scorecardresearch

Stock Market: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्‍स 96 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17564 पर, HCL-TECHM टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 96 अंकों की तेजी रही है और यह 59203 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 52 अंक टूटकर 17564 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 96 अंकों की तेजी रही है और यह 59203 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 52 अंक टूटकर 17564 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में रिकवरी, सेंसेक्‍स 96 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17564 पर,  HCL-TECHM टॉप गेनर्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. हालांकि बाद में बाजार में रिकवरी आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 100 अंकों की तेजी रही. जबकि निफ्टी 17550 के पार बंद हुआ. आज कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा खरीदारी रही. दोनों इंडेक्‍स निफ्टी पर 1 फीसदी मजबूत हुए. फार्मा इंडेक्‍स में आधे फीसदी तेजी रही तो ऑटो इंडेक्‍स तकरीबन फ्लैट बंद हुआ. वहीं बैंक, फाइनेंशियल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 96 अंकों की तेजी रही है और यह 59203 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 52 अंक टूटकर 17564 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TECHM, NTPC, BAJAJFINSV, NESTLEIND, ITC, TCS, INFY शामिल रहे हैं.

Advertisment

  • 15:09 (IST) 20 Oct 2022
    Canara Bank Q2 Result

    सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.


  • 12:30 (IST) 20 Oct 2022
    IndusInd Bank पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने IndusInd Bank में BUY रेटिंग दी है और 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी IndusInd Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने IndusInd Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1420 रुपये का टारगेट दिया है.


  • 12:29 (IST) 20 Oct 2022
    Indusind Bank का टूटा स्‍टॉक

    Indusind Bank के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद बैंक का शेयर 6 फीसदी टूटकर 1150 रुपये पर आ गया है. बुधवार को शेयर 1218 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बैंक के तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं. मुनाफा करीब 57 फीसदी बढ़ा है, जबकि मार्जिन में भी सुधार हुआ है.


  • 10:42 (IST) 20 Oct 2022
    Tracxn Tech की लिस्टिंग

    प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Tracxn Technologies के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 80 रुपये था, बीएसई पर यह 83 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद शेयर बढ़कर 99 रुपये पर पहुंच गया. यानी इश्‍यू प्राइस की तुलना में यह 24 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:32 (IST) 20 Oct 2022
    आज ITC, Axis Bank के नतीजे

    आज यानी 20 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें ITC, Asian Paints, Axis Bank, Bajaj Finance, Tata Consumer Products, Colgate Palmolive, Aarti Drugs, Canara Bank, Central Bank of India, Clean Science and Technology, Happiest Minds, ICRA, ICICI Securities, Mphasis, Nazara Technologies, Shriram Transport Finance, Symphony, Union Bank of India और UTI एएमसी हैं.


  • 09:32 (IST) 20 Oct 2022
    NHPC News

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने NHPC में 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. भारतीय जीवन बीमा निगम ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से कंपनी में हिस्सेदारी बेची है. इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.2 फीसदी रह गई, जो पहले 7.23 फीसदी थी.


  • 09:32 (IST) 20 Oct 2022
    Inox Leisure News

    कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते Inox Leisure को सितंबर तिमाही में 40.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि रेवेन्‍यू में तिमाही आधार पर 36 फीसदी गिरावट आई है और 374.12 करोड़ रुपये रहा है.


  • 09:31 (IST) 20 Oct 2022
    LIC News

    भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी (लंका) में 13.20 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. जीवन बीमा प्रमुख ने कहा कि बोर्ड ने एलआईसी (लंका) में 13.2 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. यह निवेश भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका से अनुमोदन के अधीन है. एलआईसी लंका भारत के एलआईसी और श्रीलंका के बार्टलेट समूह का एक संयुक्त उद्यम है.


  • 09:31 (IST) 20 Oct 2022
    Bharat Electronics News

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया से बैटरी पैक के लिए 8,060 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया जो ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल एलएलसी का एक पार्ट है, ने भारत में अपनी सेमी-ट्रक परियोजना के लिए 8,060 करोड़ रुपये के मूल्य पर 300 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक के लिए नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को एक आशय पत्र जारी किया है.


  • 09:31 (IST) 20 Oct 2022
    IndusInd Bank News

    इंडसइंड बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर 1805 करोड़ रुपये हो गया. शुद्ध ब्याज आय 18 फीसदी बढ़कर 4,302 करोड़ रुपये हो गई. प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी YoY बढ़कर 3,544 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्‍ट इनकम में 17 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी रही.


  • 09:30 (IST) 20 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.146 फीसदी पर है.


  • 09:29 (IST) 20 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.67 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.25 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 2.38 फीसदी कमजोरी है. ताइवा वेटेड 1.52 फीसदी और कोस्‍पी 1.46 फीसदी कमजोर हुए हैं. शंघाई कंपोजिट भी 0.45 फीसदी टूटा है.


  • 09:29 (IST) 20 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट

    बुधवार को ट्रेजरी यील्‍ड में बढ़ोतरी के चलते अमेरिकी बाजारों की रिकवरी भी थम गई. बुधवार को Nasdaq Composite में 0.85 फीसदी गिरावट रही और यह 10,680.51 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.67 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,695.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 100 अंकों की गिरावट रही और यह 30,423.81 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo