/financial-express-hindi/media/post_banners/tx1AkjffTY6WcE3nrclP.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी तेजी आई है. सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. निफ्टी भी 16250 के पार निकल गया. बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं, जबकि मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो इंडेक्स 2.5 फीसदी तो आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भी जोरदार खरीदारी दिखी है. फिलहाल सेंसेक्स में 1534 अंकों की तेजी है और यह 54,326.39 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 457 अंक बढ़कर 16266 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, RELIANCE, NESTLEIND, TATASTEEL, LT, AXISBANK, INDUSINDBK और SUNPHARMA शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 111 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 110 डॉलर प्रति बैरल के पार है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के आस पास है.
- 13:02 (IST) 20 May 2022Dr. Reddy’s में शानदार तेजी
फार्मा शेयर Dr. Reddy’s Laboratories (DRL) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 7.5 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 4224 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 3929 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार और एक्सपर्ट का पसंद आ गए हैं. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 5437 करोड़ रुपये रहा है. घरेलू बाजार में कंपनी का कारोबार मजबूत हुआ है और इसमें आगे डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद है.
- 11:29 (IST) 20 May 2022Prudent Corporate Listing Today
पॉजिटिव लिस्टिंग के बाद रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म Prudent Corporate Advisory Services के शेयरों में गिरावट आ गई है. Prudent Corporate का शेयर आज बीएसई पर 5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 630 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 660 रुपये पर हुई. हालांकि कुछ देर में ही शेयर इश्यू प्राइस से नीचे आ गया. अभी शेयर इश्यू प्राइस से करीब 7.5 फीसदी डिस्काउंट पर है और 584 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
- 10:39 (IST) 20 May 2022eMudhra IPO Open Today
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइड करने वाली कंपनी ईमुद्रा लिमिटेड (eMudhra Ltd) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इश्यू का साइज 413 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें लॉट साइज 58 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसमें कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ 24 मई तक खुला रहेगा. इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. वहीं 98.35 लाख शेयरों का OFS है.
- 08:48 (IST) 20 May 2022Go Fashions Q4FY22
बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार ICICI वेंचर ने अपने चौथे निजी इक्विटी फंड - इंडिया एडवांटेज फंड S4 I के माध्यम से Go Fashions के 18,11,478 शेयर 1,050 रुपये के औसत मूल्य पर बेचे हैं. जिससे ट्रांजेक्शन का साइज 190.21 करोड़ रुपये हो गया. SBI म्यूचुअल फंड ने उसी कीमत पर 18,10,983 शेयर खरीदे हैं.
- 08:48 (IST) 20 May 2022Gland Pharma Q4FY22
Gland Pharma का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 285.90 करोड़ रहा है. नेट सेल्स 24.25 फीसदी बढ़कर 1103.01 करोड़ रुपये रही. EBITDA मार्जिन 40 फीसदी से घटकर 35 फीसदी रहा है.
- 08:47 (IST) 20 May 2022Ashok Leyland Q4FY22
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी Ashok Leyland का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 274 फीसदी बढ़कर 901.4 करोड़ रुपये हो गया. कुल इनकम 25 फीसदी बढ़कर 8744.3 करोउ़ रुपये रही है. ट्रक सेग्मेंट में मार्केट शेयर 30.6 फीसदी सुधरा है.
- 08:47 (IST) 20 May 2022HPCL Q4FY22
HPCL का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 34 फीसदी घटकर 2019 करोड़ रहा है. टोटल कास्ट बढ़ने से मुनाफे पर असर पड़ा है. कंपनी का रेवेन्यू इस अवधि में 24.2 फीसदी बढ़कर 1.07 लाख करोड़ रहा. एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मर्जिन पूरे वित्त वर्ष में 7.19 डॉलर प्रति बैरल रहा.
- 08:47 (IST) 20 May 2022Equitas Small Finance Bank Latest News
बैंकर पीएन वासुदेवन ने Equitas Small Finance Bank के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है. वासुदेवन ने अपने त्याग पत्र में कहा कि वह अपने सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से अपना समय समाज कल्याण के लिए समर्पित करना चाहते हैं.
- 08:46 (IST) 20 May 2022Wipro Latest News
IT कंपनी Wipro ने अमेरिका के टेक्सास स्थित ऑस्टिन में अपना नया इनोवेशन स्टूडियो लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि 40,000 वर्ग फुट में फैले नए केंद्र से स्थानीय स्तर पर सैकड़ों नौकरियां पैदा होंगी.
- 08:46 (IST) 20 May 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 20 मई को NTPC और One 97 Communications (Paytm) मार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी. इनके अलावा Amara Raja Batteries, Gati, IDFC, Indiabulls Housing Finance, Indigo Paints, IRFC, JK Tyre, CE Info Systems, Metro Brands, Paras Defence and Space Technologies, Pfizer, Sobha और Thermax के भी तिमसही नतीजे आज आएंगे.
- 08:46 (IST) 20 May 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 4 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.
- 08:44 (IST) 20 May 2022FII और DII डाटा
19 मई यानी गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4899.92 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 3225.54 करोउ़ रुपये का निवेश किया.
- 08:04 (IST) 20 May 2022Brent Crude Price
ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 111 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 110 डॉलर प्रति बैरल के पार है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के आस पास है.
- 08:04 (IST) 20 May 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.48 फीसदी और निक्केई 225 में 1 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.40 फीसदी और हैंगसेंग में 2.28 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.67 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी 1.56 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.08 फीसदी बढ़त है.
- 08:04 (IST) 20 May 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
गुरूवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones में 236.94 अंकों यानी 0.75 फीसदी गिरावट रही और यह 31,253.13 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 0.26 फीसदी गिरावट रही और यह 11,388.50 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 0.58 फीसदी कमजोरी आई और यह 3,900.79 के स्तर पर बंद हुआ है. निवेशक इक्विटी में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. उन्हें आगे ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है. वहीं महंगाई के चलते आर्थिक सुस्ती के सेंटीमेंट भी बने हैं. अमेरिका में महंगाई 4 दशक के हाई लेवल पर है.