/financial-express-hindi/media/post_banners/ox8TTvSmv9I0hkRf2kET.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. तिमाही नतीजों के बाद RIL और M&M जैसे शेयरों में बिकवाली आने से बाजार का मूड खराब हुआ है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट रही है तो निफ्टी भी 16650 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आटो और फार्मा व रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. हालांकि निफ्टी पर मेटल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 306 अंकों की कमजोरी रही है और यह 55,766.22 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 88 अंक कमजोर होकर 16631 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है. TATASTEEL, INDUSINDBK, ASIANPAINT, HCLTECH, WIPRO और NTPC आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं.
- 15:02 (IST) 25 Jul 2022केनरा बैंक को 2,022 करोड़ का मुनाफा
फंसे कर्ज में कमी और आमदनी बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ जून तिमाही में 72 फीसदी बढ़कर 2,022.03 crore करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले जून तिमाही में बैंक को 1,177.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. ब्याज से होने वाली आय 8.3 फीसदी बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपये हो गई. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है.
- 15:01 (IST) 25 Jul 2022सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का रिजल्ट
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 14.2 फीसदी बढ़कर 234.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 205.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, पिछली मार्च तिमाही से तुलना की जाए, तो बैंक के मुनाफे में 24.3 फीसदी की गिरावट आई है. मार्च तिमाही में बैंक ने 310.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
- 13:06 (IST) 25 Jul 2022Zomato का शेयर 50 रुपये के भी नीचे
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. आज Zomato का शेयर करीब 14 फीसदी टूटकर 46 रुपये के लेवल पर आ गया. यह अबतक का सबसे निचला लेवल है. असल में 613 करोड़ शेयरों या करीब 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है, जिसके बाद इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली है. बता दें कि लॉक-इन पीरियड कुछ खास निवेशकों के लिए होता है. जब भी किसी स्टॉक में लॉक-इन खत्म होता है तो वे निवेशक अपने शेयर बेच सकते हैं.
- 12:09 (IST) 25 Jul 2022रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.81 पर
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.81 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.86 पर खुला. शुरुआती सौदों में रुपया 79.81 के ऊंचे स्तर और 79.87 के निचले स्तर तक गया. पिछले सत्र में, शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
- 12:08 (IST) 25 Jul 2022Reliance Industries में बड़ी गिरावट
जून तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर आज सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है. आज के कारोबार में RIL का शेयर करीब 3.5 फीसदी टूटकर 2412 रुपये के लेवल पर आ गया है. शुक्रवार को शेयर 2503 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2785 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में ADD की सलाह दी है और 2710 रुपये का टारगेट दिया है.
- 11:44 (IST) 25 Jul 2022ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस
जून तिमाही के नतीजों के बाद बैंकिंग स्टॉक ICICI Bank में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1050 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने भी ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1115 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 800 रुपये के लिहाज से इसमें 39 से 40 फीसदी रिटर्न संभव है.
- 09:07 (IST) 25 Jul 2022आज Axis Bank, Tech Mahindra के नतीजे
आज यानी 25 जुलाई को Axis Bank, Tata Steel और Tech Mahindra जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इनके अलावा Canara Bank, Macrotech Developers, KPIT Technologies, Anupam Rasayan, Central Bank of India, Century Textiles, Chennai Petroleum, Craftsman Automation, IEX, Tatva Chintan, Tejas Networks के भी नतीजे आज आएंगे.
- 09:06 (IST) 25 Jul 2022Yes Bank News
Yes Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये हो गया. बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1850 करोड़ रहा है. बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 14 फीसदी रही, जबकि डिपॉजिट में 18 फीसदी ग्रोथ रही है.
- 09:06 (IST) 25 Jul 2022ONGC News
ONGC ने उत्तरी त्रिपुरा जिले के खुबल में अपने अपकमिंग फील्ड का मोनेटाइज करने के लिए GAIL इंडिया और असम गैस कंपनी लिमिटेड (AGCL) के साथ गैस बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत, GAIL और AGCL को खुबल गैस गैदरिंग स्टेशन (GGS) से 50,000 मानक क्यूबिक मीटर गैस प्राप्त होगी.
- 09:06 (IST) 25 Jul 2022Tata Motors News
Tata Motors ने कहा है कि उसे कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज द्वारा एक निविदा के हिस्से के रूप में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. कांट्रैक्ट के अनुसार कंपनी को 12 साल के लिए वातानुकूलित, लो-फ्लोर, 12-मीटर फुली बिल्ट इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई, आपरेट और मेंटिनेंस करना है.
- 09:05 (IST) 25 Jul 2022Kotak Mahindra Bank News
Kotak Mahindra Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 26.1 फीसदी बढ़कर 2071.15 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19.2 फीसदी बढ़कर 4697 करोड़ रहा है. एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर भी बेहतर हुआ है.
- 09:05 (IST) 25 Jul 2022ICICI Bank News
ICICI Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट इनकम 20.8 फीसदी बढ़कर 13,210 करोड़ रहा. एडवांस में 21 फीसदी और डिपॉजिट में 13 फीसदी ग्रोथ रही है. एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर भी बेहतर हुआ है.
- 09:05 (IST) 25 Jul 2022Reliance Industries News
Reliance Industries का मुनाफा जून तिमाही में 41 फीसदी बढ़कर 19,443 करोड़ हो गया है. ग्रॉस रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़कर 2,42,982 करोड़ रुपसे रहा है. कंपनी का EBITDA 45.8 फीसदी बढ़कर 40,179 करोड़ रुपये रहा. जियो और रिटेल सेग्मेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.
- 08:01 (IST) 25 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के पार बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.779 फीसदी पर है.
- 08:01 (IST) 25 Jul 2022एशियाई बाजारों पर दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी गिरावट है, जबकि निक्केई 225 में 0.78 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.70 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.19 फीसदी तेजी. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.45 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- 08:01 (IST) 25 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए. शुक्रवार को Dow Jones में 137.61 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट रही और यह to 31,899.29 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.93 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 3,961.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.87 फीसदी गिरावट रही और यह 11,834.11 के लेवल पर बंद हुआ.अमेरिका में अर्निंग सीजन अबतक उम्मीद से कमजोर रहा है, जिससे मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं. वहीं महंगाई और रेट हाइक साइकिल ने मंदी की आशंका पैदा कर दी है.