/financial-express-hindi/media/post_banners/TiDVgKmZWq1ng4a9PPGx.jpg)
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज 20 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स एक फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो व मेटल शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 22 और निफ्टी पर 34 शेयर मजबूत हुए. इन सबके दम पर सेंसेक्स सेंसेक्स आज 629.91 अंकों की तेजी के साथ 55,397.53 और निफ्टी 180.30 अंकों की उछाल के साथ 16,520.85 पर बंद हुआ है.
- 15:53 (IST) 20 Jul 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टेक महिंद्रा, एचसीएल और टीसीएस में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली एमएंडएम, सनफॉर्मा और कोटक बैंक में रही.
- 15:45 (IST) 20 Jul 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टीसीएस सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम और सन फॉर्मा सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 15:43 (IST) 20 Jul 2022सेंसेक्स पर कोटक बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज सेंसेक्स पर कोटक बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, मीडिया और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में रही और यह 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.70 फीसदी की तेजी रही. सबसे अधिक गिरावट आज निफ्टी मीडिया में रही और यह 0.43 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ.
- 15:35 (IST) 20 Jul 2022बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स आज 629.91 अंकों की तेजी के साथ 55,397.53 और निफ्टी 180.30 अंकों की उछाल के साथ 16,520.85 पर बंद हुआ है.
- 13:10 (IST) 20 Jul 2022राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Escorts Kubota की फिर एंट्री हुई है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक ने Escorts Kubota में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बीएसई फाइलिंग में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पेटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला ने कंपनी के 1,830,388 शेयर पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं. इनकी मौजूदा वैल्यू 318 करोड़ रुपये है. यह शेयर पहले भी उनके पोर्टफोलियो में शामिल रह चुका है.
- 10:58 (IST) 20 Jul 2022HUL के शेयरों में तेजी
FMCG कंपनी HUL के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 2 फीसदी उछलकर 2618 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 2568 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जो मिले जुले रहे हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़कर 2391 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं.
- 10:58 (IST) 20 Jul 2022Covid-19 Update in India
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,03,619 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,825 हो गई है. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 हो गई है.
- 09:29 (IST) 20 Jul 2022क्रूड प्रोडक्शन पर केंद्र ने घटाया टैक्स
RIL और ONGC जैसी कंपनियों के लिए राहत की खबर है. भारत सरकार ने गैसोलीन निर्यात पर एक लेवी को खत्म कर दिया है. वहीं 3 हफ्ते से भी कम समय में दूसरे ईंधन पर विंडफाल टैक्स में कटौती की है. सरकार के इस फैसले से देश के नंबर 1 फ्यूल एक्सपोर्टर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और क्रूड एक्सप्लोर करने वाली देश की टॉप कंपनी ONGC को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. गवर्नमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र ने डीजल और एविएशन फ्यूल शिपमेंट पर लागू विंडफाल टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की है.
- 09:29 (IST) 20 Jul 2022Wipro, IndusInd Bank के नतीजे आज
आज यानी 20 जुलाई को Wipro और IndusInd Bank जैसी दिग्गज कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आने हैं. इनके अलावा Havells India, Ceat, Century Plyboards, Gland Pharma, Syngene International, Tata Communications, Hathway Cable & Datacom, Mastek, Agro Tech Foods, Newgen Software Technologies और Reliance Industrial Infrastructure के भी नतीजे आएंगे.
- 09:28 (IST) 20 Jul 2022Rallis India News
टाटा ग्रुप कंपनी Rallis India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 18.1 फीसदी घटकर 67.5 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, डोमेस्टिक क्रॉप केयर बिजनसे में 17.1 फीसदी की बए़ोतरी रही, जबकि निर्यात में 51 फीसदी की ग्रोथ रही है. Q1FY23 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.5 फीसदी बढ़कर 862.8 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:28 (IST) 20 Jul 2022Canara Bank News
Canara Bank ने कहा है कि उसने इस महीने बेसल III के अनुरूप अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड जारी करके 2000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने 15 जुलाई, 2022 को 2000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड जारी किए.
- 09:28 (IST) 20 Jul 2022Vedanta Dividend
Vedanta ने कहा है कि कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 1 रुपये अंकित मूल्य पर 19.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड 7,250 करोड़ रुपये है और पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई, 2022 है.
- 09:28 (IST) 20 Jul 2022HUL Q1FY23
HUL का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 2289 करोड़ रुपये रहा है. वाूल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी रही, जबकि EBITDA मार्जिन 100 bps घटकर 23.2 फीसदी पर आ गया. रेवन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 14,272 करोड़ रुपये रहा.
- 07:57 (IST) 20 Jul 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 19 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार में 976.40 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 100.73 करोड़ की इक्विटी बेच दी.
- 07:56 (IST) 20 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में तेजी रही, हालांकि बाद में यह कुछ नरमी के साथ 107 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 104 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.023 फीसदी हो गई है.
- 07:56 (IST) 20 Jul 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.08 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 2.36 फीसदी मजबूती दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1 फीसदी और हैंगसेंग में 1.78 फीसदी बढ़त देखी जा रही है. ताइवान वेटेड में 1.16 फीसदी और कोस्पी में 0.91 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.45 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 07:56 (IST) 20 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही. अर्निंग सीजन अबतक उम्मीद से बेहतर जा रहा है, जिससे निवेशकों में उत्साह दिखा है. हालांकि बाजार की नजर महंगाई और बढ़ रहे ब्याज दरों पर बनी हुई है. मंगलवार को Dow Jones में 754.44 अंकों या 2.43 फीसदी की तेजी रही और यह 31,827.05 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.76 फीसदी तेजी रही और यह 3,936.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 3.11 फीसदी बढ़त रही और यह 11,713.15 के लेवल पर बंद हुआ.