scorecardresearch

Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1041 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 16930 पर, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 1041 अंकों की तेजी रही है और यह 56,858 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 288 अंक बढ़कर 16930 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 1041 अंकों की तेजी रही है और यह 56,858 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 288 अंक बढ़कर 16930 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1041 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 16930 पर, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 28 जुलाई को जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 28 जुलाई को जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 1000 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 16900 के लेवल के पार बंद हुआ है. आज बाजार में सेंटीमेंट बेहतर देखने को मिल रहा है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1.5 फीसदी से करीब 3 फीसदी तेजी देखने को मिली है. मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीयदी तेजी रही है. आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1041 अंकों की तेजी रही है और यह 56,858 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 288 अंक बढ़कर 16930 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, TATASTEEL, KOTAKBANK, INDUSINDBK, INFY और TECHM शामिल हैं.


  • 15:00 (IST) 28 Jul 2022
    सोने की मांग 43 फीसदी बढ़ी

    विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अप्रैल-जून तिमाही में सोने की मांग सालाना आधार पर 43 फीसदी अधिक रही. हालांकि मुद्रास्फीति, रुपया-डॉलर दरें और नीति संबंधी कदमों समेत कई कारक होंगे जो आगे जाकर उपभोक्ताओं की धारणाओं को प्रभावित करेंगे. डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि अप्रैल से जून के दौरान भारत में सोने की मांग 170.7 टन रही जो 2021 की समान अवधि की मांग 119.6 टन से 43 फीसदी अधिक है.


  • 12:17 (IST) 28 Jul 2022
    Tata Motors में गिरावट

    Tata Motors के शेयर में आज गिरसवट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 427 रुपये पर आ गया है. इस साल अबतक शेयर 12 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है. Tata Motors को जून तिमाही में 5000 करोड़ से ज्यादा घाटा हुआ है. हालांकि घाटा बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.


  • 12:16 (IST) 28 Jul 2022
    Bajaj Finance Stock Price

    नॉन बैंकिंग फाइनेंशिन कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 9 फीसदी मजबूत होकर 6999 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 6396 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. Bajaj Finance को मुनाफा सालाना आधार पर 159 फीसदी बढ़कर 2596 करोड़ हो गया है.


  • 12:15 (IST) 28 Jul 2022
    स्पाइसजेट का शेयर 10% टूटा

    विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में करीब 10 फीसदी टूट गया. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने बुधवार को कंपनी को अगले 8 हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी के संचालन का आदेश दिया था. बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.66 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 34.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गया.


  • 12:14 (IST) 28 Jul 2022
    5G स्पेक्ट्रम की नीलामी

    देश में 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए गुरूवार को तीसरे दिन दसवें दौर की बोलियां लगाई जा रही हैं. इससे पहले, बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थीं. विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने आक्रामक तरीके से बोली लगायी थी. 5जी स्पेक्ट्रम के लिये बुधवार को कुल 5 दौर की बोली लगायी गई. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिये अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है.


  • 12:14 (IST) 28 Jul 2022
    रुपया 79.77 प्रति डॉलर पर

    अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते गुरूवार को कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़कर 79.77 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 पर खुला.शुरुआती सौदों में रुपया 79.77 के स्तर तक गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है. पिछले सत्र में, बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


  • 09:02 (IST) 28 Jul 2022
    Petrol and Diesel price

    घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल पर आज फिर राहत मिली है. क्रूड की कीमतें हाई बनी हुई हैं, लेकिन पेट्राेलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 68वें दिन कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.


  • 09:02 (IST) 28 Jul 2022
    Tata Motors News

    Tata Motors का जून तिमाही में घाटा बढ़ गया है. कंपनी को 5006.6 करोड़ का घाटा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 4450.92 करोड़ घाटा हुआ था. JLR का प्रदर्शन कमजोर रहने से कंपनी का घाटा बढ़ा है. आपरेशन से आने वाला कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 71934.66 करोड़ रहा है.


  • 09:01 (IST) 28 Jul 2022
    TCS News

    TCS ने बुधवार को मार्क्स एंड स्पेंसर के साथ एक मल्टी ईयर, मल्टी मिलियन डॉलर डील की घोषणा की है. TCS इस कंपनी के साथ ब्रिटिश रिटेलर के मानव संसाधन संचालन को बदलने के लिए एक दशक से अधिक समय से काम कर रही है.


  • 09:01 (IST) 28 Jul 2022
    Biocon News

    Biocon का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 54.4 फीसदी बढ़कर 167.40 करोड़ रुपये रहा. जबकि रेवेन्यू 21.5 फीसदी बढ़कर Rs 2,139.50 करोड़ हो गया.


  • 09:01 (IST) 28 Jul 2022
    VIP Industries News

    VIP Industries का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर कई गुना बढ़कर 69.10 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2.53 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 186.4 फीसदी बढ़कर 590.61 करोड़ हो गया.


  • 09:01 (IST) 28 Jul 2022
    HAL News

    HAL ने HTT-40 इंजन के लिए हनीवेल के साथ 100 मिलियन डॉलर से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी हिंदुस्तान ट्रेनर एयरक्राफ्ट (HTT-40) को पावर देने के लिए रखरखाव और समर्थन सेवाओं के साथ 88 TPE331-12B इंजन/किट की आपूर्ति और निर्माण करेगी.


  • 08:59 (IST) 28 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 108 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 99 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.774 फीसदी पर है.


  • 08:59 (IST) 28 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.52 फीसदी और निक्केई 225 में 0.10 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी और हैंगसेंग में 0.17 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में भी 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी है. कोस्पी में 0.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.


  • 08:52 (IST) 28 Jul 2022
    अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने को मिली है. यूएस फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी का इजाफा किया है. हालांकि यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति कम रहेगी. इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. बुधवार को Dow Jones में 436 अंकों या 1.4 फीसदी तेजी रही और यह 32,197.59 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.62 फीसदी तेजी रही और यह 4,023.61 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 4.06 फीसदी तेजी रही और यह 12,032.42 के स्तर पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices