/financial-express-hindi/media/post_banners/fYBi5BVVJhqhK0Jza0HF.jpg)
मिले जुले ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. वहीं निफ्टी 15400 के करीब आ गया है. कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और आईटी शेयरों में रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में करीब 5 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 710 अंकों की कमजोरी रही है और यह 51,822.53 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 226 अंक कमजोर होकर 15413 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, RELIANCE, WIPRO, INDUSINDBK, HCLTECH और BAJFINANCE शामिल हैं.
- 15:16 (IST) 22 Jun 2022Rupee vs Dollar
रुपये में आज डॉलर के मुकाबले फिर कमजोरी आई है. रुपया आज के कारोबार में टूटकर 78.29 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को कमजोर हुआ है. रुपया मंगलवार को 78.13 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ था.
- 12:43 (IST) 22 Jun 2022मेटल शेयरों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा कमजेार हुआ है. बैंक, आईटी, आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. वहीं एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर दिख रहा है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी कमजोरी है.
- 12:40 (IST) 22 Jun 2022बाजार में बढ़ी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की कमजोरी है और यह 52040 के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 163 अंक टूटकर 15476 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
- 10:35 (IST) 22 Jun 2022Tata Motors पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tata Motors के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर के लिए 453 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का कर्ज कम हो रहा है. जिस तरह से फ्री कैश फ्लो में सुधार बना हुआ है, आगे कर्ज में और कमी आने का अनुमान हुआ है. हालांकि चिप शॉर्टेज और सप्लाई चेन को लेकर दिक्कतें साल 2022 में भी जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने JLR और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस वॉल्यूम का अनुमान घटाया है.
- 09:15 (IST) 22 Jun 2022Astral News
कंपनी ने जेम पेंट्स द्वारा आवंटित 194 करोड़ रुपये के वैकल्पिक रूप से कन्वर्टिबल डिबेंचर की सदस्यता ली है. वहीं जेम पेंट्स और ईशा पेंट्स के बोर्ड में मेजॉरिटी डायरेक्टर्स को नियुक्त किया है. जेम पेंट्स और ईशा पेंट्स कंपनी की सहायक और स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई हैं.
- 09:15 (IST) 22 Jun 2022Filatex India
केयर ने Filatex India की दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं पर अपनी क्रेडिट रेटिंग को स्टेबल आउटलुक के साथ 'A' से संशोधित कर 'A+' कर दिया है.
- 09:14 (IST) 22 Jun 2022Yes Bank News
Yes Bank ने मंगलवार को एक प्रोडक्ट पेश किया है, जिसमें टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज आरबीआई की रेपो रेट से लिंक्ड है.
- 09:14 (IST) 22 Jun 2022PVR, Inox Leisure News
मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर्स का कहना है कि उन्हें अपने मर्जर के लिए NSE और BSE से मंजूरी मिल गई है. दोनों कंपनियों ने कहस है कि उन्हें स्टॉक एक्सचेंज से 'नो एडवर्स आब्जर्वेशन' वाला सर्टिफिकेट मिला है.
- 09:14 (IST) 22 Jun 2022HDFC Bank News
HDFC Bank ने अगले 3 से 5 साल में सालाना 1500 से 2000 ब्रॉन्च को जोड़कर अपनी ब्रॉन्च नेटवर्क को डबल करने का प्रस्ताव रखा है.
- 08:39 (IST) 22 Jun 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज के कारोबार में 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इनमें Indiabulls Housing Finance और RBL Bank शामिल हैं.
- 08:39 (IST) 22 Jun 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 21 जून को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2701.21 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 3066.41 करोड़ रुपये निवेश किए.
- 08:08 (IST) 22 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में करीब 2 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 111 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.271 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:08 (IST) 22 Jun 2022एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.19 फीसदी और निक्केई 225 में 0.15 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में करीब 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में करीब 0.40 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.21 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में करीब 1.52 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हालांकि शंघाई कंपोजिट 0.10 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 08:07 (IST) 22 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी आई है. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक पर एग्रेसिव अप्रोच और स्लोडाउन की आशंका के बाद भी निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीदारी की. मंगलवार को Dow Jones में 641.47 अंकों की तेजी रही और यह 30,530.25 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.45 फीसदी तेजी रही और यह 3,764.79 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.51 फीसदी बढ़त रही और यह 11,069.30 के स्तर पर बंद हुआ.