scorecardresearch

Stock Market: RIL-TCS जैसे शेयरों का दम, बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 697 अंक मजबूत, निफ्टी 17316 पर बंद

सेंसेक्स में 697 अंकों की तेजी रही है और यह 57,989 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 198 अंक चढ़कर 17316 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 697 अंकों की तेजी रही है और यह 57,989 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 198 अंक चढ़कर 17316 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: RIL-TCS जैसे शेयरों का दम, बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 697 अंक मजबूत, निफ्टी 17316 पर बंद

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. शुरूआती कारोबार में उतार चढ़ाव रहा, लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार में अच्छी खरीदारी आ गई. सेंसेक्स 700 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17300 के लेवल से पार चला गया है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में शानदार तेजी रही. वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियलऔर आटो इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी रही है. एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स हरं निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 697 अंकों की तेजी रही है और यह 57,989 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 198 अंक चढ़कर 17316 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, RELIANCE, BAJAJFINSV, ITC, TCS और INDUSINDBK शामिल हैं.


  • 13:23 (IST) 22 Mar 2022
    IT Stocks मजबूत

    आज कारोबार में आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. TECHM, TCS, INFY, WIPRO और HCLTECH में आधे फीसदी से 2 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.


  • 13:21 (IST) 22 Mar 2022
    हैवीवेट शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, TECHM, POWERGRID, TCS, INFY, ITC, BHARTIARTL, WIPRO और KOTAKBANK जैसे शेयर शामिल हैं.


  • 13:15 (IST) 22 Mar 2022
    Equitas Small Finance Bank पर रेटिंग

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में 80 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 53 रुपये के लिहाज से इसमें 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरआल लायबिलिटी के फ्रंट पर बैंक बेहतर कर रहा है.


  • 11:09 (IST) 22 Mar 2022
    ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस

    ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस में कटौती की है. ब्रोकरेज ने अब शेयर के लिए 1050 रुपये का टारगेट दिया है, जो पहले 1125 रुपये था.


  • 10:14 (IST) 22 Mar 2022
    Deepak Nitrite Stock Price

    ICRA ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी दीपक फेनोलिक्स की 756.27 करोड़ रुपये की बैंक सुविधाओं के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को 'AA-' से 'AA' में अपग्रेड किया है. वहीं शॉर्ट टर्म रेटिंग 'A1+' दी है. लॉन्ग टर्म रेटिंग पर आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया है. हालांकि आज शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.


  • 10:13 (IST) 22 Mar 2022
    Zomato Stock Price

    Zomato का शेयर फ्लैट 80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी अपने ग्राहकों को रिकॉर्ड 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी. ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि टेक इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए एकमात्र तरीका इनोवेशन और फ्रंट से लीड करना है.


  • 08:38 (IST) 22 Mar 2022
    Petrol, Diesel Prices

    क्रूड की बढ़ रही कीमतों के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. तेल की कीमतों में यह इजाफा 137 दिनों यानी 4 महीने के बाद किया गया है. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये पर पहुंच गई है, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देश की बात करें तो पेट्रोल 110 रुपये के पार बिक रहा है.


  • 08:37 (IST) 22 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Indiabulls Housing Finance शामिल हैं.


  • 08:36 (IST) 22 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने घरेलू शेयर बाजार से 2,962.12 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 252.91 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:34 (IST) 22 Mar 2022
    क्रूड 118 डॉलर के पार

    क्रूड की कीमतों में फिर तेजी आई है. यह 118 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन ने कहा है कि महंगाई बहुत ज्यादा है. उन्होंने आगे भी रेट हाइक के संकेत दिए हैं, जिससे मार्केट सेंटीमेंट पर असर हुआ. उन्होंने कहा है कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.


  • 08:33 (IST) 22 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.26 फीसदी की तेजी है, जबकि निक्केई 225 में 1.66 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स और हेंगसेंग भी हरे निशान में दिख रहे हैं. हालांकि ताइवान वेटेड में हल्की कमजोरी है, लेकिन कोस्पी 0.70 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में है.


  • 08:33 (IST) 22 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. हालांकि सोमवार को Dow Jones में 202 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 34,552.99 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 4461.18 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.4 फीसदी कमजोरी रही और यह 13,838.46 के स्तर पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil Petrol Price