scorecardresearch

Stocks Market: सेंसेक्‍स हरे निशान में बंद, निफ्टी 18500 के पार, RIL टॉप गेनर, KOTAKBANK टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में करीब 21 अंकों की तेजी रही है और यह 62,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 29 अंक बढ़कर 18513 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में करीब 21 अंकों की तेजी रही है और यह 62,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 29 अंक बढ़कर 18513 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stocks Market: सेंसेक्‍स हरे निशान में बंद, निफ्टी 18500 के पार, RIL टॉप गेनर, KOTAKBANK टॉप लूजर

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्‍की खरीदारी नजर आई है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्‍की खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि इंडेक्‍स में तेजी मामूली रही. निफ्टी 18500 के पार बंद होने में कामयाब रहा. आज आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. जबकि मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में करीब 21 अंकों की तेजी रही है और यह 62,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 29 अंक बढ़कर 18513 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, WIPRO, AXISBANK, INDUSINDBK, TECHM, TATASTEEL शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, ICICIBANK, HCLTECH, TITAN, HDFC Bank शामिल हैं.


  • 14:45 (IST) 25 Nov 2022
    Axis Bank पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Axis Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1110 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने Axis Bank के शेयर में 26 से 27 फीसदी अपसाइड का अनुमान जताते हुए 1130 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Axis Bank पर 1110 रुपये लक्ष्‍य के साथ निवेश की सलाह दी है.


  • 14:01 (IST) 25 Nov 2022
    PVR: केरल का पहला आईमैक्स

    PVR ने केरल राज्य का पहला आईमैक्स यहां लुलु मॉल में खोला है जिसमें 12 स्क्रीन का सुपरप्लैक्स है. सिनेमा आम जनता के लिए 5 दिसंबर से खुलेगा. कंपनी का दक्षिण भारत में विस्‍तार की योजना है. अगले साल बेंगलुरु में कुल 31 स्क्रीन हो जाएंगे जबकि चेन्नई में 5 और स्क्रीन शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह PVR का चौथा सुपरप्लैक्स होगा, इससे पहले यह नयी दिल्ली, बेंगलुरु और नोएडा में है.


  • 13:27 (IST) 25 Nov 2022
    Paytm के शेयरों में तेजी

    आज Paytm के शेयरों में करीब 6 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है. शेयर बढ़कर आज 475 रुपये तक पहुंच गया. जबकि गुरूवार को 441 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि आईपीओ प्राइस की तुलना में यह 80 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. यह दुनिया के सबसे खराब आईपीओ में शामिल है.


  • 12:02 (IST) 25 Nov 2022
    Uniparts India IPO प्राइस बैंड

    इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलने जा रहा है. कंपनी Uniparts India ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है.


  • 09:32 (IST) 25 Nov 2022
    Keystone Realtors News

    प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने Keystone Realtors में 1.5% हिस्सेदारी खरीदी. प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने रूस्तमजी समूह की कंपनी में 555.03 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 17.1 लाख शेयर या 1.5% हिस्सेदारी खरीदी है.


  • 09:31 (IST) 25 Nov 2022
    PNB News

    पंजाब नेशनल बैंक को UTI AMC में हिस्सेदारी बिक्री के लिए DIPAM की मंजूरी मिली है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी में एकल या एकाधिक चरणों में हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए डीआईपीएएम, वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है. अभी तक, PNB की UTI AMC में 15.22% हिस्सेदारी है. इसका उद्देश्य निवेश पर लाभ प्राप्त करना है.


  • 09:31 (IST) 25 Nov 2022
    Policybazaar News

    WF Asian Smaller Company Fund ने Policybazaar ऑपरेटर में 1.5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. हेज फंड WF एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से Policybazaar ऑपरेटर में 67.75 लाख शेयर खरीदे, जो कि कुल पेड इक्विटी का 1.5 फीसदी है. फंड ने एनएसई पर 34.21 लाख शेयर और बीएसई पर 33.53 लाख शेयर औसतन 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं. हिस्सेदारी की खरीदारी 271 करोड़ रुपये की थी.


  • 09:31 (IST) 25 Nov 2022
    Fino Payments Bank

    Capri Global Holdings ने फिनो पेमेंट्स बैंक में अतिरिक्त 6.06 लाख शेयर खरीदे हैं. Capri Global Holdings ने खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 6.06 लाख इक्विटी शेयर खरीदे. ये शेयर 258.47 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए.


  • 09:30 (IST) 25 Nov 2022
    Biocon News

    बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने मूल कंपनी बायोकॉन को 2,205.6 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं. शेयरों के आवंटन के बाद बायोकॉन बायोलॉजिक्स में इसकी हिस्सेदारी 88.85 फीसदी हो जाएगी


  • 09:30 (IST) 25 Nov 2022
    PTC India News

    पावर ट्रेडिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर का शुद्ध लाभ मार्च 2022 की तिमाही में 3 गुना से अधिक बढ़कर 157.11 करोड़ रुपये हो गया, जो मुख्य रूप से खर्च कंट्रोल करने की वजह से बढ़ा है. 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 49.77 करोड़ रुपये था.


  • 09:30 (IST) 25 Nov 2022
    SJVN News

    राज्य द्वारा संचालित यूटिलिटी प्लेयर SJVN ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के पारासन सोलर पार्क में 75 मेगावाट की सोलर एनर्जी परियोजना शुरू की है. 75 मेगावाट परसन सोलर एनर्जी परियोजना के व्यावसायिक संचालन के साथ, बिजली उत्पादक की स्थापित उत्पादन क्षमता 2,091.5 मेगावाट है.


  • 09:29 (IST) 25 Nov 2022
    Lupin News

    Lupin की मंडीदीप में ड्रग प्रोडक्‍ट फैसिलिटी और API फैसिलिटी के लिए USFDA ने 8 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म-483 जारी किया है है. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने 14-23 नवंबर, 2022 के दौरान कंपनी की मंडीदीप यूनिट-1 फैसिलिटी का निरीक्षण किया था.


  • 09:28 (IST) 25 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.661 फीसदी पर है.


  • 09:28 (IST) 25 Nov 2022
    एशिया-पैसिफिक शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशिया-पैसिफिक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.18 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 0.34 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.56 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग भी 1.21 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो कोस्‍पी भी 0.17 फीसदी टूटा है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी बढ़त है.


  • 09:27 (IST) 25 Nov 2022
    अमेरिकी बाजार रहे बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में हॉलीडे था. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. Dow Jones 96 अंक बढ़कर 34,194.06 केलेवल पर बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्‍स 0.59 फीसदी बढ़कर 4,027.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 1 फीसदी बढ़कर 11,285.32 के लेवल पर बंद हुआ था.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo