scorecardresearch

Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद, NTPC-TITAN  टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेंक्स5 में 59 अंकों की तेजी रही है और यह 58834 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 17559 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेंक्स5 में 59 अंकों की तेजी रही है और यह 58834 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 17559 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में बंद, NTPC-TITAN  टॉप गेनर्स

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए. हालांकि दिन के ऊपरी स्‍तरों से इसमें गिरावट आई. सेंसेक्‍स में 50 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 17550 के पार बंद हुआ है. बाजार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला. ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधा फीसदी और 1.7 फीसदी मजबूत हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और आईटी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेंक्‍स में 59 अंकों की तेजी रही है और यह 58834 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 17559 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स NTPC, TITAN, KOTAKBANK, M&M, LT, TECHM, TATASTEEL शामिल हैं.


  • 15:27 (IST) 26 Aug 2022
    Dreamfolks Services IPO Subscription

    ड्रीमफॉक सर्विसेज (Dreamfolks Services) के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के आखिरी दिन दोपहर 3 बजे तक करीब 35 गुना भर गया है. वहीं ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर 80 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.


  • 13:24 (IST) 26 Aug 2022
    सेवा निर्यात को बढ़ावा

    भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के अमल में आने से देश के सेवा निर्यात विशेषकर कानूनी, लेखा और लेखा परीक्षण क्षेत्र की सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद (एसईपीसी) ने शुक्रवार को यह कहा.


  • 11:37 (IST) 26 Aug 2022
    Adani Group, 31000 करोड़ का ओपेन ऑफर

    अडानी ग्रुप ने आज 26 अगस्‍त को 31000 करोड़ का ओपेन ऑफर लॉन्‍च किया है. यह ऑफर स्विस फर्म होल्सिम की दो भारतीय लिस्‍टेड कंपनियों ACC लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स के सार्वजनिक शेयरधारकों से 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लाया गया है.


  • 10:38 (IST) 26 Aug 2022
    अडानी ग्रुप, एनडीटीवी

    अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी की इस टिप्पणी को खारिज किया कि उसके शेयर अधिग्रहण के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी होगी. ग्रुप ने कहा कि आरआरपीआर नियामक के आदेश के तहत नहीं आती है.


  • 10:35 (IST) 26 Aug 2022
    Syrma SGS Strong Listing

    सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 220 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 262 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 19 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. वहीं लिसट होने के बाद से यह 295 रुपये के भाव तक पहुंच गया. यानी इश्‍यू प्राइस से 34 फीसदी मजबूत हुआ. इश्यू का साइज 840 करोड़ रुपये का था.


  • 09:16 (IST) 26 Aug 2022
    HDFC Bank

    HDFC Bank ने गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस के साथ नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट में प्रवेश किया है. बैंक 9.944 फीसदी तक की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए कंपनी में दो चरणों में 49.9 करोड़ रुपये से 69.9 करोड़ रुपये के बीच निवेश करेगा.


  • 09:16 (IST) 26 Aug 2022
    Inox Wind Energy News

    Inox Wind Energy ने कहा कि उसका निदेशक मंडल 30 अगस्त को फंड जुटाने पर विचार करेगा. फंड जुटाना प्रेफरेंशियल इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर होगा.


  • 09:16 (IST) 26 Aug 2022
    Nelco News

    इनफ्लाइट कनेक्टिविटी (आईएफसी) के अग्रणी प्रदाता, इंटेलसैट ने भारत के अग्रणी उपग्रह संचार सेवा प्रदाता, Nelco के साथ एक समझौते के माध्यम से इंडियन स्‍पेस में इंटेलसैट की इनफ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की. Nelco 2 साल से अधिक समय से एयरो आईएफसी सेवाओं की पेशकश कर रहा है और अपने वैश्विक भागीदारों के सहयोग से इन सेवाओं को और अधिक एयरलाइनों को पेश करने की योजना बना रहा है.


  • 09:15 (IST) 26 Aug 2022
    Nykaa News

    एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास ने भारत में अपना हेयरकेयर ब्रॉन्‍ड एनोमली लॉन्च करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस ई-कॉमर्स फर्म एफएसएन ई-कॉमर्स के साथ साझेदारी की घोषणा की, जो Nykaa ब्रॉन्‍ड के तहत काम करती है.


  • 09:15 (IST) 26 Aug 2022
    Eicher Motors News

    कलेश्वरन अरुणाचलम ने Eicher Motors के मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 2 सितंबर को काम के घंटों के बाद प्रभावी होगा.


  • 09:15 (IST) 26 Aug 2022
    Dr Reddy's Lab News

    Dr Reddy's Lab को अपनी श्रीकाकुलम फैसिलिटी के लिए एस्‍टेब्लिशमेंट इंसपेक्‍शन रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है. जुलाई में, कंपनी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में फॉर्म्युलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (FTO 11) में यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) द्वारा किए गए निरीक्षण के बारे में बताया. अब एजेंसी ने निष्कर्ष निकाला है कि निरीक्षण "बंद" है.


  • 09:14 (IST) 26 Aug 2022
    Syrms SGS Technology

    Syrms SGS Technology का शेयर आज यानी 26 अगस्‍त को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होगा. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्‍यू को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है और ग्रे मार्केट में भी यह प्रीमियम पर है.


  • 09:14 (IST) 26 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में फिर नरमी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.05 फीसदी पर है.


  • 09:13 (IST) 26 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.56 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.28 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.26 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.65 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड भी 0.73 फीसदी मजबूत दिख रहा है तो कोस्‍पी में 0.55 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.


  • 09:13 (IST) 26 Aug 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow में 322.55 अंकों या 0.98 फीसदी मजबूती रही और यह 33,291.78 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.41 फीसदी तेजी रही और यह 4,199.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.67 फीसदी बढ़त रही और यह 12,639.27 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Bse Sensex Narendra Modi Ipo