/financial-express-hindi/media/post_banners/3BsdCmaJUWa5GsEoue9C.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत कमजोर हुई, लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए. सेंसेक्स करीब 550 अंक बढ़कर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 16650 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी है तो रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो, एफएमसीजी, मेटल सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 548 अंकों की तेजी है और यह 55,816.32 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 158 अंक टूटकर 16642 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में तेजी रही है तो 5 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, SUNPHARMA, HINDUNILVR और MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, SBI, LT, TCS, ASIANPAINT, ULTRACEMCO, BAJFINANCE और INDUSINDBK शामिल हैं.
- 15:27 (IST) 27 Jul 2022Maruti Suzuki Q1FY23
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में 130 फीसदी बढ़ गया है. जून तिमाही में कंपनी को 1036 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 475 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी 51 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
- 13:07 (IST) 27 Jul 20225जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बोली जारी
देश में 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है. इसमें 5वें दौर की बोलियां लगाई गई हैं. टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी एंटरप्राइजेज 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले रही हैं. नीलामी के दूसरे दिन बोलियां लगाने का सिलसिला सुबह 10 बजे शुरू हुआ. नीलामी के पहले दिन मंगलवार को पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गईं.
- 11:05 (IST) 27 Jul 2022देश में कोविड-19 के 18,313 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,313 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,38,764 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,45,026 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1 दिन में संक्रमण से 57 और लोगों की मौत हुई और अबतक मरने वालों की संख्सा बढ़कर 5,26,110 हो गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 फीसदी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.31 फीसदी है. डेथ रेट 1.2 फीसदी है. अबतक 202.79 करोड़ को कोरोना की वैक्सीन लगी है.
- 11:02 (IST) 27 Jul 2022रुपया 79.88 प्रति डॉलर पर
विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत रहने और कच्चे तेल की कीमतों में बनी तेजी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 79.88 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.83 के भाव पर खुला लेकिन जल्द ही यह 79.88 के स्तर पर खिसक गया. इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में ही 10 पैसे टूट गया. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.78 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
- 09:21 (IST) 27 Jul 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 27 जुलाई को Maruti Suzuki India और Tata Motors जैसी दिग्गज कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Bajaj Finance, Biocon, Colgate-Palmolive, Aarti Drugs, Coromandel International, Dixon Tech, JK Lakshmi Cement, Laurus Labs, Novartis India, TeamLease Services, United Breweries, VIP Industries और Welspun India के भी आज तिमाही नतीजे आएंगे.
- 09:20 (IST) 27 Jul 2022Larsen & Toubro News
इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रमुख Larsen & Toubro का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 1702 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 35,853 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को इस तिमाही में 41,805 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ.
- 09:20 (IST) 27 Jul 2022Tata Power Company News
Tata Power Company का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 884 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 14,776 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:19 (IST) 27 Jul 2022Wipro News
Wipro ने दुनिया की लीडिंग मल्टीनेशनल, नेटवर्किंग, दूरसंचार और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी नोकिया के साथ एक नए 5 साल के स्ट्रैटेजिक एंगेजमेंट की घोषणा की है. नया समझौता मूल रूप से 20 साल पहले स्थापित एक पार्टनरशिप पर आधारित है.
- 09:19 (IST) 27 Jul 2022Aditya Birla Sun Life AMC News
Aditya Birla Sun Life AMC का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 33.6 फीसदी घटकर 102.84 करोड़ रहा. अदर इनकम घटने से मुनाफे पर असर हुआ. रेवेन्यू फ्लैट 304.50 करोड़ रहा है.
- 09:18 (IST) 27 Jul 2022Axis Bank News
Axis Bank और सिटी बैंक सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है. Axis Bank ने सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय को सिटीबैंक एनए से और एनबीएफसी उपभोक्ता व्यवसाय को सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) से हासिल करने का निर्णय लिया है.
- 09:18 (IST) 27 Jul 2022United Spirits News
United Spirits का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 419 फीसदी बढ़कर 261.10 करोड़ रुपये रहा है. इसी अवधि में रेवेन्यू 15.6 फीसदी बढ़कर 7131.3 करोड़ रुपये हो गया है.
- 09:16 (IST) 27 Jul 2022Bajaj Auto News
Bajaj Auto का मुनाफा जून तिमाही में मामूली रूप से घटकर 1163 करोड़ रुपये रहा है. चिप की कमी से बिक्री प्रभावित हुई है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,170 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
- 09:12 (IST) 27 Jul 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 26 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 1548.29 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 999.36 करोड़ का शुद्ध निवेश किया.
- 09:07 (IST) 27 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है और यह 104 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.81 फीसदी पर है.
- 09:07 (IST) 27 Jul 2022एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट है. निक्केई 225 में 0.14 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी और हैंगसेंग में 1.17 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.31 फीसदी और कोस्पी में 0.54 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट भी 0.20 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 09:06 (IST) 27 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में बिकवाली
यूएस फेड के निर्णय के पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है. Dow Jones में 229 अंकों की कमजोरी रही और यह 31,761.54 के लेवल पर बंद हुआ. नैसडेक में 220 अंकों की गिरावट रही और यह 11,562.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 46 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 3,921.05 के लेवल पर बंद हुआ. महंगाई और मंदी की आशंका के चलते निवेशक सतर्क हैं, जबकि यूएस फेड के निर्णय पर आज बाजार की नजरें रहेंगी.