/financial-express-hindi/media/post_banners/bntuRc7VlDWL5QrBZqxf.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 18200 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. सबसे ज्याा गिरावट आईटी शेयरों में नजर आई है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो और फार्मा सहित सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ.
फिलहाल सेंसेक्स में 519 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,144.84 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 148 अंक टूटकर 18160 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, RIL, TCS, HDFC, Infosys, Wipro, Tata Steel शामिल हैं. टॉप गेनर्स में Airtel, Axis Bank, INDUSINDBK, HUL, Titan हैं.
- 12:33 (IST) 21 Nov 2022अशोक लेलैंड की 'दोस्त'
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन 'दोस्त' को पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस सिलसिले में कंपनी ने वाणिज्यिक वाहन के बाएं तरफ स्टीयरिंग (एलएचडी) वाले संस्करण का परीक्षण शुरू कर दिया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
- 12:17 (IST) 21 Nov 2022Escorts Kubota में जोरदार तेजी
ऑटो सेक्टर के शेयर एस्कॉर्ट्स Escorts Kubota में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 2164 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 2031 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे भी शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में निफ्टी ऑटो इंडेक्स के मुकाबले इसने आउटपरफॉर्म किया है.
- 10:27 (IST) 21 Nov 2022Five Star Business Finance IPO
गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) की शेयर बाजार में 21 नवंबर को कमजोर एंट्री हुई है. Five Star Business Finance का शेयर 474 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 450 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी 5 फीसदी निगेटिव प्रीमियम के साथ. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 24 रुपये का नुकसान हुआ.
- 10:02 (IST) 21 Nov 2022Archean Chemical Industries Listing
स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) की शेयर बाजार में आज 21 नवंबर को जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 407 रुपये तय किया था, जबकि यह बीएसई पर 449 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 10 फीसदी रिटर्न मिला है. हर शेयर पर निवेशकों को 42 रुपये का फायदा हुआ.
- 08:15 (IST) 21 Nov 2022KPI Green Energy News
KPI ग्रीन एनर्जी को 5.40 MWdc सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता के लिए GEDA से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला है. कंपनी को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर अनुपम रसायन इंडिया के तहत 5.40 MWdc सोलर पावर प्लांट की क्षमता के लिए गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GEDA) से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला है.
- 08:15 (IST) 21 Nov 2022Engineers India News
Engineers India को चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से परियोजना प्रबंधन और EPCM सर्विसेज का ऑर्डर मिला है. कंपनी को मनाली रिफाइनरी में OHCU रिवैम्प, CDWU और ग्रुप- II LOBS परियोजना के लिए संबंधित ऑफ-साइट सुविधाओं के लिए समग्र परियोजना प्रबंधन और ईपीसीएम सेवाओं के लिए चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
- 08:15 (IST) 21 Nov 2022REC News
REC ने Gadag II-A ट्रांसमिशन को रिन्यू ट्रांसमिशन वेंचर्स को बेच दिया है. राज्य द्वारा संचालित बिजली परियोजना वित्त कंपनी ने कंसडिरेशन प्राप्त किया है और उसके अनुसार Gadag II-A ट्रांसमिशन में अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी को ट्रांसफर कर दिया है, जो वर्तमान में इसकी सहायक आरईसीपीडीसीएल के पास है.
- 08:14 (IST) 21 Nov 2022Advait Infratech News
Advait Infratech को कंपनी के वर्टिकल ऑफ इमरजेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम डिपार्टमेंट के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 18 करोड़ रुपये का है.
- 08:14 (IST) 21 Nov 20223i Infotech News
3i Infotech का स्टॉक फोकस में होगा क्योंकि आईटी कंपनी को पूरे भारत में डाटा सेंटर्स सहित HPCL कार्यालयों, रिफाइनरी में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के मैनेजमेंट के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से एक कांट्रैक्ट मिला है. 3 साल के लिए इस कांट्रैक्ट की कुल वैल्यू लगभग 51 करोड़ रुपये है.
- 08:14 (IST) 21 Nov 2022Tata Motors News
Tata Motors बीएसई सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज लैब्स की जगह लेगी. बीएसई ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के स्थान पर एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में टाटा मोटर्स को जोड़ने का फैसला किया है. साथ ही एसएंडपी बीएसई 100 और सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में, अडानी पावर और इंडियन होटल्स कंपनी अडानी टोटल गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की जगह लेगी. यह बदलाव 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगे.
- 08:13 (IST) 21 Nov 2022Zomato News
Zomato के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने साढ़े चार साल पहले फूड डिलीवरी दिग्गज दीपिंदर गोयल और टीम को ज्वॉइन किया था.
- 08:13 (IST) 21 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में अच्छी खासी नरमी आ चुकी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.799 फीसदी पर है.
- 08:13 (IST) 21 Nov 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली नजर आ रही है. SGX Nixty में 0.25 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 भी 0.06 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी और हैंगसेंग में 2.90 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी और कोस्पी में 1.09 फीसदी कमजोरी है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 1.03 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 08:12 (IST) 21 Nov 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. Dow Jones में 199.37 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी रही और यह 33,745.69 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर 3,965.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite तकरीबन फ्लैट रहकर 11,146.06 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि वीकली बेसिस पर तीनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए.