scorecardresearch

Stock Market: बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, TITAN-SBI टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 38 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57108 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 9 अंक बढ़कर 17007 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 38 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57108 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 9 अंक बढ़कर 17007 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, TITAN-SBI टॉप लूजर्स

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर खुले, लेकिन लाल निशान मेंबंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों नेबाजार का मूड खराब किया है. बाजार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी रही तो निफ्टी ऑटा इंडेक्‍स भी आधा फीसदी टूटकर बंद हुआ. हालांकि आईटी और फार्मा इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी तेजी रही. रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 38 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57108 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 9 अंक बढ़कर 17007 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TITAN, KOTAKBANK, SBIN, HDFC, HDFCBANK, TECHM, MARUTI शामिल हैं.


  • 12:18 (IST) 27 Sep 2022
    मेटल शेयरों में बिकवाली


  • 12:16 (IST) 27 Sep 2022
    ऑटो शेयरों में बिकवाली


  • 12:13 (IST) 27 Sep 2022
    हैवीवेट शेयरों में खरीदारी


  • 12:09 (IST) 27 Sep 2022
    रुपया 81.30 प्रति डॉलर पर

    अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंच गया. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला और बढ़त के साथ 81.30 पर पहुंच गया. रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की बढ़त दर्ज की. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 58 पैसे टूटकर 81.67 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था.


  • 09:38 (IST) 27 Sep 2022
    Petrol-Diesel Latest Rate

    इस साल 139 डॉलर का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड में 40 फीसदी की अच्‍छी खासी गिरावट आ चुकी है. लेकिन दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 27 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.


  • 09:38 (IST) 27 Sep 2022
    Amara Raja Batteries News

    कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने बैटरी कारोबार के लिए प्लास्टिक के कलपुर्जे को मंगल इंडस्ट्रीज के नाम से अलग करने की मंजूरी दे दी है. मार्च 2022 तक उक्त व्यवसाय का कारोबार 569.4 करोड़ रुपये था.


  • 09:37 (IST) 27 Sep 2022
    Mastek News

    स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 5,49,676 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. ये शेयर 1,759.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए. हालांकि, हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड ने कंपनी के 4,29,086 शेयर 1,760.01 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे.


  • 09:37 (IST) 27 Sep 2022
    Dhanuka Agritech News

    एग्रोकेमिकल फर्म ने कहा कि कई घोस्ट कंपनियां घरेलू बाजार में नकली कीटनाशक बेच रही हैं. वहीं इस तरह के अवैध व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि यह किसानों सहित सभी हितधारकों को प्रभावित कर रहा है.


  • 09:37 (IST) 27 Sep 2022
    Vodafone Idea News

    टेलीकॉम प्लेयर और राज्य के स्वामित्व वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज (EESL) उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 33.3 लाख अतिरिक्त स्मार्ट मीटर लगाएंगी. VI और ESL ने साझेदारी के तहत इन दोनों राज्यों में पहले ही 16.7 स्मार्ट मीटर लगाए हैं.


  • 09:36 (IST) 27 Sep 2022
    Mahindra Logistics News

    कंपनी ने स्‍लंप सेल बेसिस पर अपने बी2बी एक्सप्रेस व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए रिविगो सर्विसेज और उसके प्रमोटर के साथ एक व्यापार हस्तांतरण समझौता किया है. लेन-देन की लागत 225 करोड़ रुपये है और अधिग्रहण 1 नवंबर तक पूरा हो जाएगा.


  • 09:36 (IST) 27 Sep 2022
    Brent Crude Price

    ब्रेंट क्रूड फिसलकर 84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर है. क्रूड में इस साल के हाई 139 से 40 फीसदी गिरावट आ चुकी है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.884 फीसदी पर है.


  • 09:36 (IST) 27 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.34 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.83 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.52 फीसदी और हैंगसेंग में 0.95 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 0.25 फीसदी बढ़ा है तो कोस्‍पी में 0.65 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट फ्लैट दिख रहा है.


  • 09:35 (IST) 27 Sep 2022
    अमेरिकी बाजारों में बिकवाली

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. महंगाई, रेट हाइक और मंदी की चिंता के चलते निवेशक अर्ल्‍ट मोड में हैं. सोंमवार को S&P 500 के लिए क्‍लोजिंग नए लो पर हुई. S&P 500 इंडेक्‍स 1 फीसदी टूटकर 3,655.04 पर आ गया. Dow में 329.60 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट रही और यह 29,260.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.6 फीसदी कमजोरी रही और यह 10,802.92 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo