/financial-express-hindi/media/post_banners/O78MvneD4Io1RYVrcgYz.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स में 750 अंकों से ज्यादा तेजी रही है और यह रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 18500 के पार निकल गया और एक साल के हाई पर बंद हुआ. आज के कारोबार में तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी, फाइनेंशियल इंडेक्स 1.25 फीसदी, बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही है. फार्मा, मेटल, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 762 अंकों की बढ़त रही है और यह 62,272.68 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 247 अंक बढ़कर 18514 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, HCLTECH, WIPRO, TECHM, TCS, HDFC, HUL शामिल हैं.
- 14:43 (IST) 24 Nov 2022Bikaji Foods International में तेजी
स्नैक्स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) के आईपीओ में पैसा लगाना निवेशकों के लिए सही दांव साबित हो रहा है. कंपनी के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा और यह अबतक इश्यू प्राइस से 27 फीसदी मजबूत होकर 380 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई है.
- 13:33 (IST) 24 Nov 2022Star Health में तेजी
आज के कारोबार में इंश्योरेंस स्टॉक Star Health and Allied Insurance Company में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 640 रुपये के भाव पर पहुंच गया. बुधवार को यह 600 रुपये पर बंद हुआ था. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Star Health के कुल 100,753,935 शेयर हैं.
- 12:00 (IST) 24 Nov 2022Tata Consumer-Bisleri Deal
सॉफ्ट ड्रिंक ब्रॉन्ड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट लिम्का, कोका-कोला को बेचने के लगभग तीन दशक बाद रमेश चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने की तैयारी में हैं. उन्होंने यह कंफर्म किया है कि इसके लिए कुछ कंपनियों से बात चल रही है. इन कंपनियों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड भी शामिल है.
- 10:33 (IST) 24 Nov 2022Gold, Silver Prices Today
आज के कारोबार में सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में हलचल देखने को मिल रही है. सोना आज सुबह 9:15 बजे MCX पर 211 रुपये मजबूत होकर 52662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में भी तेजी है और यह 597 रुपये चढ़कर 62227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
- 10:07 (IST) 24 Nov 2022Keystone Realtors की लिस्टिंग
Rustomjee ब्रॉन्ड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर इश्यू प्राइस की तुलना में 3 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 541 रुपये था, जबकि इसमें 555 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 14 रुपये का मुनाफा हुआ है.
- 08:44 (IST) 24 Nov 2022Can Fin Homes News
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Can Fin Homes ने कहा कि निदेशक मंडल द्वारा 28 नवंबर को वित्त वर्ष 2023 के लिए इंटरिम डिविडेंड के भुगतान के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक बैठक आयोजित किया जाएगा. इसमें करेगा. वे इंटरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट तय होगी.
- 08:42 (IST) 24 Nov 2022Fino Payments Bank News
निवेशक कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से फिनो पेमेंट्स बैंक में 1.58 फीसदी हिस्सेदारी या 13.19 लाख शेयर खरीदे हैं. ये शेयर 228.77 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए.
- 08:41 (IST) 24 Nov 2022Inox Leisure News
मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर ने 15 शहरों में अपने 22 मल्टीप्लेक्स में फीफा विश्व कप के लाइव मैचों की स्क्रीनिंग की घोषणा की है. यह फीफा विश्व कप कतर 2022 के लगभग 40 मैचों का लाइव प्रसारण करेगा, जो इस सप्ताह के शुरू में शुरू हुआ और 18 दिसंबर को समाप्त होगा.
- 08:41 (IST) 24 Nov 2022IndiGo News
IndiGo के ऑपरेटर InterGlobe Aviation ने तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी के तहत इस्तांबुल के माध्यम से पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की हैं. 23 नवंबर से प्रभावी ये नए मार्ग और फ्रीक्वेंसी, भारत और यूरोप के बीच यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए नए विकल्प और अधिक क्षमता प्रदान करेंगे.
- 08:40 (IST) 24 Nov 2022Mahindra & Mahindra Financial Services News
भारतीय जीवन बीमा निगम ने M&M Financial Services में अतिरिक्त 2.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज में खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से अतिरिक्त 2.01 फीसदी शेयर खरीदे और शेयरहोल्डिंग को 5.01 फीसदी से बढ़ाकर 7.02 फीसदी कर दिया.
- 08:40 (IST) 24 Nov 2022HEG News
भारतीय जीवन बीमा निगम ने HEG में 2 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2 फीसदी से अधिक इक्विटी हिस्सेदारी या 7.76 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ ही एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 6.85 फीसदी से घटाकर 4.84 फीसदी कर दी.
- 08:40 (IST) 24 Nov 2022Keystone Realtors News
रुस्तमजी ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी Keystone Realtors की गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का आईपीओ 14-16 नवंबर के बीच खुला था, प्राइस बैंड 514-541 रुपये की रेंज में था. कंपनी ने आईपीओ से 635 करोड़ रुपये जुटाए थे.
- 08:39 (IST) 24 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड करीब 2 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 85 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.689 फीसदी पर है.
- 08:39 (IST) 24 Nov 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.47 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 करीब 1.18 फीसदी बढ़ा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी और हैंगसेंग में 0.42 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.64 फीसदी तेजी है तो कोस्पी भी 0.51 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट फ्लैट ट्रेड कर रहा है.
- 08:39 (IST) 24 Nov 2022अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones में 95.96 अंकों की तेजी रही और यह 34,194.06 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.59 फीसदी बढ़त रही और यह 4,027.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 1 फीसदी बढ़कर 11,285.32 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड ने संकेत दिए हैं कि आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की स्पीड कम होगी.