/financial-express-hindi/media/post_banners/RAiJ53RDQWTQ2XcwzZjS.jpg)
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा कमजोरी आई है तो निफ्टी 17650 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में सेक्टरवाइज मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर हुआ. हालांकि ऑटो, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 337 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,120 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 89 अंक टूटकर 17630 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है और सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में POWERGRID, HDFCBANK, HDFC, AXISBANK, BAJAJFINSV, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि TITAN, HUL, MARUTI, ITC टॉप गेनर्स रहे.
- 14:44 (IST) 22 Sep 2022Harsha Engineers: बंपर लिस्टिंग के संकेत
Harsha Engineers के आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो गया है. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शुक्रवार यानी 23 सितंबर को शेयरट्रांसफर होंगे. ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर जमकर क्रेज है. ग्रे मार्केट में आज शेयर 240 रुपये पर पहुंच गया है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो लिस्टिंग पर 75 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
- 11:29 (IST) 22 Sep 2022बैंक शेयरों में बिकवाली
- 11:26 (IST) 22 Sep 2022हैवीवेट शेयरों में बिकवाली
- 11:24 (IST) 22 Sep 2022रुपया रिकॉर्ड लो पर
अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने और आगे भी सख्त रूख बनाए रखने के स्पष्ट संकेत से निवेशकों का सेंटीमें कमजोर हुआ. इसके चलते आज के कारोबार में रुपया 51 पैसे फिसलकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने आलटाइम लो 80.47 पर पहुंच गया. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की कमजोरी के साथ 79.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
- 09:06 (IST) 22 Sep 2022Ashoka Buildcon News
कंपनी को दक्षिण पश्चिम रेलवे से नई बीजी लाइन के निर्माण का ठेका मिला है. इसमें इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर विद्युत और दूरसंचार कार्य शामिल हैं. परियोजना के लिए स्वीकृत बोली परियोजना लागत 258.12 करोड़ रुपये है.
- 09:05 (IST) 22 Sep 2022PB Fintech News
नए जमाने की फिनटेक कंपनी पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स में 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. एक अन्य सहायक कंपनी पैसाबाजार मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग में भी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
- 09:05 (IST) 22 Sep 2022SBI News
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि उसने 7.57 फीसदी की कूपन दर पर बाॉन्ड जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बेसल III के अनुरूप टियर II बॉन्ड जारी करके फंड जुटाया गया है. इस इश्यू ने 9,647 करोड़ रुपये की बोलियों को अट्रैक्ट किया, जिसे 2,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू के मुकाबले लगभग 5 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था.
- 09:05 (IST) 22 Sep 2022Punjab National Bank News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8.3 फीसदी सालाना की कूपन दर पर बेसल III अनुरूप अतिरिक्त टियर -1 बॉन्ड जारी कर 658 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
- 09:04 (IST) 22 Sep 2022HDFC Bank News
HDFC Bank ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, नए ग्राहक अधिग्रहण और लागत कम करने के लिए लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के Refinitiv के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप किया है.
- 09:04 (IST) 22 Sep 2022IDBI Bank News
IDBI Bank ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी को पार्टनर को बेच दी. मई 2022 में, बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 20 करोड़ इक्विटी शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी को बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया था. इस बिक्री के साथ, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी अब शून्य हो गई है.
- 09:04 (IST) 22 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है और यह 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 83 से 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.548 फीसदी पर है.
- 09:03 (IST) 22 Sep 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.70 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.67 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.320 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.54 फीसदी और कोस्पी 1.13 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में फ्लैट ट्रेडिंग है.
- 09:03 (IST) 22 Sep 2022यूएस फेड ने बढ़ाया रेट
यूएस फेंड ने एक बार फिर ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं आगे भी रेट हाइक जारी रहने के संकेत दिए हैं. अगले साल तक यूएस में ब्याज दर 4.4 फीसदी हो जाने का अनुमान है. फेड का अनुमान है कि उसका टर्मिनल रेट 4.6 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
- 09:03 (IST) 22 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 522.45 अंकों की कमजोरी रही और यह 30,183.78 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.71 फीसदी गिरावट रही और यह 3,789.93 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.79 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,220.19 केलेवल पर बंद हुआ.