/financial-express-hindi/media/post_banners/c70beO46OwaiJUHtRyev.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत बाजार में अच्छी तेजी के साथ हुई. लेकिन दोपहर आते आते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 16000 के लेवल तक फिसल गया. आज के कारोबार में आईटी और आटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. आटो इंडेक्स में 1 फीसदी कमजोरी रही है. मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 303 अंकों की कमजोरी रही है और यह 53,749 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 99 अंक टूटकर 16026 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 18 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, BHARTIARTL, KOTAKBANK और HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TCS, TECHM, WIPRO और INFY शामिल हैं.
- 15:05 (IST) 25 May 2022Adani Ports Dividend
अडानी ग्रुप के शेयर Adani Ports ने 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 250 फीसदी डिविडेंड देने का एलान किया है. इस पर आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 1024 करोड़ रुपये रहा है. जबकि आय 6 फीसदी बढ़कर 3845 करोड़ रुपये रही है. आज शेयर में 7 फीसदी गिरावट रही और यह 706.80 के लेवल पर है.
- 12:49 (IST) 25 May 2022IT शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूट गया है. TECHM में करीब 4.5 फीसदी गिरावट है. INFY में 1.57 फीसदी गिरावट है. HCLTECH में 1.83 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. TCS में 2.13 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. WIPRO में 3 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. WIPRO में 3.5 फीसदी गिरावट है.
- 12:45 (IST) 25 May 2022बाजार ने गंवाई बढ़त
आज के कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स 136 अंक टूटकर 53917 के लेवल पर आ गया है. वहीं निफ्टी भी 50 अंक टूटकर 16075 के लेवल पर है.
- 08:41 (IST) 25 May 2022Ipca Lab News
Ipca Laboratories ने कहा है कि उसके बोर्ड ने टोनिरा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड और रामदेव केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है. ये दोनों Ipca Lab की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं. Ipca Lab का मुनाफा 19.3 फीसदी घटकर 130.23 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि रेवेन्यू 15.6 फीसदी बढ़कर 1289.10 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:41 (IST) 25 May 2022Minda Industries Q4FY22
Minda Industries का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान रेवेन्यू करीब 8 फीदी बढ़कर 2415 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी डेट के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी, इस बात की मंजूरी बोर्ड से मिल गई है. कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने की मंजूरी दे दी है.
- 08:40 (IST) 25 May 2022Bank of India News
Bank of India की योजना 2500 करोड़ रुपये जुटाने की है. यह फंड इसी फाइनेंशियल ईयर या तो फॉलो आन आफर या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए जुटाया जाएगा. बैंक में सरकार की हिस्सेदारी इसके बाद 81 फीसदी से घटकर 75 फीसदी हो जाएगी.
- 08:40 (IST) 25 May 2022Indian Hotels News
Indian Hotels ने कहा है कि कंपनी ने पुनीत छतवाल को फिर से मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर नियुक्त किया है. उनका नया कार्यकाल 5 साल का होगा जो 6 नवंबर 2022 से शुरू होकर 5 नवंबर 2027 तक होगा.
- 08:40 (IST) 25 May 2022Grasim Industries
आदित्य बिरला ग्रुप कंपनी Grasim Industries का मुनाफा मार्च तिमाही में 55.56 फीसदी बढ़कर 4,070.46 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2616.64 करोड़ रुपये रहा था.
- 08:40 (IST) 25 May 2022Coal India, BPCL, Nalco के आएंगे नतीजे
आज यानी 25 मई 2022 को BPCL, Nalco और Coal India के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Deepak Fertilizer, Apollo Hospitals, HEG, NHPC, Easy MyTrip, Fortis Healthcare, GMM Pfaudler, InterGlobe Aviation, JaiCorp, Kolte Patil, Bata India, Nalco, PFC, Torrent Pharma, Whirlpool और MSTC के भी नतीजे आएंगे.
- 08:39 (IST) 25 May 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 24 मई के कारोबार में FII ने बाजार से 2393 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान DII ने 1948.49 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:37 (IST) 25 May 2022Brent Crude Price
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है और यह इंटरनेशनल मार्केट में 116 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 111 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.756 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:37 (IST) 25 May 2022एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.33 फीसदी तेजी है, जबकि निक्केई 225 में 0.19 फीसदी कमजोरी. स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.04 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.17 फीसदी और कोस्पी 0.61 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.04 फीसदी की बढ़त है.
- 08:36 (IST) 25 May 2022अमेरिकी बाजारों में बिकवाली
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही. Nasdaq में 2.4 फीसदी गिरावट रही और यह 11,264.45 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.8 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,941.48 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि Dow 48.4 अंक मजबूत होकर 31,928.62 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस में ग्रोथ सुस्त रहने की आशंका से निवेशक सतर्क हैं. कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने स्लोडाउन की आशंका बढ़ा दी है. महंगाई, रेट हाइक और जियोपॉलिटिकल टेंशन पहले से चिंता वाले फैक्टर मौजूद हैं.