/financial-express-hindi/media/post_banners/chrmKVuaF1YnBRdkqtlv.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी भी 17800 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में तेजती देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही है. रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 203 अंकों की तेजी रही है और यह 59,959.85 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़कर 17787 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, RIL, NTPC, M&M, BAJAJFINSV, TITAN, KOTAKBAN शामिल हैं. जबकि Tech Mahindra, Tata Steel टॉप लूजर्स हैं.
- 14:47 (IST) 28 Oct 2022Nykaa के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट
Fsn E-Commerce Ventures Ltd के शेयरों में आज रिकॉर्ड गिरावट आई है. शेयर आज 975 रुपये के भाव पर आ गया, जो नया लो है. जबकि इसका प्राइस 1125 रुपये था. गुरूवार को यह शेयर 1049 रुपये पर बंद हुआ था.
- 11:14 (IST) 28 Oct 2022SBI Cards के शेयर में गिरावट
SBI Cards and Payment Services के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर 7 फीसदी के करीब टूटकर 800 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 858 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं.
- 10:31 (IST) 28 Oct 2022Dabur India पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज का मानना है कि देश की दिग्गज FMCG कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) के लिए बादशाह मसाला गेम चेंजर बन सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Dabur India में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 645 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 549 रुपये के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Dabur India में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 680 रुपये का रखा है.
- 09:09 (IST) 28 Oct 2022NTPC, IOC के कल आएंगे नतीजे
शनिवार यानी 29 अक्टूबर को NTPC, IOC के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Himadri Speciality Chemical, Kirloskar Electric Company, Seshasayee Paper & Boards और Transport Corporation of India के भी नतीजे आने हैं.
- 09:09 (IST) 28 Oct 2022एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर कंट्रोल कर लिया है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने की डील पूरी कर दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके अलावा कई टॉप अधिकारियों की भी छुट्टी कर दी गई है.
- 09:09 (IST) 28 Oct 2022आज Maruti Suzuki के नतीजे
आज यानी 28 अक्टूबर को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Maruti Suzuki प्रमुख है. इसके अलावा Dr Reddy's, JSW Energy, Vedanta, Tata Power, Bandhan Bank, CCL Products (India), Dwarikesh Sugar, NIIT, Sona BLW Precision Forgings और TTK Healthcare के भी नतीजे जारी होंगे.
- 09:08 (IST) 28 Oct 2022Dhanuka Agritech News
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 1 नवंबर को टेंडर ऑफर रूट के जरिए कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. बोर्ड सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए उसी दिन अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय परिणामों पर भी विचार करेगा.
- 09:08 (IST) 28 Oct 2022Kaveri Seed Company News
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 125.65 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को 700 रुपये प्रति शेयर तक की कीमत पर अपनी मंजूरी दे दी है. अधिकतम बायबैक मूल्य और बायबैक आकार पर, खरीदने के लिए शेयरों की अधिकतम संख्या 17.95 लाख शेयर होगी.
- 09:08 (IST) 28 Oct 2022Newgen Software Technologies News
मैराथन एज इंडिया फंड I ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 345 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में अतिरिक्त 20 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. सितंबर 2022 तक फंड के पास पहले से ही कंपनी में 18.52 लाख शेयर या 2.65 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि, इंडिया एकोर्न इकैव ने 9.83 लाख इक्विटी शेयर 345.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, और एएल मेहवार कमर्शियल इंवेस्टमेंट्स एलएलसी ने 5.01 लाख शेयर 345.01 रुपये की औसत कीमत पर बेचे.
- 09:08 (IST) 28 Oct 2022Tata Chemicals News
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 3 गुना बढ़कर 685 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 248 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 4,239 करोड़ रहा.
- 09:06 (IST) 28 Oct 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.93 फीसदी पर है.
- 09:06 (IST) 28 Oct 2022एशियाई बाजारों पर दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.67 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में करीब 1.61 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.84 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.19 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.80 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 09:05 (IST) 28 Oct 2022अमेरिकी बाजारों में मिला जुला ट्रेंड
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. Dow में 194 अंकों की तेजी रही और यह 32,033.28 के लेवल पर बंद हुआ. इंट्राडे में इंडेक्स 549 अंक तक मजबूत हुआ था. S&P 500 इंडेक्स में 0.6 फीसदी गिरावट रही और यह 3,807.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में भी 1.6 फीसदी कमजोरी रही और यह 10,792.68 के लेवल पर बंद हुआ.