scorecardresearch

Share Market Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट बंद, निफ्टी भी हरे निशान में, नतीजों के बाद Zomato 20% मजबूत

Share Market LIVE Update in Hindi: वैश्विक बाजारों में कमजोर रूझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई.

Share Market LIVE Update in Hindi: वैश्विक बाजारों में कमजोर रूझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market live news in hindi today on 2 august 2022 business and economy news bse sensex nse nifty crude rupee top trending stocks

पिछले चार कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी चढ़कर बंद हुए थे.

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज 2 अगस्त को घरेलू मार्केट में कारोबार की फीकी शुरुआत हुई लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे में बाजार में कुछ रौनक लौटी है और सेंसेक्स व निफ्टी फ्लैट बंद हुए. सेंसेक्स इंट्रा-डे में 57,744.70 और निफ्टी 17,215.85 तक फिसल गया था लेकिन इसके बाद रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी से मार्केट के सपोर्ट मिला. सेंसेक्स आज 20.86 अंकों की मामूली तेजी के साथ 58,136.36 और निफ्टी 5.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,345.45 पर बंद हुआ है.

Banking Stock Tips: 47% रिटर्न दिलाएगा निजी सेक्टर का यह बैंक, तिमाही नतीजे से उत्साहित एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Advertisment

नतीजे के बाद Zomato में शानदार तेजी

जून 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज शानदार खरीदारी के दम पर बीएसई पर यह 20 फीसदी की तेजी के साथ 55.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किया था और इसके मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.


  • 15:56 (IST) 02 Aug 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट और एनटीपीसी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली टेक एम, एचडीएफसी और एलटी में रही.


  • 15:55 (IST) 02 Aug 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट और एनटीपीसी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई लाइफ सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:33 (IST) 02 Aug 2022
    मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

    सेंसेक्स आज 20.86 अंकों की तेजी के साथ 58,136.36 और निफ्टी 5.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,345.45 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 02 Aug 2022
    मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

    सेंसेक्स आज 20.86 अंकों की तेजी के साथ 58,136.36 और निफ्टी 5.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,345.45 पर बंद हुआ है.


  • 14:12 (IST) 02 Aug 2022
    सेंसेक्स हरे निशान में आया

    उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में आया है लेकिन बढ़त बहुत मामूली है. सेंसेक्स 8.13 अंकों की तेजी के साथ 58,123.63 पर है.


  • 14:09 (IST) 02 Aug 2022
    सेंसेक्स हरे निशान में आया

    उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में आया है लेकिन बढ़त बहुत मामूली है. सेंसेक्स 8.13 अंकों की तेजी के साथ 58,123.63 पर है.


  • 12:21 (IST) 02 Aug 2022
    शानदार नतीजे के बाद ITC में तेजी; बेच दें या बने रहें, एक्सपर्ट्स ने दिए सुझाव

    ITC Outlook: चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे के बाद आईटीसी के शेयरों में आज शानदार खरीदारी दिख रही है.

    itcitcoutlookstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/fmcg-major-itc-share-price-at-new-52-week-high-jumps-3-percent-on-rise-in-q1-net-profit-should-you-buy-sell-or-hold-know-here-what-expert-suggests/2614442/


  • 12:13 (IST) 02 Aug 2022
    शानदार नतीजे के बाद ITC में तेजी; बेच दें या बने रहें, एक्सपर्ट्स ने दिए सुझाव

    ITC Outlook: चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे के बाद आईटीसी के शेयरों में आज शानदार खरीदारी दिख रही है.

    itcitcoutlookstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/fmcg-major-itc-share-price-at-new-52-week-high-jumps-3-percent-on-rise-in-q1-net-profit-should-you-buy-sell-or-hold-know-here-what-expert-suggests/2614442/


  • 11:23 (IST) 02 Aug 2022
    Zomato के शेयरों में 16% से ज्यादा तेजी

    Zomato के पहली तिमाही के नतीजों ने कंपनी के शेयरों में नई जान डाल दी है. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बीच ज़ोमैटो के शेयर अच्छी खासी बढ़त दिखा रहे हैं. इस वक्त कंपनी के शेयर 16% से ज्यादा उछाल के साथ 54 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.


  • 11:22 (IST) 02 Aug 2022
    Banking Stock Tips: 47% से ज्यादा रिटर्न दिला सकता है यह बैंक, तिमाही नतीजों से एक्सपर्ट्स उत्साहित

    DCB Bank Outlook: निजी सेक्टर के इस दिग्गज बैंक के नतीजों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं और निवेश की सलाह दी है.

    stocktipsbankingstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-tips-this-banking-stock-may-rally-47-percent-after-26-percent-upside/2614267/


  • 11:21 (IST) 02 Aug 2022
    Zomato के शेयरों में 16% से ज्यादा तेजी

    Zomato के पहली तिमाही के नतीजों ने कंपनी के शेयरों में नई जान डाल दी है. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बीच ज़ोमैटो के शेयर अच्छी खासी बढ़त दिखा रहे हैं. इस वक्त कंपनी के शेयर 16% से ज्यादा उछाल के साथ 54 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.


  • 11:01 (IST) 02 Aug 2022
    शानदार नतीजे के बाद 15% से अधिक उछला जोमैटो

    जून 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज शानदार खरीदारी दिख रही है. कंपनी ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं और इसके मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. आज जोमैटो बीएसई पर अभी 15 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 53.45 रुपये के भाव पर है. इंट्रा-डे में यह 54.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया था.


  • 10:56 (IST) 02 Aug 2022
    Banking Stock Tips: 47% कमवाएगा निजी सेक्टर का यह बैंक, तिमाही नतीजे से उत्साहित एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

    DCB Bank Outlook: निजी सेक्टर के इस दिग्गज बैंक के नतीजों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं और निवेश की सलाह दी है.

    stocktipsbankingstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-tips-this-banking-stock-may-rally-47-percent-after-26-percent-upside/2614267/


  • 10:55 (IST) 02 Aug 2022
    Banking Stock Tips: 47% से ज्यादा रिटर्न दिला सकता है यह बैंक, तिमाही नतीजों से एक्सपर्ट्स उत्साहित

    DCB Bank Outlook: निजी सेक्टर के इस दिग्गज बैंक के नतीजों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं और निवेश की सलाह दी है.

    stocktipsbankingstocktips

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-tips-this-banking-stock-may-rally-47-percent-after-26-percent-upside/2614267/


  • 09:17 (IST) 02 Aug 2022
    गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 111.34 अंकों की फिसलन के साथ 58,004.16 और निफ्टी 42.15 अंकों की गिरावट के साथ 17,297.90 पर है.


  • 09:01 (IST) 02 Aug 2022
    Reliance-Zomato समेत इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, Adani Green जैसी दिग्गज कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा.

    stocksinfocus

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/reliance-adani-green-lemon-tree-it-major-infosys-jubilant-pharma-and-these-stocks-in-focus-today-2-aug-2022-nse-bse/2614194/


  • 08:06 (IST) 02 Aug 2022
    थम सकती है सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी, वैश्विक स्तर पर मिल रहे हैं कमजोर संकेत

    वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के बीच आज 2 अगस्त को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.44 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. जिस तरह के वैश्विक संकेत आज मिल रहे हैं, उसके मुताबिक घरेलू इक्विटी बेचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की लगातार चार दिनों की तेजी आज थम सकती है.


  • 08:06 (IST) 02 Aug 2022
    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान

    अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.68 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 1.88 फीसदी,ताइवान वेटेड में 2.09 फीसदी, जापान के निक्केई 225 में 1.47 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.20 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 2.23 फीसदी की गिरावट है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.28 फीसदी की तेजी है.


  • 08:06 (IST) 02 Aug 2022
    अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 1 अगस्त को नास्डाक 0.18 फीसदी यानी 21.71 अंकों की फिसलन के साथ 12,368.98 पर बंद हुआ. यूरोपीय मार्केट्स में भी गिरावट का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.13 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0.18 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.03 फीसदी की गिरावट रही.


  • 08:05 (IST) 02 Aug 2022
    एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल

    मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 1 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही. सेंसेक्स में 454 अंकों की उछाल के साथ 58,115.50 के लेवल पर और निफ्टी 182 अंक बढ़कर 17340 के लेवल पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-on-1-august-2022-business-and-economy-news-bse-sensex-nse-nifty-crude-rupee-top-trending-stocks/2612812/


Stock Market Nifty Sensex