/financial-express-hindi/media/post_banners/M8sZII2xPb0ur9hfgAFK.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी बरकरार रहा. आज लगातार सातवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नए आल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 417 अंकों की तेजी रही और इसने 63000 के लेवल को पार कर लिया. सेंसेक्स आज 63,099 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में भी आज तेजी रही और यह 140 अंकों की मजबूती के साथ 18,758 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी पर लगभग सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. वहीं, रियल्टी और FMCG शेयर भी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी और ऑटो शेयरों में 1.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, ULTRACEMCO, POWERGRID, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, SBIN और INDUSINDBK शामिल हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ff8ngL3l22zI8hHWdQCo.png)
आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. जबकि मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी दबाव के साथ बंद हुए. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.733 फीसदी पर है.
- 15:51 (IST) 30 Nov 2022हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, ULTRACEMCO, POWERGRID, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, SBIN और INDUSINDBK शामिल हैं.
- 15:50 (IST) 30 Nov 2022हैवीवेट शेयरों का हाल
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, ULTRACEMCO, POWERGRID, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, SBIN और INDUSINDBK शामिल हैं.
- 15:49 (IST) 30 Nov 2022इन शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी पर लगभग सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. वहीं, रियल्टी और FMCG शेयर भी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी और ऑटो शेयरों में 1.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- 15:48 (IST) 30 Nov 2022शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
आज लगातार सातवें दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नए आल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 417 अंकों की तेजी रही और इसने 63000 के लेवल को पार कर लिया. सेंसेक्स आज 63,099 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में भी आज तेजी रही और यह 140 अंकों की मजबूती के साथ 18,758 के लेवल पर बंद हुआ.
- 14:54 (IST) 30 Nov 2022डिस्कॉम कंपनियों का बकाया घटा
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादकों, पारेषण कंपनियों और व्यापारियों का बकाया पिछले 6 माह में 24,680 करोड़ रुपये घटकर 1,13,269 करोड़ रुपये रह गया है. डिस्कॉम पर कुल बकाया 3 जून, 2022 को 1,37,949 करोड़ रुपये था. बिजली मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
- 14:05 (IST) 30 Nov 2022सैमसंग इंडिया नियुक्ति की योजना
सैमसंग इंडिया देशभर में अपने शोध एवं विकास (आरएंडडी) संस्थानों के लिए 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना बना रही है. इन इंजीनियरों की नियुक्ति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और अन्य टॉप संस्थानों से की जाएगी. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
- 11:57 (IST) 30 Nov 2022NDTV के शेयरों में अपर सार्किट
NDTV के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने RRPRH के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. NDTV के शेयरों में आज इस खबर के बाद से अपर सर्किट लगा है. शेयर 5 फीसदी बढ़कर 446 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 425 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस साल 288 फीसदी और 1 साल में 479 फीसदी तेजी आ चुकी है.
- 11:55 (IST) 30 Nov 2022आज शाम आएंगे GDP आंकड़े
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ रेट के आंकड़े आज शाम जारी किए जाएंगे. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी. रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी. वहीं एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
- 10:38 (IST) 30 Nov 2022Uniparts India: खुल गया 835 करोड़ का IPO
इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 0 नवंबर को खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 2 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
- 09:15 (IST) 30 Nov 2022नहीं रहे विक्रम किर्लोस्कर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस किर्लोस्कर का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 64 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है. कंपनी की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है. उनके परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं.
- 09:15 (IST) 30 Nov 2022Inox Green Energy Services
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने अपनी बैलेंस शीट को बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक कार्रवाई शुरू की. आईनॉक्स विंड और इसकी सहायक कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने अपने संबंधित बैलेंस शीट को कम करने के लिए रणनीतिक पहल के हिस्से के रूप में हाल ही में अपने कर्ज को कम करने के लिए 250 करोड़ रुपये और 161 करोड़ रुपये (कुल मिलाकर 411 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है.
- 09:15 (IST) 30 Nov 2022Gland Pharma News
ग्लैंड फार्मा CenexiGroup में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी. फार्मा कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्लैंड फार्मा इंटरनेशनल पीटीई, सिंगापुर के माध्यम से Cenexi Group का 100% अधिग्रहण करने के लिए पुट ऑप्शन समझौता किया है. Cenexi Group को 120 मिलियन यूरो तक के इक्विटी मूल्य के लिए अधिग्रहित किया जाएगा.
- 09:14 (IST) 30 Nov 2022IDFC News
बाजार नियामक सेबी ने आईडीएफसी म्यूचुअल फंड के नियंत्रण में बदलाव को मंजूरी दे दी है. अप्रैल 2022 में, IDFC और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल ने IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और IDFC AMC ट्रस्टी कंपनी के कंसोर्टियम में विनिवेश को मंजूरी दी थी.
- 09:14 (IST) 30 Nov 2022Usha Martin News
प्रमोटर पीटरहाउस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और पीएसी ने 29 नवंबर को खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से Usha Martin में 2.5 लाख शेयर या 0.08% हिस्सेदारी बेच दी. इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 1.21% से घटकर 1.13% हो गई.
- 09:14 (IST) 30 Nov 2022Dhanlaxmi Bank News
एमएस परम वैल्यू इन्वेस्टमेंट्स ने धनलक्ष्मी बैंक में 0.6% हिस्सेदारी खरीदीहै. एमएस परम वैल्यू इन्वेस्टमेंट्स ने 15.96 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर लेंडर में 15 लाख इक्विटी शेयर या 0.6% हिस्सेदारी हासिल की.
- 09:14 (IST) 30 Nov 2022Wipro news
बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डाटा के मुताबिक, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने Wipro के 18,00,164 लाख से अधिक शेयरों को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 405 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ऑफलोड किया. इनकी वैल्यू 72.9 करोड़ रुपये है. सोसाइटी जेनरल ने कंपनी के शेयरों को खरीदा है.
- 09:13 (IST) 30 Nov 2022Biocon News
बॉयोकॉन ने बताया है कि उसकी इकाई बॉयोकॉन बॉयोलॉजिक्स ने अपने भागीदार वायट्रिस इंक के ‘बायोसिमिलर’ कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. बॉयोकॉन ने इस साल फरवरी में वायट्रिस इंक के ‘बायोसिमिलर’ कारोबार का 3.33 अरब डॉलर (करीब 24,990 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने को लेकर एक समझौता किया था.
- 09:12 (IST) 30 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.733 फीसदी पर है.
- 09:12 (IST) 30 Nov 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. जबकि निक्केई 225 में 0.61 फीसदी गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग भी फ्लैट नजर आ रहा है. ताइवान वेटेड में 0.52 फीसदी और कोस्पी में 0.56 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपाजिट में 0.11 फीसदी तेजी है.
- 09:12 (IST) 30 Nov 2022अमेरिकी बाजारों पर दिखा दबाव
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी दबाव के साथ बंद हुए. बुधवार को Nasdaq Composite में 0.59 फीसदी गिरावट रही और यह 10,983.78 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स करीब 0.16 फीसदी गिरकर 3,957.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.