scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 274 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18244 पर, IT शेयरों में रैली, टॉप गेनर्स में TITAN-Infosys

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 274 अंकों की तेजी रही है और यह 61,419 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 18244 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 274 अंकों की तेजी रही है और यह 61,419 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 18244 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 274 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18244 पर, IT शेयरों में रैली, टॉप गेनर्स में TITAN-Infosys

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत बंद हुए हें. निफ्टी 18250 के करीब आ गया है. सेंसेक्‍स में 250 अंकों से ज्‍यादा तेजी है. आज आईटी शेयरों में रैलीर रही है. वहीं मेटल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. जबकि रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली. निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 274 अंकों की तेजी रही है और यह 61,419 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 18244 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, NTPC, TITAN, M&M, INFY, TATASTEEL, TECHM, ITC, HCLTECH शामिल हैं.


  • 13:43 (IST) 22 Nov 2022
    Axis Bank की रेटिंग बढ़ाई

    एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के लिए अपनी क्रेडिट रेटिंग को स्‍टेबल आउटलुक के साथ बढ़ा दिया. रेटिंग एजेंसी ने उम्मीद जताई कि निजी क्षेत्र का बैंक अगले दो साल में एसेट क्‍वालिटी को अच्छी स्थिति में बनाए रखेगा. एसएंडपी ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि से लेंडर्स की साख को समर्थन मिलना चाहिए.


  • 13:41 (IST) 22 Nov 2022
    ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST!

    राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति ऑनलाइन गेमिंग पर समान रूप से 28 फीसदी जीएसटी की सिफारिश कर सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति की सिफारिशें सभी ऑनलाइन गेम के लिए होंगी, फिर चाहें उनमें कौशल का इस्तेमाल होता हो या सिर्फ संयोग के आधार पर जीत-हार होती हो. हालांकि, जिस राशि पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया जाएगा, उसकी गणना के लिए समिति एक संशोधित सूत्र का सुझाव दे सकती है.


  • 10:00 (IST) 22 Nov 2022
    Kaynes Technology का मजबूत आगाज

    इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार वाली कंपनी Kaynes Technology India Limited-KTIL के शेयरों की आज 22 नवंबर 2022 को स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर की बीएसई पर 775 रुपये के भाव पर शुरूआत हुई, जबकि IPO के तहत अपर प्राइस 587 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 32 फीसदी रिटर्न मिल गया. हर शेयर पर 188 रुपये का मुनाफा हुआ है.


  • 09:32 (IST) 22 Nov 2022
    अडानी ग्रुप का ओपन ऑफर

    मीडिया फर्म नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) में बाजार से अतिरिक्‍त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप (Adani group) का ओपन ऑफर आज मंगलवार यानी 22 नवंबर 2022 से शुरू होगा. यह ओपन ऑफर 22 नवंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद होगा.


  • 08:34 (IST) 22 Nov 2022
    Delhivery News

    सीए स्विफ्ट इन्वेस्टमेंट्स ने Delhivery में 607 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई ने कंपनी में 330 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 48.54 लाख इक्विटी शेयर खरीदे. हालांकि, निवेशक सीए स्विफ्ट इन्वेस्टमेंट्स ने कंपनी में 1.84 करोड़ शेयर औसतन 330.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे. सितंबर 2022 तक सीए स्विफ्ट के पास Delhivery में 5.07% या 3.68 करोड़ शेयर थे.


  • 08:34 (IST) 22 Nov 2022
    Lupin News

    फार्मास्युटिकल कंपनी की सहायक ल्यूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन ने हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह अलवर जिले में हृदय रोग (सीवीडी) और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के प्रसार को एड्रेस करेगा.


  • 08:34 (IST) 22 Nov 2022
    Blue Star News

    कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 17 नवंबर को आसेपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 63,179 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इसके साथ, कोटक एएमसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4.979 फीसदी से बढ़ाकर 5.045 फीसदी कर ली है.


  • 08:33 (IST) 22 Nov 2022
    JK Paper News

    पेपर और पैकेजिंग बोर्ड कंपनी ने होराइजन पैक्स (HPPL) और Securipax Packaging (SPPL) के 85 फीसदी शेयरों के अधिग्रहण के लिए शेयर परचेज और शेयरहोल्‍डर्स एग्रीमेंट (SPSHAs) में प्रवेश किया. शेष 15 फीसदी हिस्सेदारी संबंधित एसपीएसएचए के अनुसार 3 साल की अवधि के भीतर खरीदी जाएगी.


  • 08:33 (IST) 22 Nov 2022
    Power Finance Corporation News

    कंपनी ने इंडीपेंडेंट ट्रांसमिशन के विकास के लिए दो स्‍पेशल परपज वाहनों को शामिल किया है. दोनों पीएफसी कंसल्टिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां होंगी, जो पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. सहायक कंपनी रायपुर पूल धमतरी ट्रांसमिशन लिमिटेड पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना-XXVII विकसित करेगी और दूसरी सहायक कंपनी धरमजयगढ़ ट्रांसमिशन लिमिटेड पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना-XXVIII और XXIX विकसित करेगी.


  • 08:33 (IST) 22 Nov 2022
    Nykaa News

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेट इक्विटी फर्म लाइटहाउस इंडिया ब्यूटी ई-रिटेलर Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures में 320 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी. शेयर लगभग 180-183.5 रुपये की कीमत पर ऑफर किए जाएंगे. कुल लगभग 1.8 करोड़ शेयर या Nykaa की कुल हिस्सेदारी का 0.65 फीसदी लाइटहाउस द्वारा ब्लॉक ट्रेड के माध्यम से बेचा जाएगा.


  • 08:32 (IST) 22 Nov 2022
    Jubilant Foodworks News

    फूड सर्विसेज कंपनी Jubilant Foodworks को नेपाल में डोमिनोज पिज्जा व्यवसाय चलाने के लिए सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. Jubilant Foodworks इंटरनेशनल लग्‍जमबर्ग के तहत सहायक कंपनी की स्थापना की जाएगी.


  • 08:32 (IST) 22 Nov 2022
    NDTV, Adani Group News

    मीडिया फर्म NDTV में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडानी ग्रुप की खुली पेशकश 22 नवंबर से शुरू होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी. ऑफर के लिए प्राइस बैंड 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस महीने की शुरुआत में सेबी ने प्रस्तावित ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी थी.


  • 08:32 (IST) 22 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में कमजोरी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.819 फीसदी पर है.


  • 08:31 (IST) 22 Nov 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.23 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.74 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.46 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.87 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट में मामूली गिरावट है तो कोस्‍पी 0.32 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 08:30 (IST) 22 Nov 2022
    अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. S&P 500 इंडेक्‍स 0.39 फीसदीर टूटकर 3,949.94 के लेवल पर बंद हुआ था. Nasdaq Composite में 1.09 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,024.51 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 45.41 अंकों या 0.13 फीसदी की कमजोरी रही और यह 33,700.28 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo