scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 288 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17656 पर, TECHM टॉप गेनर, HUL टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 288 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,543.96 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 74 अंक गिरकर 17656 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 288 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,543.96 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 74 अंक गिरकर 17656 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 288 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17656 पर, TECHM टॉप गेनर, HUL टॉप लूजर

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्‍स में करीब 300 अंकों की कमजोरी रही. वहीं निफ्टी 17650 के करीब बंद हुआ है. कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव दिखा है. जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं तो रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 288 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,543.96 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 74 अंक गिरकर 17656 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, MARUTI, LT, DRREDDY, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, KOTAKBANK, HDFC, RIL शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:53 (IST) 25 Oct 2022
    Nykaa का शेयर IPO प्राइस से भी नीचे

    ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका (Nykaa) ब्रॉन्‍ड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयर में आज गिरावट है. शेयर आज अपने रिकॉर्ड लो 1108 रुपये के भाव पर आ गया. यह आईपीओ प्राइस 1125 रुपये से भी नीचे आ गया है. जबकि शुक्रवार को यह 1144 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस साल अबतक 48 फीसदी और 1 साल में 50 फीसदी गिरावट आ चुकी है.


  • 14:17 (IST) 25 Oct 2022
    WhatsApp Outage

    देश में चैट के लिए सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाले सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं आज अचानक से बंद हो गई हैं. मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप सेवाओं के बंद हो जाने के बाद यूजर्स काफी परेशान हैं, क्योंकि आउटेज की वजह से वे न तो किसी को मैसिज भेज पा रहे हैं और न ही किसी का मैसिज रिसीव कर पा रहे हैं. यह दिक्कत पर्सनल और ग्रुप दोनों ही तरह की चैट में सामने आ रही है.


  • 14:16 (IST) 25 Oct 2022
    सोने का वायदा भाव चढ़ा

    मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदे बढ़ाए जाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 44 रुपये चढ़कर 50,624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 44 रुपये या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 50,624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. ग्‍लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 1,654.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा.


  • 13:17 (IST) 25 Oct 2022
    बीएसई इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट

    देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने अपने मंच पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (ईजीआर) की पेशकश की है, जिससे इस प्रीसियस मेटल की प्रभावी और पारदर्शी कीमत का पता लगाने में मदद मिलेगी. एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि उसने दिवाली पर मुहूर्त कारोबार के दौरान 995 और 999 शुद्धता के 2 नए प्रोडक्‍ट पेश किए हैं. इसके तहत कारोबार एक ग्राम के मल्‍टीपल में और आपूर्ति 10 ग्राम और 100 ग्राम के मल्‍टीपल में होगी.


  • 10:52 (IST) 25 Oct 2022
    RIL के शेयरों में तेजी

    सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 1499 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि बीते हफ्ते यह नतीजों के पहले 2480 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजे आए हैं.


  • 09:52 (IST) 25 Oct 2022
    Hindustan Unilever News

    कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.6 फीसदी बढ़कर 2,616 करोड़ रुपये हो गया है. रेवेन्‍यू 15.9 फीसदी बढ़कर 14,751 करोड़ रहा है. EBITDA भी 7.8 फीसदी बढ़कर 3,377 करोड़ रहा.


  • 09:52 (IST) 25 Oct 2022
    RBL Bank News

    RBL Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6.5 गुना बढ़कर 201.55 करोड़ रुपये रहा है. प्रोविजंस में कमी आई है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 16 फीसदी बढ़कर 1,064 करोड़ रहा. मार्जिन में 49 bps की बढ़ोतरी देखने को मिली. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 28 bps घटा है.


  • 09:52 (IST) 25 Oct 2022
    Zydus Lifesciences News

    कंपनी को यूएसएफडीए से केटोरोलैक ट्रोमेथामाइन टैबलेट के मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. आमतौर पर सर्जरी के बाद मॉडरेट और गंभीर दर्द से राहत के लिए दवा का उपयोग किया जाता है. दवा का निर्माण अहमदाबाद एसईजेड में कंपनी की फॉर्म्युलेशन निर्माण सुविधा में किया जाएगा.


  • 09:51 (IST) 25 Oct 2022
    Kotak Mahindra Bank News

    Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रूपये रहा. नेट इंटरेस्‍ट भी 27 फीसदी बढ़कर 5,099 करोड़ रहा. मार्जिन में 72 bps की बढ़ोतरी रही. प्रोविजंस 68 फीसदी घटकर 137 करोड़ रहा.


  • 09:50 (IST) 25 Oct 2022
    ICICI Bank News

    ICICI Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 7,558 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 26.5 फीसदी बढ़कर 14787 करोड़ रुपये रहा. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन में भी 30 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा देखने को मिला.


  • 09:50 (IST) 25 Oct 2022
    Reliance Industries News

    RIL का कंसो मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13,680 करोड़ से घटकर 13,656 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 33.7 फीसदी बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रहा. ऑयल टु केमिकल, टेलिकॉम और रिटेल ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू बेहतर रहा. Jio का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 4,729 करोड़ रुपये रहा. एआरपीयू सालाना आधार पर 23.5 फीसदी बढ़कर 177.2 रुपये रहा.


  • 09:50 (IST) 25 Oct 2022
    ब्रेंट क्रूड स्‍टेबल, बॉन्‍ड यील्‍ड चढ़ा

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है. क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. जबकि अमेरिकी क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.211 फीसदी के हाई लेवल पर है.


  • 09:48 (IST) 25 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX में 0.23 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.84 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.48 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.09 फीसदी कमजोरी. ताइवान वेटेड 1.33 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी 0.37 फीसदी मजबूत दिख रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.54 फीसदी गिरावट है.


  • 09:46 (IST) 25 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones में 417 अंकों की बढ़त रही और 31,499.62 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.2 फीसदी तेजी रही और यह 3,797.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.9 फीसदी मजबूत होकर 10,952.61 के लेवल पर बंद हुआ था.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo