जैसे देशों में महंगाई 4 दशक के हाई पर है. इससे इक्विटी में जोरदार बिकवाली है. India में WPI इनफ्लेशन 17 साल के हाई पर है. RBI द्वारा आगे रेट कट की संभावनाएं हैं. हालांकि आजार की इस गिरावट में निवेशकों को सस्ते भाव पर मिल रहे अच्छे शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.
- 12:41 (IST) 19 May 2022ITC Stock Price
एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ITC LTD के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 में शामिल यह शेयर आज इंडेक्स का टॉप गेनर बन गया है. आज के कारोबार में शेयर में 4 फीसदी तेजी रही और यह 279 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो 1 साल का रिकॉर्ड हाई है. ITC ने बुधवार को मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आ गए हैं. सभी आपरेटिंग सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
- 11:50 (IST) 19 May 2022LIC का शेयर रिकॉर्ड लो पर
LIC का शेयर रिकॉर्ड लो पर आ गया है. आज के कारोबार में शेयर ने 856 रुपये का भाव टच किया जो आलटाइम लो है. बुधवार को शेयर 876 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर 17 मई को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 949 रुपये था, जबकि लिस्टिंग 867 रुपये पर हुई थी.
- 11:48 (IST) 19 May 2022मई में 4000 अंक टूट चुका है सेंसेक्स
मई की बात करें तो आज 19 तारीख तक सेंसेक्स में करीब 4000 अंकों की गिरावट आ चुकी है. 29 अप्रैल 2022 को सेंसेक्स 57061 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं आज के कारोबार में यह 53054 के लो तक पहुंच गया. यानी इसमें 4007 अंकों की कमजोरी आ चुकी है.
- 10:18 (IST) 19 May 2022LPG Cylinder Price
आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की महंगाई झेल रहे कंज्यूमर्स के लिए किचन का खर्च भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) की कीमतों में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी की गई. 14.2 KG वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले 7 मई को गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे.
- 08:40 (IST) 19 May 2022InterGlobe Aviation
IndiGo के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि वह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे. फर्म ने यह भी कहा कि उसने पीटर एल्बर्स को अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी अपनी मार्च तिमाही के लिए नतीजों को 25 मई को जारी करेगी.
- 08:40 (IST) 19 May 2022IGL Q4FY22 Resultts
IGL का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 9.24 फीसदी बढ़कर 361.60 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 55.16 फीसदी बढ़कर 2405.92 करोड़ रुपये हो गया. कुल कास्ट 72 फीसदी बढ़कर 2230 करोड़ रुपये रहा.
- 08:39 (IST) 19 May 2022ITC Q4FY22 Resultts
एफएमसीजी प्रमुख ITC का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 11.8 फीसदी बढ़कर 4191 करोड़ रुपये रहा है. सभी आपरेटिंग सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी का कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.3 फीसदी बढ़कर 17,754 करोड़ रुपये रहा है. सिगरेट बिजनेस से आने वाला रेवेन्यू 9.96 फीसदी बढ़ा है, जबकि नॉन सिगरेट FMCG रेवेन्यू 12.32 फीसदी बढ़ गया है.
- 08:39 (IST) 19 May 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 19 मई को HPCL, Dr Reddy's और Ashok Leyland मार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा आज Bosch, CONCOR, Chambal Fertilisers & Chemicals, Endurance Technologies, Gland Pharma, Godrej Consumer, Ramco Systems, Punjab & Sind Bank, Rossari Biotech, Ujjivan Financial Services, और Suryoday Small Finance Bank के भी नतीजे आएगे.
- 08:39 (IST) 19 May 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 4 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.
- 08:38 (IST) 19 May 2022FII और DII डाटा
18 मई यानी बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1254.64 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 375.61 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:00 (IST) 19 May 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की बात करें तो यह 110 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:00 (IST) 19 May 2022एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. SGX Nifty में 1.91 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. निक्केई 225 में 2.63 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.92 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग में 2.89 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 2.36 फीसदी और कोस्पी में 1.55 फीसदी कमजोरी है. जबकि शंघाई कंपाेजिट में 0.74 फीसदी गिरावट है. Goldman Sachs ने चीन के GDP ग्रोथ अनुमान में 4 फीसदी कटौती की है.
- 07:59 (IST) 19 May 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट की वजह
लगातार बढ़ रही महंगाई, रूस-यूक्रेन युद्ध का लंबा खिंचते जाना, सप्लाई चेन में दिक्कत, कोविड 19 के चलते चीन में लॉकडाउन और रेट हाइक साइकिल के साथ आर्थिक मंदी की चिंताओं का असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है. आर्थिक मंदी की चिंताओं के चलते ग्रोथ शेयरों में गिरावट का भी असर देखने को मिला.
- 07:59 (IST) 19 May 2022अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए. Dow में 1165 अंकों या 3.57 फीसदी की गिरावट रही और यह 31,490.07 के लेवल पर बंद हुआ. इंडेक्स में जून 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट रही है. S&P 500 इंडेक्स में 4.04 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,923.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite में 4.73 फीसदी गिरावट रही और यह 11,418.15 के स्तर पर बंद हुआ.