scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 462 अंक मजबूत, निफ्टी 15699 पर, बैंक शेयर चढ़े, M&M-INDUSINDBK; टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी है और यह 52,727.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15699 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी है और यह 52,727.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15699 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 462 अंक मजबूत, निफ्टी 15699 पर, बैंक शेयर चढ़े, M&M-INDUSINDBK टॉप गेनर्स

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही है. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 15700 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को अच्छा बूस्ट मिला है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. आटो, मेटल और एफएमसजी इंडेक्स भी करीब 1.25 फीसदी से 2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट है. फार्मा और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी है और यह 52,727.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15699 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर ​हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, INDUSINDBK, BAJFINANCE, HUL, ICICIBANK, BHARTIARTL, RELIANCE, TATASTEEL और HDFC ट्विंस शामिल हैं.


  • 15:05 (IST) 24 Jun 2022
    Route Mobile में शानदार तेजी

    Route Mobile ने शेयर बायबैक का एलान किया है, जिसके बाद 2 दिनों से शेयर में अच्छी रैली देखने को मिल रही है. 2 दिनों में शेयर 1052 रुपये से 26 फीसदी बढ़कर 1329 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कंपनी की 28 जून को मीटिंग होने वाली है, जिसमें कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार किया जाएगा. Route Mobile ने सटॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है.


  • 14:15 (IST) 24 Jun 2022
    बैंक शेयरों में खरीदारी

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में 1.75 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. BANKBARODA, INDUSINDBK, ICICIBANK, FEDERALBNK, HDFCBANK, PNB, AXISBANK, SBIN और KOTAKBANK में 1 फीसदी से 3.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.


  • 14:12 (IST) 24 Jun 2022
    IT शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर IT इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. MINDTREE, MPHASIS, INFY, TECHM और TCS लाल निशान में दिख रहे हैं.


  • 11:03 (IST) 24 Jun 2022
    IT सेक्टर: सस्टेनेबल ग्रोथ की उम्मीद

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Accenture की कमेंट्री से पता चलता है कि डिमांड एन्वायरमेंट सपोर्टिव बना हुआ है. कमजोर मैक्रो एन्वायरमेंट ने अभी तक इस सेक्टर की ग्रोथ को प्रभावित करना शुरू नहीं किया है. हालांकि सप्लाई साइड की चुनौतियां चिंता का विषय बनी हुई हैं. ब्रोकरेज ने आईटी सेक्टर पर पॉजिटिव व्यू बनाए रखा है और सटेबल मार्जिन के सस्टेनेबल ग्रोथ की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस ने टियर I आईटी स्पेस में INFO, HCLT, और TCS को टॉप पिक बताया है.


  • 10:53 (IST) 24 Jun 2022
    Accenture के मजबूत नतीजे

    IT सेक्टर की कंपनी Accenture ने बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. Accenture ने FY22 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 25.5 फीसदी से 26.5 फीसदी कर दिया है. जबकि पिछली तिमाही में कंपनी ने 24-26 फीसदी का ग्रोथ गाइडेंस रखा था. Q3 में Accenture का रेवेन्यू ग्रोथ 1616 करोड़ डॉलर रहा है जो सालाना आधार पर 21.8 फीसदी ज्यादा है. कंसल्टिंग में सालाना आधार पर 24.4 फीसदी ग्रोथ रही है, जबकि आउटसोर्सिंग में 18.7 फीसदी.


  • 10:12 (IST) 24 Jun 2022
    Covid-19 Update in India

    भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना वायरस के 17,336 नए मामले सामने आए हैं. करीब 4 महीने बाद ऐसा हुआ है कि 24 घंटे में कोरोना के 17000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. डेली बेसिस की बात करें तो एक दिन पहले की तुलना में कोविड19 के मामलों में 30 फीसदी से ज्यादा उछाल है. हेल्थ मिनिस्ट्री के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई है.


  • 09:30 (IST) 24 Jun 2022
    ONGC News

    ONGC की विदेशी निवेश शाखा ने कोलंबिया के एक ब्लॉक में तेल की खोज की है. यह खोज हाल ही में ड्रिल किए गए कुएं, उराका-1X, CPO-5 ब्लॉक, ललनोस बेसिन, कोलंबिया में की गई थी.


  • 09:29 (IST) 24 Jun 2022
    Hero MotoCorp News

    कमोडिटी की कीमतों सहित लगातार बढ़ती कास्ट इनफ्लेशन को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कंपनी 1 जुलाई, 2022 से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. प्राइस रिवीजन 3,000 रुपये तक होगा.


  • 09:29 (IST) 24 Jun 2022
    Tata Power News

    Tata Power ने अगले 3-5 सालों में उत्तर से दक्षिण, कश्मीर से कन्याकुमारी और पूर्व से पश्चिम, गुवाहाटी से द्वारका और बीकानेर तक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रव्यापी योजना शुरू की है.


  • 09:29 (IST) 24 Jun 2022
    Vodafone Idea News

    कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी Vodafone Idea 15 जुलाई को होने वाली एक असाधारण आम बैठक में अपने प्रमोटर समूह वोडाफोन से 436 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी. कंपनी ने गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.


  • 09:18 (IST) 24 Jun 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 4 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इन शेयरों में Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network शामिल हैं.


  • 09:16 (IST) 24 Jun 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार 23 जून को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2319.06 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2438.31 करोड़ का निवेश किया.


  • 09:14 (IST) 24 Jun 2022
    Brent Crude Prices

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 1.4 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार बना हुआ है.


  • 09:14 (IST) 24 Jun 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.62 फीसदी और निक्केई 225 में 0.73 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी और हैंगसेंग में 1.08 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.34 फीसदी की मजबूती है तो कोस्पी में 2.21 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.71 फीसदी की तेजी है.


  • 09:13 (IST) 24 Jun 2022
    अमेरिकी बाजारों में मजबूती

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones में 194 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी रही और यह 30,677.36 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.95 फीसदी बढ़कर 3795.73 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.62 फीसदी बढ़त रही और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हुआ. निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी की. हालांकि महंगाई और इसकी वजह से कॉरपोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर को लेकर चिंता रही.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices