/financial-express-hindi/media/post_banners/SzM3tsO1HgUYH5VEvqE1.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट रही. लेकिन आखिरी घंटों में बाजार ने लगभग पूरी गिरावट रिकवर कर लिया. सेंसेक्स निचले स्तरों से 600 अंक रिकवर होकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 18203 के लेवल तक कमजोर होने के बाद 18400 के आस पास बंद हुआ. आज बाजार में बिकवाली रही है. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.80 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली है.
फिलहाल सेंसेक्स में 104 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,702.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक टूटकर 18385 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. सेंसेक्स 30 के 11 शेयर हरे और 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टॉप गेनर्स में TCS, RIL, INDUSINDBK, ICICIBANK, AXISBANK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, HUL, Airtel, M&M, Maruti, NTPC, LT, Bajaj Finance शामिल हैं.
- 15:00 (IST) 20 Dec 2022सेबी का बड़ा निर्णय
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सिक्योरक्लाउड टेक्नोलॉजीज लि. (एसटीएल) और उसके तीन निदेशकों को एक से तीन साल के लिए प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही इन पर कुल 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
- 14:59 (IST) 20 Dec 2022एनटीपीसी समूह ऊर्जा क्षमता
संयुक्त उद्यमों और इकाइयों के साथ मिलकर एनटीपीसी समूह की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता तीन गीगावॉट को पार कर गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
- 14:58 (IST) 20 Dec 2022मारुति एक समान कर ढांचा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर सी भार्गव का मानना है कि देश में छोटी कारों पर नियामकीय बोझ सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय वाहन उद्योग का एक महत्वपूर्ण खंड है और सभी खंडों के वाहनों के लिए एक समान कर ढांचा क्षेत्र की ग्रोथ के लिहाज से अनुकूल नहीं है.
- 13:06 (IST) 20 Dec 20222023 के लिए निफ्टी का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साल 2023 में निफ्टी के लिए 21400 का टारगेट रखा है. साल 2024 में लोकसभा के लिए चुनाव होने हैं. 2023 प्रीइलेक्शन ईयर है. प्रीइलेक्शन ईयर की बात करें तो तकरीबन ज्यादातर समय बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है.
- 13:04 (IST) 20 Dec 2022Elin Electronics IPO Open
आज 20 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रावाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इसमें निवेशक 22 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इश्यू का साइज 475 करोड़ रुपये है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट साइज में 60 शेयर होंगे.
- 09:48 (IST) 20 Dec 2022Hindustan Zinc News
वेदांता ग्रुप की फर्म और जिंक की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता Hindustan Zinc अपने डीजल से चलने वाले खनन वाहनों को बैटरी से चलने वाले वाहनों में बदलने के लिए 100 करोड़ डॉलर (8270 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है.
- 09:48 (IST) 20 Dec 2022Dabur India News
ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स डाबर इंडिया में 800 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं. प्रमोटरों द्वारा 20 दिसंबर को ब्लॉक डील के माध्यम से 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की संभावना है, और ब्लॉक डील मौजूदा बाजार मूल्य 589 रुपये प्रति शेयर से 4 फीसदी छूट पर हो सकती है.
- 09:48 (IST) 20 Dec 2022InterGlobe Aviation, SpiceJet
एविएशन रेगुलेटर DGCA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा कैलेंडर साल (जनवरी-नवंबर) में घरेलू हवाई यात्री यातायात 52.19 फीसदी बढ़कर 11.05 करोड़ हो गया. नवंबर में यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.06 फीसदी बढ़कर 1.16 करोड़ हो गया. इंटरग्लोब एविएशन के स्वामित्व वाली इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर 2022 में 56.7 फीसदी से गिरकर नवंबर 2022 में 55.7 फीसदी हो गई, लेकिन स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी इसी अवधि में 7.3 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई.
- 09:48 (IST) 20 Dec 2022HDFC News
HDFC ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो 20 दिसंबर से प्रभावी है. यह एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट पर बेंचमार्क है.
- 09:12 (IST) 20 Dec 2022NBCC India News
एनबीसीसी इंडिया को ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 69 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. कंपनी को ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से नए बहुमंजिला क्वार्टर कॉम्प्लेक्स के निर्माण का ठेका मिला है. कंपनी भुवनेश्वर के भोईनगर में मौजूदा 224 क्वार्टरों को तोड़कर 100 क्वार्टर का निर्माण करेगी. ऑर्डर वैल्यू 69.3 करोड़ रुपये है.
- 09:12 (IST) 20 Dec 2022IRCTC News
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से IRCTC में अतिरिक्त 2.27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही IRCTC में LIC की हिस्सेदारी 5.005 फीसदी से बढ़कर 7.278 फीसदी हो गई.
- 09:12 (IST) 20 Dec 2022F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 20 दिसंबर को 7 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें Balrampur Chini Mills, IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, BHEL, Delta Corp और GNFC शामिल हैं. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:11 (IST) 20 Dec 2022FII और DII डाटा
19 दिसंबर यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 19 दिसंबर को FIIs ने 538.10 करोड़ बाजार से निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 687.38 करोड़ की खरीदारी की.
- 09:11 (IST) 20 Dec 2022ब्रेंट क्रूड में तेजी
ब्रेंट क्रूड में फिर हल्की तेजी आई है. क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.692 फीसदी पर है.
- 09:11 (IST) 20 Dec 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.47 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी और हैंगसेंग में 0.80 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी 0.68 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.76 फीसदी गिरावट है.
- 09:11 (IST) 20 Dec 2022अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 163 अंकों की गिरावट रही और यह 32,757.54 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.90 फीसदी टूटकर 3,817.66 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 1.49 फीसदी कमजोर होकर 10,546.03 के लेवल पर बंद हुआ.