scorecardresearch

Stock Market: बाजार में नहीं टिकी तेजी, सेंसेक्‍स 188 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16818 पर, 50 के नीचे, TITAN-WIPRO टॉप लूजर्स में

Stock Market News Today: सेंसेक्‍स में 118 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,409.96 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंक टूटकर 16818 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News Today: सेंसेक्‍स में 118 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,409.96 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंक टूटकर 16818 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में नहीं टिकी तेजी, सेंसेक्‍स 188 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16818 पर, 50 के नीचे, TITAN-WIPRO टॉप लूजर्स में

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई. लेकिन बाद में यह तेजी नहीं टिक पाई. बिकवाली के चलते दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्‍स 100 अंकों से ज्‍यादा टूटकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 16850 के नीचे बंद हुआ है. बाजार में मिला जुला रिएक्‍शन देखने को मिला है. बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखने को मिला. वहीं आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ. फार्मा, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 118 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,409.96 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंक टूटकर 16818 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्‍स 30 के 1 शेयर लाल निशान में बुद हुए. आज के टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TITAN, TECHM, KOTAKBANK, WIPRO, BAJFINANCE, TCS, BAJAJFINSV, LT, Maruti शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:10 (IST) 29 Sep 2022
    Tata Motors Share Price

    Tata Motors के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर आज बढ़त के साथ 400 रुपये के पार निकल गया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेग्‍मेंट में Tiago EV लॉन्च किया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अफोर्डेबल EV लॉन्‍च करने से कंपनी की कमाई में इजाफा होगा. वहीं ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि कास्‍ट सेविंग और डेट रिडक्‍शन का भी फायदा Tata Motors को मिलेगा.


  • 11:22 (IST) 29 Sep 2022
    Nykaa के शेयरों में तेजी

    ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका Nykaa ब्रॉन्‍ड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयरों में शानदार तेजी है. आज शेयर 6 फीसदी उछलकर 1349 रुपये पर पहुंच गया. असल में ट्रिगर यह है कि Nykaa के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है. जिसमें बोनस शेयर देने को मंजूरी मिल सकती है.


  • 11:21 (IST) 29 Sep 2022
    रुपया 35 पैसे मजबूत, 81.58 पर भाव

    अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे बढ़कर 81.58 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.60 पर खुला और बढ़त के साथ 81.58 पर पहुंच गया. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की बढ़त दर्ज की.


  • 09:13 (IST) 29 Sep 2022
    Can Fin Homes News

    पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड कैन फिन होम्स में कुछ हिस्सेदारी बेची है. पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 10 लाख इक्विटी शेयर या 0.75 फीसदी हिस्सेदारी 469.62 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है. जून 2022 तक कंपनी में पीजीआईएम की 2.47 फीसदी हिस्सेदारी थी.


  • 09:13 (IST) 29 Sep 2022
    Anupam Rasayan India News

    अनुपम रसायन इंडिया ने QIP इश्यू लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रारंभिक प्लेसमेंट दस्तावेज की मंजूरी के बाद 28 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू खोला. फ्लोर प्राइस 762.88 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी तक की छूट हो सकती है.


  • 09:13 (IST) 29 Sep 2022
    Ramco Cements News

    रैमको सीमेंट्स ने 5वां सीमेंट प्लांट चालू किया है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश के कोलुमिगुंडला में अपना यह प्‍लांट शुरू किया है. प्‍लांट की क्लिंकराइजेशन क्षमता 2.25 मिलियन टन प्रति वर्ष है. संयंत्र की परियोजना लागत 3,000 करोड़ रुपये है.


  • 09:12 (IST) 29 Sep 2022
    Hindustan Copper News

    राज्य के स्वामित्व वाली मेटल माइनर ने मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 23.2 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी 55 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अनुमोदित के रूप में 112.17 करोड़ रुपये का कुल डिविडेंड भुगतान करेगी.


  • 09:12 (IST) 29 Sep 2022
    Ambuja Cements News

    अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप द्वारा नियंत्रित सीमेंट प्रमुख ने कहा कि उसने कंपनी द्वारा लिए गए लोन के लिए कोलैटरल के रूप में अपनी सहायक ACC में 50 फीसदी से अधिक की एनडीयू बनाई है. कंपनी ने 26 सितंबर, 2022 को एसीसी लिमिटेड के 9.39 करोड़ से अधिक शेयरों में एक गैर-डिस्पोजेबल उपक्रम (एनडीयू) बनाया है.


  • 09:12 (IST) 29 Sep 2022
    Essar Shipping News

    एस्सार शिपिंग ने CFO नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में विपिन जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. नियुक्ति 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगी. रंजीत सिंह ने व्यक्तिगत अधिभोग के कारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटने का निर्णय लिया है.


  • 09:12 (IST) 29 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 82 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.763 फीसदी पर है.


  • 09:11 (IST) 29 Sep 2022
    बॉन्‍ड खरीदेगा बैंक ऑफ इंग्लैंड

    बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि वह अपने वित्तीय बाजारों को स्थिर करने के लिए बॉन्‍ड खरीदेगा. इस कदम ने ब्रिटिश पाउंड को स्थिर कर दिया, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था. वहीं अमेरिकी ट्रेजरी की यील्‍ड अपने उच्चतम स्तर से फिसल गई.


  • 09:11 (IST) 29 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखी जा रही है. SGX Nifty में 0.82 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में भी 0.25 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1 फीसदी और हैंगसेंग में 1 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.27 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में भी 1 फीसदी तेजी आई है. शंघाई कंपोजिट में 0.44 फीसदी बढ़त है.


  • 09:10 (IST) 29 Sep 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Dow में 548.75 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी रही और यह 29,683.74 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.97 फीसदी तेजी रही और यह 3,719.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 2.05 फीसदी बढ़त रही और यह 11,051.64 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo