scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 443 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 15557 पर, Maruti टॉप गेनर, RIL टॉप लूजर

सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी रही है और यह 52,265.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15557 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी रही है और यह 52,265.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15557 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 443 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 15557 पर, Maruti टॉप गेनर, RIL टॉप लूजर

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी 15550 के पार पहुंच गया है. आईटी और आटो शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2 फीसदी और 4 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब एक फीसदी की तेजी दिखी है. रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी रही है और यह 52,265.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15557 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गूनर्स में MARUTI, M&M, BHARTIARTL, TCS और WIPRO शामिल हैं. जबकि RELIANCE टॉप लूजर्स है.


  • 14:50 (IST) 23 Jun 2022
    Vodafone Idea: AGR पर मोरेटोरियम

    वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने 8837 करोड़ रुपये के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) को टालने का फैसला किया है. वित्त वर्ष 2018-19 तक के बकाए को चुकाने के लिए कंपनी ने 4 साल का मोरेटोरियम लिया है. कंपनी को 15 जून को दूरसंचार विभाग से पत्र मिला था. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि DoT ने 15 जून को 2016-17 के बाद अतिरिक्त दो वित्त वर्ष के लिए एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की डिमांड उठाई है, जो स्टेचुअरी ड्यू पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कवर नहीं था.


  • 13:46 (IST) 23 Jun 2022
    IT शेयरों में खरीदारी

    आज के कारोबार में IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर IT इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. MINDTREE, TCS, MPHASIS, WIPRO, HCLTECH, INFY और TECHM में 1 फीसदी से 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.


  • 13:43 (IST) 23 Jun 2022
    आटो शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में आटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 2.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. HEROMOTOCO, EICHERMOT, MARUTI, TVSMOTOR, BAJAJ-AUTO, TATAMOTORS, ASHOKLEY जैसे शेयरों में 2 फीसदी से 4.5 फीसदी तेजी है.


  • 09:57 (IST) 23 Jun 2022
    बाजार में बढ़ी तेजी

    शेयर बाजार में तेजी बढ़ गई है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 52,345 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 149 अंक बढ़कर 15562 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:43 (IST) 23 Jun 2022
    Indian Hotels पर ब्रोकरेज

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Indian Hotels के लिए एसेट लाइट मॉडल, हाई EBITDA मार्जिन और नए रेवेन्यू जेनरेटिंग एवेन्यू, RoCE में विस्तार अच्छे संकेत हैं. FY22 की ही तरह FY23 और FY24 में मजबूत रिकवरी जारी रहने की उम्मीद है. जब बिजनेस एक्टिविटी नॉर्मल होगी ARR में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. बिजनेस ट्रैवलर्स और लीजर सेग्मेंट के चलते आक्यूपेंसी रेट बढ़ रहा है. वहीं कंपनी को कास्ट रियलाइजेशन एफर्ट और F&B इनकम बढ़ने का भी फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज ने शेयर में 278 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.


  • 08:37 (IST) 23 Jun 2022
    Glenmark Pharma News

    US FDA ने 13 जून से 22 जून के बीच बद्दी स्थित फॉर्मूलेशन मैन्युुैक्चरिंग फैसिलिटी के निरीक्षण के बाद 6 आब्जर्वेशन के साथ Glenmark Pharma को फॉर्म 483 जारी किया है.


  • 08:37 (IST) 23 Jun 2022
    Vodafone Idea News

    Vodafone Idea ने कहा कि बोर्ड ने प्रीफरेंशियल बेसिस पर प्रमोटर यूरो पैसिफिक से 436.21 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है. बोर्ड ने इस पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए 15 जुलाई को कंपनी की एक बैठक बुलाने को भी मंजूरी दी.


  • 08:36 (IST) 23 Jun 2022
    Bajaj Auto News

    Bajaj Auto ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर आगे विचार करने के लिए 27 जून को निदेशक मंडल की बैठक होगी.


  • 08:36 (IST) 23 Jun 2022
    GAIL News

    देश की सबसे बड़ी गैस ट्रांसपोर्टेशन एंड मार्केटिंग फर्म GAIL ने कहा कि वह यूजर्स को ईंधन ले जाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटेड लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) प्रोडक्शन में प्रवेश करने की योजना बना रही है. GAIL सब जीरो टेम्परेचर पर नेचुरल गैस को लिक्विड में बदल देगा और इसे ट्रकों में यूजर्स तक पहुंचाएगा.


  • 08:35 (IST) 23 Jun 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network शामिल हैं.


  • 08:34 (IST) 23 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    22 जून यानी बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2920.61 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1859.07 करोड़ निवेश किए.


  • 07:48 (IST) 23 Jun 2022
    Brent Crude

    ब्रेंट क्रूड के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड लुढ़ककर 109 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 104 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.158 फीसदी पर है.


  • 07:47 (IST) 23 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब 0.32 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.26 फीसदी की मजबूती है. ताइवान वेटेड और कोस्पी फ्लैट दिख रहे हैं, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी बढ़त है.


  • 07:47 (IST) 23 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में कमजोरी

    बुधवार को अमेरिकी बाजार रिकवरी जारी नहीं रख पाए और गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 47 अंकों या 0.15 फीसदी गरिावट रही और यह 30,483.13 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.13 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,759.89 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.15 फीसदी गिरावट रही और यह 11,053.08 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस फेड ने कहा कि वह महंगाई से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. यूएस में महंगाई कई साल के हाई पर है, जिससे आगे अर्थव्यवस्था सुस्त रहने का अनुमान है. कॉरपोरेट अर्निंग पर महंगाई का निगेटिव असर आने वाले तिमाहियों में दिख सकता है.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices