/financial-express-hindi/media/post_banners/u2278l1mTKDbgRZZRaPl.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1250 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी 17200 के नीचे आ गया था. हालांकि बाद में दोनों इंडेक्स में कमजोरी कुछ कम हुई. फिलहाल सेंसेक्स में 861 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 57973 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 246 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17313 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप हर सेग्मेंट में कमजोरी नजर आई है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और आईटी इंडेक्स निफ्टी पर 1.5 से 3.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. अन्य सेक्टर में भी बिकवाली रही है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, HCL Tech, TCS, Wipro, Tata Steel, Kotak Bank, HDFCBANK शामिल हैं.
बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2.2 लाख करोड़ घट गया है. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,96,111.60 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि आज यह 2,74,80,920.79 करोड़ पर बंद हुआ.
- 13:41 (IST) 29 Aug 2022IT शेयरों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में IT शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 3.5 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. TCS, HCLTECH, WIPRO, Infosys, TECHM जैसे शेयरों में 3 फीसदी से 4.5 फीसदी गिरावट रही है.
- 11:24 (IST) 29 Aug 2022BEML का निजीकरण
सरकार दिसंबर तिमाही में बीईएमएल के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में बीईएमएल की जमीन और गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग कर बीईएमएल लैंड एसेट्स लिमिटेड में शामिल करने को मंजूरी दी थी. अधिकारी ने कहा कि बीईएमएल के हर शेयरधारक को बीईएमएल लैंड एसेट्स लिमिटेड में हिस्सा मिलेगा और इसे अलग करने की प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक पूरी कर ली जाएगी.
- 11:23 (IST) 29 Aug 2022रुपया आलटाइम लो पर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 रुपये पर आ गया. विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते यह गिरावट आई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 80.10 पर खुला. बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए 80.15 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था.
- 09:20 (IST) 29 Aug 2022RIL 45th AGM
Reliance Industries की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग होने जा रही है. यह मीटिंग आज 29 अगस्त को दोपहर 02:00 बजे शुरू होगी, जिसमें अध्यक्ष मुकेश अंबानी और कंपनी के बोर्ड और सहायक कंपनियों के अन्य सदस्यों के प्रेजेंटेशन होने वाले हैं. एनालिस्ट का मानना है कि इस साल एक बार फिर कंपनी द्वारा कंज्यूमर रिटेल बिजनेस पर ध्यान दिया जा सकता है.
- 09:19 (IST) 29 Aug 2022NTPC News
राज्य द्वारा संचालित बिजली कंपनी NTPC के बोर्ड ने 1,320 मेगावाट तालचर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज- III के लिए 11,843.75 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है.
- 09:19 (IST) 29 Aug 2022Cipla News
सिप्ला को गोवा संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से 6 ऑब्जर्वेशन मिले हैं. कंपनी को अब अपने गोवा संयंत्र के लिए सितंबर 2019 के निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संदर्भ में 6 ऑब्जर्वेशन मिले हैं. इनमें कोई डाटा इंट्रीग्रिटी नहीं हैं. यूएसएफडीए ने 16 से 26 अगस्त के दौरान कंपनी के गोवा संयंत्र का निरीक्षण किया था. इससे पहले यूएसएफडीए ने सितंबर 2019 में इस फैसिलिटी का निरीक्षण किया था और फरवरी 2020 में चेतावनी पत्र जारी किया था.
- 09:19 (IST) 29 Aug 2022NHPC News
NHPC और हिमाचल प्रदेश सरकार दुगर जलविद्युत परियोजना को लागू करेगी. NHPC और हिमाचल प्रदेश सरकार ने दुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एक कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के एग्जीक्यूशन के लिए दोनों पक्षों ने सितंबर 2019 में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे.
- 09:18 (IST) 29 Aug 2022Jubilant Pharmova News
Jubilant Pharmova शाखा को यूएसएफडीए से वॉलंटियरी एक्शन इंडीकेटेड स्थिति के साथ एस्टेब्लिशमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई. सब्सिडियरी जुबिलेंट ड्रेक्सिमेज इंक ने मॉन्ट्रियल कनाडा में अपनी रेडियोफार्मास्युटिकल्स निर्माण सुविधा के लिए यूएसएफडीए से स्वैच्छिक कार्रवाई संकेत (वीएआई) स्थिति के साथ स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त की है.
- 09:18 (IST) 29 Aug 2022RITES
केरल में कोल्लम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए RITES को जेवी मिला है. कंपनी ने दक्षिण रेलवे, एर्नाकुलम, केरल से 361.18 करोड़ रुपये में कोल्लम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए जेवी पार्टनर के साथ एक नया बिजनेस ऑर्डर हासिल किया है. ऑर्डर में राइट्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी है.
- 09:18 (IST) 29 Aug 2022Canara Bank News
Canara Bank ने बेसल III कंप्लेंट टियर II बॉन्ड्स, सीरीज I के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह 25 अगस्त को टियर II बॉन्ड के 2,000 करोड़ रुपये जारी करने के साथ सामने आया है.
- 09:17 (IST) 29 Aug 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 102 डॉलर प्रति बैरल पर है तो अमेरिकी क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.104 फीसदी पर है.
- 09:17 (IST) 29 Aug 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 2.19 फीसदी तो निक्केई 225 में 2.86 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.06 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 1 फीसदी गिरावट है; ताइवान वेटेड 2.58 फीसदी और कोस्पी 2.21 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, शंघाई कंपोजिट में 0.28 फीसदी गिरावट है.
- 09:16 (IST) 29 Aug 2022अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones में 1008 अंकों य 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही और 32,283.40 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 498 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,141.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 141 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और 4,057.66 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड ने साफ संकेत दिए हें कि जबतक महंगाई 40 साल के हाई 9 फीसदी से घटकर 2 फीसदी पर नहीं आ जाती, तबतक रेट हाइक साइकिल का दौर जारी रह सकता है.