scorecardresearch

Stock Market: बैंक-ऑटो शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्स 257 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17578 पर, M&M-Titan टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्सं में 257 अंकों की मजबूती रही है और यह 59031 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 87 अंक बढ़कर 17578 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्सं में 257 अंकों की मजबूती रही है और यह 59031 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 87 अंक बढ़कर 17578 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बैंक-ऑटो शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्स 257 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17578 पर, M&M-Titan टॉप गेनर्स

उतार चढ़ाव वाले दिन घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: उतार चढ़ाव वाले दिन घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स निचले सतरों से शानदार रिकवरी के बाद मजबूत बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 250 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है तो निफ्टी भी 17550 के पार निकल गया है. आज कारोबार में बैंक और ऑटो शेयरों में शानदार खरीदारी रही. वहीं आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट है.  निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1;5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. जबकि बैंक और ऑटो इंडेक्‍स 1 फीसदी और करीब 1;8 फीसदी मजबूत हुए.  फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ.  फार्मा, मेटल, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 257 अंकों की मजबूती रही है और यह 59031 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 87 अंक बढ़कर 17578 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. M&M, TITAN, TATASTEEL, SBIN, KOTAKBANK, SUNPHARMA, RELIANCE टॉप गेनर्स में शामिल हैं.


  • 12:22 (IST) 23 Aug 2022
    PSU बैंक शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में PSU बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है; निफ्टी पर इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. BANKBARODA, CANBK, PSB, SBIN, PNB, UNIONBANK, INDIANB के शेयरों में आधे फीसदी से 2 फीसदी की तेजी है.


  • 12:19 (IST) 23 Aug 2022
    Apple, Google, Netflix, Amazon India

    प्रतिस्पर्धा रोधी प्रथाओं की जांच कर रही एक संसदीय समिति के सामने मंगलवार को ऐपल, गूगल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट की भारतीय शाखाओं के शीर्ष अधिकारी उपस्थित होंगे. इस संसदीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा है. वित्त संबंधी संसद की स्थायी समिति बाजार में प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है. समिति की खासतौर से बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर नजर है.


  • 12:18 (IST) 23 Aug 2022
    रुपये में कमजोरी

    घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 79.88 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.85 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.88 पर आ गया. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था.


  • 08:46 (IST) 23 Aug 2022
    NTPC News

    बिजली उत्पादन कंपनी NTPC ने कमर्शियल ऑपरेशन पर गुजरात के गांधार में 20 मेगावाट की गंधार सौर पीवी परियोजना में से 10 मेगावाट की पहली भाग क्षमता की घोषणा की है. इसके साथ, NTPC की स्टैंडअलोन इंस्‍टाल्‍ड और वाणिज्यिक क्षमता 55099 मेगावाट हो जाएगी, जबकि ग्रुप इंस्‍टाल्‍ड और NTPC की वाणिज्यिक क्षमता 69464 मेगावाट हो जाएगी.


  • 08:45 (IST) 23 Aug 2022
    IIFL Finance News

    कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी IIFL होम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की सहायक कंपनी को उसके 53,76,457 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी. लेनदेन के बाद, IIFL होम फाइनेंस में निवेशक की 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस लेनदेन के बदले कंपनी को निवेशक से 2,200 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.


  • 08:45 (IST) 23 Aug 2022
    Lemon Tree Hotels News

    कंपनी ने अपने ब्रांड 'लेमन ट्री होटल' के तहत कर्नाटक के हुबली में 65 कमरों के होटल के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. होटल के मई, 2023 तक चालू होने की उम्मीद है. इसकी होटल प्रबंधन सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स इस होटल का संचालन करेगी.


  • 08:45 (IST) 23 Aug 2022
    Tata Consultancy Services

    देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस को अफ्रीका के एब्सा कॉरपोरेट एंड इनवेस्टमेंट बैंक से एक अज्ञात राशि का अनुबंध मिला है. यह पूरे अफ्रीका में बैंक के निवेशक सेवाओं के संचालन को बदलने और ग्राहक अनुभव को बढ़ाने में मदद करेगा.


  • 08:44 (IST) 23 Aug 2022
    Tata Power News

    टाटा ग्रुप की यूटिलिटी फर्म की एक शाखा ने देश में 1,000 ग्रीन एनर्जी एंटरप्राइजेज स्थापित करने के लिए सिडबी के साथ गठजोड़ की घोषणा की है. कार्यक्रम क्‍लीन पावर और वित्तीय संबंधों की त्वरित सुविधा के जरिए से स्थायी ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देगा.


  • 08:44 (IST) 23 Aug 2022
    Bank of Baroda News

    Bank of Baroda ने कहा है कि वह बिजनेस ग्रोथ के लिए बॉन्‍ड के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगा. बैंक की पूंजी जुटाने वाली समिति ने सिंगल या मल्‍टीपल ट्रॉन्‍च में बेसल III के अनुरूप अतिरिक्त टियर 1 (एटी 1) बांड जारी करने को मंजूरी दी.


  • 08:43 (IST) 23 Aug 2022
    RBL Bank News

    RBL Bank ने कहा है कि उसके बोर्ड ने लेंडर के बिजनेस के ग्रोथ के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. फंड जुटाना शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा.


  • 08:43 (IST) 23 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में भी तेजी आई है; इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.022 फीसदी पर है.


  • 08:42 (IST) 23 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

    आज के कारोबर में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.45 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 1.17 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.68 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में भी 0.84 फीसदी गिरावट है; ताइवान वेटेड 0.91 फीसदी, कोस्‍पी 0.93 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.37 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं.


  • 08:42 (IST) 23 Aug 2022
    अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. ब्‍याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका में निवेशकों ने बिकवाली की. Dow में 643.13 अंकों या 1.91 फीसदी कमजोरी रही और यह 33,063.61 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 2;14 फीसदी गिरकर 4,137.99 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.55 फीसदी की गिरावट रही और यह 12,381.57 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil