scorecardresearch

Stock Market: बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 390 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 16719 पर, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 390 अंकों की तेजी रही है और यह 56,072.23 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 114 अंकों की तेजी रही है और यह 16719 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 390 अंकों की तेजी रही है और यह 56,072.23 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 114 अंकों की तेजी रही है और यह 16719 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 390 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 16719 पर, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं.मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 16700 के पार निकलकर बंद हुआ है. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब तेजी रही है. हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 390 अंकों की तेजी रही है और यह 56,072.23 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 114 अंकों की तेजी रही है और यह 16719 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, HDFC, HDFCBANK, AXISBANK, ICICIBANK, TITAN, KOTAKBANK और HINDUNILVR शामिल हैं.


  • 15:08 (IST) 22 Jul 2022
    कोफोर्ज का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

    सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी कोफोर्ज का 2022-23 की पहली तिमाही में कर के बाद समेकित लाभ 21.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 149.7 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष समान तिमाही में कंपनी को 123.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का सकल राजस्व 25.2 फीसदी बढ़कर 1,829.4 करोड़ रुपये रहा.


  • 15:07 (IST) 22 Jul 2022
    Airtel 5G कनेक्टिविटी

    दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि भारत की डिजिटल-फर्स्ट अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए कंपनी अपने शक्तिशाली नेटवर्क के साथ देश में 5जी कनेक्टिविटी को लाने में सबसे आगे रहेगी. देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले कुछ दिनों में होने वाली है, इस लिहाज से मित्तल की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी. इसमें कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा जाएगा.


  • 15:06 (IST) 22 Jul 2022
    हिंडाल्को ने की डील

    आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एक्वस ने वाणिज्यिक एयरोस्पेस क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग और संयुक्त व्यवसाय विकास के लिए रणनीतिक करार किया है. इस कदम से एक्वस प्राइवेट लिमिटेड के वाणिज्यिक एयरोस्पेस कारोबार को मजबूती मिलेगी. हिंडाल्को ने बीएसई को इस बात की जानकारी दी है.


  • 14:44 (IST) 22 Jul 2022
    कैसे रहेंगे RIL के नतीजे

    मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries (RIL) आज बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के लिए अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी. ब्रोकरेज हाउस RIL के नतीजों को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि इस तिमाही में हायर रिफाइनिंग मार्जिन का फायदा मिलेगा. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 100 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है. इस दौरान टेलिकॉम बिजनेस से लेकर रिटेल बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.


  • 12:43 (IST) 22 Jul 2022
    रुपये पर आरबीआई गवर्नर

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है और इस तरह नकदी (तरलता) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया बेहतर स्थिति में है. गंभीर वैश्विक परिदृश्य के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था भी अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है. आरबीआई तरलता, दरें बढ़ाने के बारे में निर्णय लेते समय ग्रोथ संबंधी लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखता है.


  • 12:42 (IST) 22 Jul 2022
    रुपये में कमजोरी

    विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 7 पैसे कमजोर होकर 79.92 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.90 के भाव पर खुला लेकिन थोड़ी ही देर में यह 79.92 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. गुरूवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने के कारण रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरकर और 20 पैसे सुधरकर 79.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


  • 08:42 (IST) 22 Jul 2022
    24 जुलाई को Infosys के नतीजे

    देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के जून तिमाही के नतीजे रविवार यानी 24 जुलाई को जारी कएि जाएंगे.


  • 08:41 (IST) 22 Jul 2022
    ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank

    शनिवार यानी 23 जुलाई को ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank के तिमाही नजीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलाव, Yes Bank, Karnataka Bank, eMudhra, Navin Fluorine, Steel Exchange India के भी नतीजे कल आएंगे.


  • 08:41 (IST) 22 Jul 2022
    RIL के तिमाही नतीजे आज

    आज यानी 22 जुलाई को मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries अपने जमन तिमाही के नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा आज UltraTech Cement, JSW Steel, HDFC AMC, Bandhan Bank, Atul, HFCL, Sigachi Industries, Supreme Petrochem जैसी कंपनियां भी नतीजे जारी करेंगी.


  • 08:41 (IST) 22 Jul 2022
    ICICI Securities News

    जून तिमाही में ICICI Securities की नेट इनकम 12 फीसदी घटकर 273 करोड़ रुपये रही. जबकि इस दौरान रेवेन्यू बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 795 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:40 (IST) 22 Jul 2022
    CSB Bank News

    CSB Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 87 फीसदी बढ़कर 114.5 करोड़ रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 61 करोड़ था.


  • 08:40 (IST) 22 Jul 2022
    RBL Bank News

    RBL Bank को जून तिमाही में 201 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. प्रोविजनिंग में कमी के चलते बैंक को मुनाफा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 459 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. शुद्ध ब्याज आय 6 फीसदी सालाना बढ़कर 1,028 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन अदर इनकम 6 फीसदी घटकर 614 करोड़ रुपये रहा.


  • 08:40 (IST) 22 Jul 2022
    Cyient News

    Cyient को मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 116.1 करोड़ रुपये रहा है. जबकि ग्रुव रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 1250.1 करोड़ रुपये रहा. सीसी टर्म में रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.8 फीसदी बढ़ा है.


  • 08:39 (IST) 22 Jul 2022
    PVR News

    लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR को जून तिमाही में 53.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 219.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.


  • 08:09 (IST) 22 Jul 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 21 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1799.32 करोड़ रुपये बाजार में निवेश किए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 312.29 करोड़ की इक्विटी बेची.


  • 08:08 (IST) 22 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट के बाद हल्की तेजी आई है. क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 98 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.899 फीसदी पर है.


  • 08:07 (IST) 22 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.22 फीसदी और निक्केई 225 में 0.24 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.81 फीसदी और हैंगसेंग में 0.79 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.07 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.45 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट 0.28 फीसदी के बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.


  • 08:07 (IST) 22 Jul 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. नैसडेक में 1.36 फीसदी की तेजी रही और यह 12,059.61 के स्तर पर बंद हुआ. Tesla के तिमाही नतीजे शानदार रहे, जिसके बाद शेयर में अचछी तेजी आई. इससे इंडेक्स को बूस्ट मिला. S&P 500 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही और यह 3,998.95 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 162 अंकों या 0.51 फीसदी की बढ़त रही और यह 32,036.90 के स्तर पर बंद हुआ. तीनों ही इंडेक्स इस हफ्ते में अच्छी खासी बढ़त में हैं.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices