/financial-express-hindi/media/post_banners/s2rhKyH6oIY23NjyoJOT.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ा है. जबकि निफ्टी 17550 के पार है. कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.7 फीसदी और आधा फीसदी मजबूत हुए हैं. पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दोनों में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. जबकि आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 104 अंकों की तेजी रही है और यह 59,307 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 12 अंक बढ़कर 17576 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, ICICIBANK, KOTAKBANK, HUL, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, LT, ITC, RIL हैं.
- 14:58 (IST) 21 Oct 2022IEX Business
बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में कारोबार जुलाई-सितंबर तिमाही में 11 फीसदी से अधिक घटकर 2300 करोड़ यूनिट रहा. आपूर्ति संबंधी चुनौतियों के कारण कारोबार घटा है. जुलाई-सितंबर 2021 में आईईएक्स का कुल कारोबार 2600 करोड़ यूनिट था. कुल कारोबार में 1970 करोड़ यूनिट परंपरागत बिजली बाजार और 150 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा खंड में हुआ.
- 14:55 (IST) 21 Oct 2022DCX Systems IPO
DCX Systems IPO: अगर आप प्राइमरी मार्केट में कमाई के मौके खोज रहे हैं तो दिवाली के बाद अच्छा मौका है. बंगलुरू बेस्ड डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ (IPO) 28 अक्टूबर को खुलने जा रहा है. इसे 2 नवंबर तक सब्सक्राइ किया जा सकता है. इश्यू का साइज 500 करोड़ है. जबकि कंपनी ने प्राइस बैंड 197 से 207 रुपये तय किया है.
- 12:20 (IST) 21 Oct 2022नतीजों के पहले RIL पर दबाव
सितंबर तिमाही के नतीजों के पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. शेयर आज गिरावट के साथ 2486 रुपये पर है. जबकि गुरूवार को शेयर 2501 रुपये पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज का मानना है कि ओवरआल कंपनी का मुनाफा डबल डिजिट में रहेगा. जियो और रिटेल बिजनेस में भी मजबूती आने का अनुमान है.
- 12:16 (IST) 21 Oct 2022Union Bank of India के शेयरों में तेजी
Union Bank of India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 50 रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 47 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Union Bank of India में निवेश की सलाह दी है और 65 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 47 रुपये के लिहाज से इसमें 38 फीसदी रिटर्न का अनुमान है.
- 12:15 (IST) 21 Oct 2022Canara Bank के शेयरों में तेजी
Canara Bank के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा तेजी है और यह 271 रुपये तक पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 259 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 330 रुपये का टारगेट दिया है.
- 09:48 (IST) 21 Oct 2022शनिवार को ICICI Bank के नतीजे
22 अक्टूबर यानी शनिवार को ICICI Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा शनिवार को IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank, RBL Bank, Yes Bank के भी नतीजे आने हैं.
- 09:48 (IST) 21 Oct 2022Reliance Industries के नतीजे आज
आज यानी 21 अक्टूबर को दिग्गज कंपनी Reliance Industries के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Hindustan Unilever, Bajaj Finserv, HDFC Life Insurance, JSW Steel, SBI Life Insurance, Ambuja Cements, Hindustan Zinc, CSB Bank, DLF, DBI Bank के भी नतीजे आएंगे.
- 09:47 (IST) 21 Oct 2022Bajaj Finance News
Bajaj Finance का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 2,781 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 31 फीसदी बढ़कर 7,001 करोड़ हो गया. AUM में सालाना आधार पर 31 फीसदी ग्रोथ रही.
- 09:47 (IST) 21 Oct 2022Asian Paints News
एशियन पेंट्स भारत में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन, विनाइल एसीटेट मोनोमर के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी. कंपनी ने भारत में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन (VAE) और विनाइल एसीटेट मोनोमर (VAM) के लिए विनिर्माण सुविधा की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
- 09:47 (IST) 21 Oct 2022Canara Bank News
Canara Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 2525 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1333 करोड़ था.
- 09:46 (IST) 21 Oct 2022ITC News
FMCG कंपनी ITC का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 4,670.32 करोड़ रुपये रहा है. सिगरेट और एग्री बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,763.73 करोड़ था.
- 09:46 (IST) 21 Oct 2022Axis Bank News
Axis Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 5330 करोड़ रुपये हो गया है. NII में 31 फीसदी उछाल देखने को मिला और यह 10,360 करोड़ रहा.
- 09:28 (IST) 21 Oct 2022Brent Crude Price
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.242 फीसदी पर है.
- 09:28 (IST) 21 Oct 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.35 फीसदी मजबूती है, जबकि निक्केई 225 में 0.21 फीसदी कमजोरी. स्ट्रे टाइम्स में 0.78 फीसदी और हैंगसेंग में 0.11 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.52 फीसदी कमजोरी है. कोस्पी में 0.26 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.41 फीसदी बढ़त है.
- 09:27 (IST) 21 Oct 2022अमेरिकी बाजारों पर दबाव
गुरूवार को ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के चलते अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. गुरूवार को Dow Jones में 90 अंकों की गिरावट रही और यह 30,333.59 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.80 फीसदी गिरावट रही और यह 3,665.78 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 0.61 फीसदी गिरावट रही और यह 10,614.84 के लेवल पर बंद हुआ.