/financial-express-hindi/media/post_banners/BLUvMZnE7f44cOS0tWaV.jpg)
Stock Market: साल के पहले कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में तेजी रही है.
Stock Market Update: साल के पहले कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में तेजी रही है. बाजार की शुरूआत सतर्क मोड में हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिली. कारोबार के अंत में निफ्टी 18200 के करीब बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी दिखी है. वहीं बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 61,168 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18197 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी रही. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स में करीब आधे फीसदी बढ़त रही. फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. ऑटो और एफएमसीजी भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, ICICIBANK, M&M, RIL, NTPC, INFY, Airtel, HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, TECHM, BAJFINANCE, SUNPHARMA, SBI शामिल हैं.
- 12:53 (IST) 02 Jan 2023PTC India डिविडेंड
पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 2021-22 के लिए 5.80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह अंतिम लाभांश 2 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा. कंपनी के शेयरधारकों की 30 दिसंबर, 2022 को हुई सालाना आमसभा (एजीएम) में इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी गई.
- 12:51 (IST) 02 Jan 2023PMI 13 माह के हाई पर
मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 माह के हाई पर पहुंच गईं. एक मासिक सर्वे से यह जानकारी मिली है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था. इसकी वजह यह है कि पिछले दो साल में कारोबारी गतिविधियों में अब सबसे तेज सुधार देखने को मिल रहा है.
- 12:47 (IST) 02 Jan 2023Maruti की सालाना सेल्स 16% बढ़ी
मारुति सुजुकी की साल 2022 में बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही, जबकि 2021 में 13.64 लाख यूनिट बिकी थीं. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि सेमीकंडक्टर की उपलब्धता पहले से बेहतर है.
- 12:46 (IST) 02 Jan 2023साल 2022 में रिकॉर्ड कारों की बिक्री
साल 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की डोमेस्टिक सेल्स 23 फीसदी तक बढ़कर 37.93 लाख यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. सेमीकंडक्टर की सप्लाई सुधरने के साथ ही डिमांड बढ़ने से वाहन कंपनियों ने डीलरों को अच्छी-खासी संख्या में वाहनों की सप्लाई की.
- 10:28 (IST) 02 Jan 2023NMDC News
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से राज्य के स्वामित्व वाली आयरन ओर कंपनी में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी कम की. इसके साथ एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी पहले के 15.772% से घटकर 13.699% हो जाएगी.
- 10:27 (IST) 02 Jan 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 10 जनवरी, 2023 को गुजरात के सानंद में फोर्ड इंडिया के विनिर्माण संयंत्र के अधिग्रहण को पूरा करने का फैसला किया है.
- 10:26 (IST) 02 Jan 2023Maruti Suzuki India Sales News
दिसंबर में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 9 फीसदी घटकर 139,347 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 10 फीसदी गिरकर 117,551 यूनिट रही. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा, मुख्य रूप से घरेलू मॉडलों में.
- 10:26 (IST) 02 Jan 2023MOIL News
कई साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, MOIL ने दिसंबर में 141,321 टन का बेस्ट प्रोडक्शन दर्ज किया, जो नवंबर से 18 फीसदी की बढ़ोतरी है. महीने के लिए 164,235 टन की बिक्री नवंबर के मुकाबले लगभग 91 फीसदी बढ़ी. इसके अलावा, कंपनी ने रविवार को प्रभावी 2.7-15% की रेंज में ग्रेड में कीमतों में बढ़ोतरी की है.
- 10:26 (IST) 02 Jan 2023Coal India News
Coal India का दिसंबर में कुल कोयला उत्पादन 10.3% बढ़कर 66.4 मिलियन टन हो गया। ऑफटेक 3.6% बढ़कर 62.7 मिलियन टन हो गया.
- 10:25 (IST) 02 Jan 2023Elin Electronics News
Copthall मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नॉन-ओडीआई अकाउंट खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से सभी 5.42 लाख शेयरों को 231.42 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचकर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेवा कंपनी से बाहर हो गया. सोसाइटी जेनरेल ने भी 234.27 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.37 लाख शेयर बेचे, जबकि मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने 231.6 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 5 लाख शेयर बेचे. एलिन की लिस्टिंग से पहले मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) के पास 10.06 लाख शेयर थे.
- 10:23 (IST) 02 Jan 2023NDTV News
गौतम अडानी के स्वामित्व वाले ग्रुप की एक इनडायरेक्ट सहायक कंपनी RRPR होल्डिंग ने NDTV में 342.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.75 करोड़ शेयर या 27.26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने शेर बेचे. अब उनके पास एक साथ NDTV में 5 फीसदी हिस्सेदारी बची है.
- 09:46 (IST) 02 Jan 2023F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 2 जनवरी 2023 को F&O बैन में एनएसई ने किसी भी शेयर को नहीं रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:45 (IST) 02 Jan 2023FII और DII डाटा
30 दिसंबर यानी बीते शुक्रवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 30 दिसंबर को FIIs ने 2,950.89 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2,266.20 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
- 09:45 (IST) 02 Jan 2023ब्रेंट क्रूड में तेजी
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. टाइट सप्लाई के चलते कीमतों को सपोर्ट मिला है. ब्रेंट 86 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 81 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.879 फीसदी पर है.
- 09:45 (IST) 02 Jan 2023एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.19 फीसदी गिरावट है. कोस्पी में 0.06 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.26 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- 09:45 (IST) 02 Jan 20232022: US मार्केट के लिए 2008 के बाद सबसे खराब
यूएस मार्केट की बात करें तो साल 2008 के बाद साल 2022 सबसे खराब रहा है. पूरे साल में S&P 500 इंडेक्स में 19.4 फीसदी, Nasdaq में 33.1 फीसदी और Dow Jones में 8.9 फीसदी गिरावट रही. जबकि शुक्रवार को Dow Jones 74 अंक टूटकर 33,147.25 के लेवल, S&P 500 इंडेक्स 9.78 अंक टूटकर 3,839.50 के लेवल और Nasdaq 11.61 अंक टूटकर 10,466.48 के लेवल पर बंद हुआ.