/financial-express-hindi/media/post_banners/ikFR4u9Vu1xeFCyXhL2v.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. निफ्टी 18250 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी नजर आई है. आज के कारोबार में तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर में हल्की खरीदारी रही है. सिर्फ निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में हैं. एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी रही है.
फिलहाल सेंसेक्स में 92 अंको की तेजी रही है और यह 61511 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 23 अंक बढ़कर 18267 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, BAJFINANCE, DRREDDY, KOTAKBANK, SUNPHARMA, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TITAN, Airtel, HUL, BAJAJFINSV शामिल हैं.
- 15:14 (IST) 23 Nov 2022एयर इंडिया शुरू करेगी नए उड़ानें
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया अगले वर्ष फरवरी से मुंबई से न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए नई उड़ान सेवा शुरू करेगी. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसमें बताया गया कि दिल्ली से कोपनहेगन, मिलान और विएना के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जाएंगी. इसके अलावा मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके इंटरनेशनरल एयरपोर्ट) दैनिक सेवा भी अगले वर्ष 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
- 13:51 (IST) 23 Nov 2022IT शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड
- 13:49 (IST) 23 Nov 2022PSU बैंक शेयरों में तेजी
- 09:55 (IST) 23 Nov 2022Inox Green Energy ने किया निराश
आइनॉक्स विंड की सब्सिडियरी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) के शेयरों में आज यानी 23 नवंबर से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. लिस्टिंग पर Inox Green Energy ने निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस की तुलना में 7 फीसदी कमजोर होकर लिस्ट हुआ. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 65 रुपये के मुकाबले यह 60.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.
- 09:15 (IST) 23 Nov 2022Hindustan Motors News
कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सीमा पार इलेक्ट्रिक वाहन डोमेन का विस्तार करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) में प्रवेश किया है.
- 09:15 (IST) 23 Nov 2022Bharti Airtel News
Bharti Airtel की सहायक कंपनी Nxtra Data ने कोलकाता में अपने नए हाइपर-स्केल डेटा सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है. कंपनी पूर्वी भारत में सबसे बड़े डेटा सेंटर के विकास में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
- 09:14 (IST) 23 Nov 2022Tech Mahindra News
भारतीय जीवन बीमा निगम ने Tech Mahindra में 2.01 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से आईटी सेवा कंपनी में अतिरिक्त 1.95 करोड़ शेयर या 2.01% हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी में LIC की शेयरधारिता पहले के 4.86% से बढ़कर 6.87% हो गई है.
- 09:14 (IST) 23 Nov 2022Vedanta News
Vedanta ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने FY23 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 17.50 रुपये प्रति शेयर के तीसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड 6,505 करोड़ रुपये है; पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर निर्धारित की गई है.
- 09:14 (IST) 23 Nov 2022Wipro News
बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, बीएनपी परिबास आर्बिट्राज ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 185.76 करोड़ रुपये के लिए 387 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आईटी कंपनी Wipro के 48 लाख शेयरों को 2 फेज में ऑफलोड किया. सोसाइटी जेनरेल ने उसी कीमत पर कंपनी के शेयरों का अधिग्रहण किया.
- 09:13 (IST) 23 Nov 2022Inox Green Energy Services
विंड पावर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस सर्विसेज प्रोवाइडर्स की शेयर बाजार में बुधवार यानी 23 नवंबर को लिस्टिंग होगी. आईपीओ 11-15 नवंबर के बीच खुला था. कंपनी ने आईपीओ में 61-65 रुपये प्राइसबैंड के जरिए 740 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
- 09:13 (IST) 23 Nov 2022Nykaa
लाइटहाउस इंडिया फंड III ने खुले बाजार में लेनदेन में FSN E-Commerce Ventures के 1.84 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. ये शेयर 182 रुपये के औसत भाव पर बिके. हिस्सेदारी की बिक्री 335.72 करोड़ रुपये की थी. इसके अलावा, अरविंद अग्रवाल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया, जो 25 नवंबर को बिजनेस ऑवर्स की समाप्ति से प्रभावी होगा.
- 08:59 (IST) 23 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.758 फीसदी पर है.
- 08:58 (IST) 23 Nov 2022प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.36 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.61 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.24 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड 0.59 फीसदी और कोस्पी 0.44 फीसदी मजबूत हुए हैं. वहीं शंघाई कंपोजिट फ्लैट दिख रहा है.
- 08:58 (IST) 23 Nov 2022अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 397.82 अंकों या 1.18 फीसदी की तेजी रही और यह 34,098.10 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.36 फीसदी की तेजी रही और यह 4,003.58 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 1.36 फीसदी की तेजी रही और यह 11,174.41 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार को इस बार रेट हाइक में यूएस फेड द्वारा नरमी बरते जाने की उम्मीद है.