/financial-express-hindi/media/post_banners/vqldwcNxVhDuiIChmXro.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. दिन भर में कभी बढ़त कभी कमजोरी देखने के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 16150 के नीचे फिसल गया है. फिलहाल सेंसेक्स 236 अंक टूटकर 54053 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 90 अंक कमजोर होकर 16125 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर फ्लैट बंद हुए हैं. तो एफएमसीजी, आईटी, मेटल शेयरों पर जमकर दबाव देखने को मिला है. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में और 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, HDFC, HDFCBANK और KOTAKBANK रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, HINDUNILVR, HCLTECH, NTPC और TATASTEEL शामिल हैं.
- 12:42 (IST) 24 May 2022Zomato के शेयरों में शानदार तेजी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर इंट्राडे में करीब 19 फीसदी चढ़कर 68 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 57 रुपये पर बंद हुआ था. ध्यान देने की बात यह है कि कंपनी का घाटा सालाना आधार पर करीब 3 गुना बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में करीब 75 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
- 10:06 (IST) 24 May 2022Delhivery IPO Listing Today
भारत की लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Delhivery के शेयरों की आज बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 487 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 493 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 1.23 फीसदी के हल्के प्रीमियम पर हुई है. निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 6 रुपये का मुनाफा हुआ है.
- 10:05 (IST) 24 May 2022Aether Industries IPO Open Today
स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) का आईपीओ आज से निवेश के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का इस आईपीओ के जरिए 808 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. यह आईपीओ 26 मई को बंद हो जाएगा. पहले कंपनी 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी लेकिन प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद अब इसका आकार घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
- 08:47 (IST) 24 May 2022ONGC News
ONGC ने भारतीय एक्सचेंज पर KG बेसिन ब्लॉक से गैस बेचना शुरू किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वह भारतीय गैस एक्सचेंज पर लोकल फील्ड से उत्पादित प्राकृतिक गैस का व्यापार करने वाली पहली एक्सप्लोरर बन गई है. गैस को ओएनजीसी के KG-DWN-98/2 से कृष्णा गोदावरी बेसिन में बेचा गया था.
- 08:47 (IST) 24 May 2022SAIL Q4FY22
SAIL का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 29 फीसदी घटकर 2479 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा 62 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का आपरेशन से आने वाला कंसो रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 30,759 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है.
- 08:46 (IST) 24 May 2022Maruti Suzuki News
Maruti Suzuki ने Sciograph Solutions (SSPL) में 12 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने कहा कि वह SSPL में लगभग 2 करोड़ रुपये में 12.09 फीसदी की इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. SSPL एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर कंपनी है जो मुख्य रूप से एंटरप्राइजेज की सेल्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और उनके बिजनेस की दक्षता में सुधार करने में मदद करती है.
- 08:46 (IST) 24 May 2022Zomato
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato को मार्च तिमाही में करीब 360 करोड़ का घाटा हुआ है. कंपनी का घाटा सालाना आधार पर करीब 2.5 गुना ज्यादा बढ़ गया है. खर्चों में हुई बढ़ोतरी के चलते कंपनी का घाटा बढ़ा. कंपनी का रेवेन्यू करीब डबल होकर 1211.8 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 1222.5 करोड़ रुपये रहा है.
- 08:46 (IST) 24 May 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 24 मई को कुछ कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Adani Ports, Grasim Industries, JM Financials, Bank of India, EClerx, Ipca Lab, Inox Wind, Jyothi Lab, Metropolis, Minda Industry, MTAR Tech, NIIT, National Fertiliser, Rail Tel, Renuka Sugars, RITES, Strides Pharma Science और Zee Media शामिल हैं.
- 08:46 (IST) 24 May 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में कारोबार नहीं होगा, उनमें Delta Corp, GNFC और Indiabulls Housing Finance शामिल हैं.
- 08:45 (IST) 24 May 2022FII और DII data
23 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1951.17 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1445.39 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:45 (IST) 24 May 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 113 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 110 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.85 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:45 (IST) 24 May 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.25 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.41 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 0.22 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड फ्लैट दिख रहा है, कोस्पी में 0.75 फीसदी और शंघाई कंपाजिट में 0.24 फीसदी कमजोरी है.
- 08:45 (IST) 24 May 2022अमेरिकी बाजार मजबूत
सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 618 अंकों या 2 फीसदी की तेजी रही और यह 31,880.24 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 1.9 फीसदी तेजी रही और यह 3,973.75 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 1.6 फीसदी बढ़कर 11,535.28 के लेवल पर बंद हुआ. निवेशकों ने निचले सतरों से खरीदारी की, जिससे बाजार में रैली दिखी. वहीं यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि चीन से इंपोर्ट होने वाले कुछ प्रोडक्ट पर टैरिफ घटाने का विचार है. इससे भी सेंटीमेंट बेहतर हुआ.