scorecardresearch

Stock Market: बढ़त के साथ खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह, सेंसेक्स 712 अंक ऊपर, निफ्टी 17,158 पर बंद, Tata Steel-HDFC टॉप गेनर

सेंसेक्स में 712 अंकों की तेजी रही है और यह 57,570.25 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 229 अंक बढ़कर 17158 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 712 अंकों की तेजी रही है और यह 57,570.25 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 229 अंक बढ़कर 17158 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market:  बढ़त के साथ खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह, सेंसेक्स 712 अंक ऊपर, निफ्टी 17,158 पर बंद, Tata Steel-HDFC टॉप गेनर

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन शानदार रैली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन शानदार रैली देखने को मिली है. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही है. सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 17150 के पार निकलने में कामयाब रहा है. आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 4 फीसदी तक तेजी है. जबकि बैंक इंडेक्स भी करीब मजबूत बंद हुआ है. एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि पीएसयू बैंक शेयरों पर दबाव रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 712 अंकों की तेजी रही है और यह 57,570.25 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 229 अंक बढ़कर 17158 के लेवल पर बंद हुआ है.

शुक्रवार को हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SUNPHARMA, HDFC, ASIANPAINT, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, RELIANCE और WIPRO शामिल हैं. पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो इस दौरान बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा है. पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स ने 1,878 अंक यानी 3.37% की बढ़त दर्ज की, जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 में करीब 481 अंक यानी 2.88% की तेजी दर्ज की गई.


Advertisment
  • 15:26 (IST) 29 Jul 2022
    HDFC Q1 Results

    हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी ने 3669 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. एचडीएफसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3001 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय और नेट इंटरेस्ट इनकम में भी इजाफा हुआ है.


  • 13:24 (IST) 29 Jul 2022
    एप्पल का रेवेन्यू दोगुना हुआ

    प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल का जून तिमाही में भारत में रेवेन्यू लगभग दोगुना हो गया है. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि जून 2022 में खत्म तिमाही में उसका राजस्व 83 अरब डॉलर रहा है. कंपनी ने कहा कि उसे 8300 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू मिला है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने कहा कि यह रेवेन्यू उनकी उम्मीदों से अधिक है क्योंकि सप्लाई चेन में अवरोध और रूस में कारोबार पर प्रभाव जैसी कई चुनौतियां थीं.


  • 12:26 (IST) 29 Jul 2022
    5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का चौथा दिन

    देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है. अबतक हुए 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां आ चुकी हैं. उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है और बुधवार तथा बृहस्पतिवार को उन्होंने टक्कर की बोलियां लगाईं.


  • 12:18 (IST) 29 Jul 2022
    5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का चौथा दिन

    देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है. अबतक हुए 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां आ चुकी हैं. उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है और बुधवार तथा बृहस्पतिवार को उन्होंने टक्कर की बोलियां लगाईं.


  • 12:17 (IST) 29 Jul 2022
    5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का चौथा दिन

    देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है. अबतक हुए 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां आ चुकी हैं. उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है और बुधवार तथा बृहस्पतिवार को उन्होंने टक्कर की बोलियां लगाईं.


  • 11:57 (IST) 29 Jul 2022
    रुपया 79.39 प्रति डॉलर पर

    घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के नए सिरे से प्रवाह के बूते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे चढ़कर 79.39 पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से भी रुपये को बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.55 पर खुला. गुरूवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


  • 11:56 (IST) 29 Jul 2022
    पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर के नजदीक स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे. गुजरात सरकार ने जानकारी दी कक इस दौरे में प्रधानमंत्री भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज होगा.


  • 09:35 (IST) 29 Jul 2022
    शनिवार को Bank of Baroda के नतीजे

    30 जुलाई शनिवार को Bank of Baroda के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा DCB Bank, IDFC First Bank, Indian Bank, Mahindra Holidays & Resorts India और Venus Remedies के भी नतीजे कल आएंगे.


  • 09:35 (IST) 29 Jul 2022
    आज इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे

    आज यानी 29 जुलाई को HDFC और NTPC अपने तिमरही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Sun Pharma, Cipla, Indian Oil Corporation, Ashok Leyland, DLF, Emami, Exide, Nazara Tech, Piramal Enterprises, Deepak Fertilisers, GMR Infra, JK Paper, Metro Brands, Rain Industries, Route Mobile, Star Health और Torrent Pharma के भी जून तिमाही के नतीजे आज आएंगे.


  • 09:34 (IST) 29 Jul 2022
    Petrol-Diesel Rate today

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतें हाई बनी हुई हैं, लेकिन पेट्राेलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 68वें दिन कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.


  • 09:33 (IST) 29 Jul 2022
    Dr Reddy's News

    Dr Reddy's का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 108 फीसदी बढ़कर 1187.60 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 5,215.40 करोड़ हो गया. इंडियन बिजनेस में 26 फीसदी ग्रोथ रही है.


  • 09:33 (IST) 29 Jul 2022
    Jubilant FoodWorks News

    Jubilant FoodWorks ने रोडकास्ट टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जो लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेशन के प्रबंधन के लिए एक लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म प्रदान करती है. इस अधिग्रहण की लागत 14.98 करोड़ रुपये है.


  • 09:33 (IST) 29 Jul 2022
    TVS Motor Company News

    TVS Motor Company का जून तिमाही में कंसो मुनाफा 296.75 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 14.72 करोड़ का घाटा हुआ था. इस दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 7,315.70 करोड़ रहा है.


  • 09:32 (IST) 29 Jul 2022
    Vedanta News

    Vedanta का मुनाफा जून तिमाही में 4.6 फीसदी बढ़कर 4,421 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 4224 करोड़ का मुनाफा हुआ था.


  • 09:32 (IST) 29 Jul 2022
    SBI Life Insurance

    SBI Life Insurance का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी बढ़कर 262.85 करोड़ रुपये रहा है. नेट प्रीमियम इनकम करीब 33 फीसदी बढ़कर 11,036 करोड़ रही. हालांकि इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम सालाना आधार पर 7,409.91 करोड़ से घटकर 6,405.66 करोड़ रही है.


  • 09:31 (IST) 29 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. क्रूड हल्की बढ़त के साथ 108 डॉलर प्रति बैरल पर टेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.698 फीसदी पर है.


  • 09:31 (IST) 29 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.20 फीसदी और निक्केई 225 में 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्टेट टाइम्स में 0.31 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.58 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.68 फीसदी तेजी है तो कोस्पी भी 0.88 फीसदी मजबूत दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी की तेजी है.


  • 09:31 (IST) 29 Jul 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. US GDP निवेशकों ने खरीदारी की. यूएस फेड ने रेट हाइक में एग्रेसिव कैंपेन खत्म करने के संकेत दिए हैं, जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. गुरूवार को Dow Jones में 332 अंकों या 1 फीसदी की तेजी रही और यह 32,529.63 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.2 फीसदी बढ़त रही और यह 4,072.43 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.1 फीसदी बढ़त रही और यह 12,162.59 के लेवल पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices