scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 498 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16484 पर, IT में बिकवाली, INFY-HUL टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं महंगाई की चिंता के चलते स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं महंगाई की चिंता के चलते स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 498 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16484 पर, IT में बिकवाली, INFY-HUL टॉप लूजर्स

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. (Image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा गिरावट है तो निफ्टी भी 16550 के करीब आ गया है. आज बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. आईटी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. हालांकि मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 257 अंकों की गिरावट है और यह 55,509.69 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 16554 के लेवल पर आ गया है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में DRREDDY, NESTLEIND, ASIANPAINT, INFY, AXISBANK, HCLTECH, KOTAKBANK और LT शामिल हैं.


  • 12:39 (IST) 26 Jul 2022
    BSE प्रमुख ने दिया इस्तीफा

    देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है. बीएसई ने चौहान के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को ही सभी दायित्वों एवं भूमिकाओं से मुक्त कर दिया गया. वह वर्ष 2012 से ही बीएसई के सीईओ के रूप में कार्यरत थे.


  • 12:34 (IST) 26 Jul 2022
    5G Spectrum Auction Start Today

    5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया आज मंगलवार यानी 26 जुलाई से शुरू हो गई. इस नीलामी में 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जाएंगी. बोली प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है. बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम में 4जी की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए अभी 4 कंपनियां मैदान में हैं.


  • 12:10 (IST) 26 Jul 2022
    अडानी ग्रुप इन्वेस्टमेंट

    देश के सबसे अमीर उद्यमी गौतम अडानी ने मंगलवार को कहा कि अडानी ग्रुप कभी भी भारत में निवेश से पीछे नहीं हटा है. ग्रुप की ग्रोथ देश की आर्थिक प्रगति से जुड़ी हुई है. उन्होंने ग्रुप के शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका समूह देश में एक नए ऊर्जा कारोबार पर 70 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से भारत कच्चे तेल के आयातक की जगह हरित हाइड्रोजन का निर्यातक बन जाएगा.


  • 12:08 (IST) 26 Jul 2022
    Zomato के शेयर में गिरावट जारी

    ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज Zomato का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 44 रुपये के लेवल पर आ गया. यह अबतक का सबसे निचला लेवल है. 2 दिनों में शेयर में 18 फीसदी गिरावट रही है. 613 करोड़ शेयरों या करीब 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.


  • 11:05 (IST) 26 Jul 2022
    Axis Bank पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 875 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Axis Bank पर 'Buy' रेटिंग दी है और टारगेट 975 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1050 रुपये का रखा है. इस लिहाज से करंट प्राइस 728 रुपये की तुलना में इसमें 44 फीसदी रिटर्न संभव है.


  • 09:00 (IST) 26 Jul 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 26 जुलाई को Larsen & Toubro, Bajaj Auto, Asian Paints और Bajaj Finserv जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनके अलावा Tata Power, Union Bank of India, ABSL AMC, Ujjivan Small Finance Bank, Ramco Systems, Symphony, Sanofi India, Shoppers Stop, Apollo Pipes, EPL, Ethos, KEI Industries, SIS, South Indian Bank और TTK Healthcare के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:00 (IST) 26 Jul 2022
    Tata Steel News

    Tata Steel का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 7,765 करोड़ रहा है. इस दौरान रेवेन्यू 18.6 फीसदी बढ़कर 63,430 करोउ़ रहा. कंसो EBITDA 15,047 करोड़ रहा.


  • 08:59 (IST) 26 Jul 2022
    Axis Bank News

    Axis Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रहा है. हालांकि अदर इनकम 11 फीसदी घटी है. नेट इंटरेसट इनकम 21 फीसदी बढ़कर 9,384 करोड़ रहा.


  • 08:59 (IST) 26 Jul 2022
    Tech Mahindra Result

    Tech Mahindra का मुनाफा जून तिमाही में 16.4 फीसदी घटकर 1,132 करोड़ रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,353 करोड़ का मुनाफा हुआ था.


  • 08:59 (IST) 26 Jul 2022
    Canara Bank News

    Canara Bank का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 2,022.03 करोड़ रुपए रहा. कोर इनकम में मजबूत ग्रोथ और बैड लोन में गिरावट के चलते मुनाफा बेहतर हुआ है. Canara Bank की कुल इनकम 23,351.96 करोड़ रुपए रही है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की कुल इनकम 20,940.28 करोड़ रुपए थी. जून तिमाही में ब्याज से होने वाली बैंक की कोर इनकम 8.3 फीसदी बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपए हो गई है.


  • 08:59 (IST) 26 Jul 2022
    Sonata Software News

    Sonata Software ने कहा कि बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि के अनुसार कंपनी के शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक तीन इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर के बोनस इश्यू को मंजूरी दी है. इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन होगा. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 107.76 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 40.2 फीसदी बढ़कर 1,778.86 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:58 (IST) 26 Jul 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 844.78 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 72.26 करोड़ की इक्विटी बेच दी.


  • 08:57 (IST) 26 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के पार बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 98 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.789 फीसदी पर है.


  • 08:56 (IST) 26 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.21 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.06 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.86 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.94 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.16 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी तेजी दिख रही है.


  • 08:56 (IST) 26 Jul 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी

    महंगाई की चिंता के चलते स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं. इसके पहले सोमवार को Dow Jones में 91 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी रही और यह 31,990.04 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 51 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,782.67 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 3,966.84 के स्तर पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices