scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 147 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17512 पर, SBI टॉप लूजर, टॉप गेनर्स में ITC

Stock Market Today: सेंसेक्‍स में 147 अंकों की तेजी रही है और यह 59,107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 25 अंक बढ़कर 17512 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Today: सेंसेक्‍स में 147 अंकों की तेजी रही है और यह 59,107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 25 अंक बढ़कर 17512 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 147 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17512 पर, SBI टॉप लूजर, टॉप गेनर्स में ITC

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 150 अंकों के करीब तेजी रही है. जबकि निफ्टी 17500 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आईटी, मेटल, ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में कमजोरी देखने को मिली है. आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी के करीब टूट गया है. वहीं निफ्टी बैंक, फार्मा, रियल्‍टी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 147 अंकों की तेजी रही है और यह 59,107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 25 अंक बढ़कर 17512 के लेवल पर बंद हुआ है.

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, ITC, AXISBANK, HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, BAJAJFINSV, NTPC, HCL Tech, DRREDDY, INFY, Maruti, HUL शामिल हैं. ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.021 फीसदी पर है.

Advertisment

  • 14:08 (IST) 19 Oct 2022
    ओपेक प्लस का फैसला ‘भूल’ : USA

    अमेरिका ने कहा है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगियों का तेल उत्पादन में कटौती का फैसला एक भूल है. इसस रूस को फायदा हुआ है . अमेरिका, सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों का फिर से मूल्यांकन करने जा रहा है. तेल की कीमतों में गिरावट के बीच ओपेक के सदस्य और उसके रूसी नेतृत्व वाले सहयोगी इस महीने की शुरुआत में तेल उत्पादन में बड़ी कटौती करने पर सहमत हुए थे.


  • 14:08 (IST) 19 Oct 2022
    ITC ने निवेश किया

    आईटीसी लिमिटेड ने बच्चों की देखभाल से संबंधित ब्रांड 'मदर स्पर्श' में 13.50 करोड़ रुपये का एक और निवेश किया है. आईटीसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि मदर स्पर्श में यह राशि निवेश किए जाने के बाद इस कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 16 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी हो जाएगी.


  • 14:08 (IST) 19 Oct 2022
    ब्रिटेन में महंगाई 40 साल के रिकॉर्ड लेवल पर

    ब्रिटेन में खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से सितंबर में महंगाई 40 साल के उच्च स्तर 10.1 फीसदी पर पहुंच गई. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने बुधवार को सितंबर के लिए कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स बेस्‍ड महंगाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में इंडेक्‍स 10.1 फीसदी उछल गया. अगस्त में महंगाई में 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.


  • 14:07 (IST) 19 Oct 2022
    पोर्श इंडिया की बिक्री बढ़ी

    लग्जरी कार विनिर्माता पोर्श इंडिया की खुदरा बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 37 फीसदी बढ़कर 193 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पोर्श इंडिया के मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में उसने कुल 141 कारों की बिक्री की थी. कैलेंडर वर्ष 2022 में कंपनी अब तक कुल 571 यूनिट की आपूर्ति कर चुकी है.


  • 09:13 (IST) 19 Oct 2022
    आज आएंगे IndusInd Bank के नतीजे

    आज यानी 19 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें IndusInd Bank, UltraTech Cement, HDFC AMC, Nestle India, Havells India, Inox Leisure, Metro Brands, Navin Fluorine और Persistent Systems शामिल हैं.


  • 09:13 (IST) 19 Oct 2022
    KPI Green Energy News

    कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 73 फीसदी बढ़कर 21.16 करोड़ रुपये रहा है. इसी अवधि के दौरान परिचालन से रेवेन्‍यू 178 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये हो गया.


  • 09:13 (IST) 19 Oct 2022
    Adani Enterprises News

    अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises की सहायक कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्‍यू के लिए एयर वर्क्स का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है. अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज ने सबसे बड़े अखिल भारतीय नेटवर्क के साथ सबसे बड़े और हाइली डज्ञइवर्सिफाइड इंडीपेंडेंट एमआरओ एयर वर्क्स के अधिग्रहण के लिए डेफिनेटिव एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए हैं.


  • 09:12 (IST) 19 Oct 2022
    ICICI Lombard News

    कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 590.5 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में शुद्ध प्रीमियम 18 फीसदी बढ़कर 3,836.55 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 4.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.


  • 09:12 (IST) 19 Oct 2022
    Tata Motors News

    Tata Motors को 200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है जिन्हें जम्मू और श्रीनगर में तैनात किया जाएगा. मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख ने जम्मू स्मार्ट सिटी द्वारा मंगाई गई 200 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर जीता है.


  • 09:11 (IST) 19 Oct 2022
    Tech Mahindra News

    Tech Mahindra ने घोषणा की कि वह अगले 5 सालों में गुजरात में 3,000 लोगों की हायरिंग करेगी. गुजरात में कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या कितनी है, अभी इसका पता नहीं लगाया गया है.


  • 09:11 (IST) 19 Oct 2022
    L&T Technology Services News

    कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्‍यू 24 फीसदी बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 13.6 फीसदी ग्रोथ के साथ 247.1 मिलियन डॉलर हो गया.


  • 09:10 (IST) 19 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.021 फीसदी पर है.


  • 09:10 (IST) 19 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.15 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में भी 0.73 फीसदी मजबूती है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.42 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग 0.78 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.25 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी में 0.10 फीसदी बढ़त. शंघाई कंपोजिट में 0.28 फीसदी कमजोरी है.


  • 09:10 (IST) 19 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में मजबूती

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones में 338 अंकों की तेजी रही और यह 30,523.80 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.14 फीसदी बढ़त रही और यह 3,719.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.90 फीसदी तेजी रही और यह 10,772.40 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo