scorecardresearch

Stock Market: बैंक-IT शेयरों में तेजी, सेंसेक्स 632 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16352 पर, TECHM-WIPRO टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 632 अंकों की तेजी रही है और यह 54885 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 16352 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 632 अंकों की तेजी रही है और यह 54885 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 16352 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बैंक-IT शेयरों में तेजी, सेंसेक्स 632 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16352 पर, TECHM-WIPRO टॉप गेनर्स

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी रही है. सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा तेजी आई है. जबकि निफ्टी 16350 के पार निकल गया है. कारोबार में आईटी, मेटल, फार्मा और बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी मजबूत बंद हुआ है. आटो, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तेजी रही है. फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 632 अंकों की तेजी रही है और यह 54885 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 16352 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TECHM, INFY, WIPRO, INDUSINDBK और BAJAJ ट्विंस शामिल हैं.


  • 13:38 (IST) 27 May 2022
    Ruchi Soya Q4

    रूचि सोया का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25 फीसदी घटकर 234.43 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 314 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 13:33 (IST) 27 May 2022
    Ruchi Soya Q4

    रूचि सोया का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25 फीसदी घटकर 234.43 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 314 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 10:42 (IST) 27 May 2022
    Hindalco पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Hindalco के शेयर में 555 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 408 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसमें 565 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यानी करंट प्राइस से 38 फीसदी रिटर्न संभव है.


  • 10:41 (IST) 27 May 2022
    Hindalco में तेजी

    मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindalco Industries के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 427 रुपये पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 408 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के मार्च तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. इस दौरान सालाना आधार पर मुनाफा दोगुना बढ़ गया है. रेवेन्यू में भी 38 फीसदी इजाफा हुआ है.


  • 09:59 (IST) 27 May 2022
    Paradeep Phosphates IPO Listing

    नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) की शेयर बाजार में आज 27 मई को सुस्त लिस्टिंग हुई है. Paradeep Phosphates के आईपीओ के लिए शेयर का भाव 42 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग करीब 44 रुपये पर हुई है. निवेशकों को लिस्टिंग पर 4 फीसदी रिटर्न मिला.


  • 08:55 (IST) 27 May 2022
    आज Nykaa, GAIL, Ruchi Soya के नतीजे

    आज यानी 27 मई 2022 को Nykaa, GAIL, Ruchi Soya और Glenmark Pharma जैसी कंपनियां अपने मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी करेंगी. इनके अलावा JSW Steel, Godrej Industries, India Cements, Policy Bazaar, Jubilant Pharmova, Jubilant Industries, Aarti Industries, Ion Exchange, Arvind, Atul Auto, BEML, Crompton Greaves, City Union Bank, Engineers India, Inox Wind, Karnataka Bank, Lemon Tree Hotels और Oil India के भी आज नतीजे आएंगे.


  • 08:55 (IST) 27 May 2022
    Hindalco Q4FY22

    Hindalco Industries का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब दोगुना बढ़कर 3851 करोड़ हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1928 करोड़ का मुनाफा कमाया था. कंसो रेवेन्यू 37.7 फीसदी बढ़कर 55,764 करोड़ रहा है. कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने के लिए रिकमंड किया है.


  • 08:55 (IST) 27 May 2022
    ONGC News

    ONGC ने कहा है कि वह ईंधन भंडार के लिए भारतीय तलछटी बेसिन की खोज में अगले 3 साल में 31,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के अपने प्रयास में देश के उत्पादन को बढ़ा सकता है.


  • 08:55 (IST) 27 May 2022
    NMDC Q4FY22

    NMDC का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 1812.98 करोड़ रहा है. हायर एक्सपेंस के चलते मुनाफे पर असर हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2835.54 करोड़ रुपये था.


  • 08:54 (IST) 27 May 2022
    Tata Power News

    Tata Power रिन्यूएबल ने महाराष्ट्र के पर्तूर में MSEDCL के लिए 100 मेगावाट की परियोजना शुरू की है. इंसटालेशन में 4,11,900 से अधिक मोनोक्रिस्टलाइन पीवी मॉड्यूल शामिल हैं और सालाना लगभग 234 मिलियन टन CO2 कम होने की उम्मीद है.


  • 08:54 (IST) 27 May 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 26 मई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1597.84 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2906.46 करोड़ निवेश किए.


  • 08:51 (IST) 27 May 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में तेजी है और यह 117 डॉलर प्रति बैरल के पार टेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 114 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.745 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:50 (IST) 27 May 2022
    एशियाई बाजारों में तेजी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.53 फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 में 0.68 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.58 फीसदी और हैंगसेंग में 2.98 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.60 फीसदी और कोस्पी में 0.94 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.76 फीसदी बढ़त है.


  • 08:49 (IST) 27 May 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow में लगातार 5वें दिन तेजी रही और यह 516.91 अंक या 1.6 फीसदी मजबूत होकर 32,637.19 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत होकर 4,057.84 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 2.7 फीसदी तेजी रही और यह 11,740.65 के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते अबतक Dow और S&P 500 में 4.4 फीसदी और 4 फीसदी, जबकि Nasdaq में 3.4 फीसदी बढ़त रही है.


Advertisment
Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices