/financial-express-hindi/media/post_banners/XwNO34Gb81jDq2E6cYGs.jpg)
Stock Market: RBI पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: RBI पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बैंक शेयरों में उड़ान के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 17100 के करीब पहुंच गया है. आज बाजार में खरीदारी रही है. बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है.
फिलहाल सेंसेक्स में 1017 अंकों की तेजी रही है और यह 57,426.92 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 276 अंक टूटकर 17094 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है और सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, INDUSINDBK, BAJFINANCE, TITAN, HDFCBANK, TATASTEEL, BAJAJFINSV, KOTAKBANK, ICICIBANK, MARUTI शामिल हैं.
- 14:51 (IST) 30 Sep 2022चालू खाते का घाटा 3% से नीचे रहेगा : RBI
रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में चालू खाते का घाटा (कैड) सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन फीसदी से कम रहेगा. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी के बाद यह बात कही.
- 14:49 (IST) 30 Sep 2022विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से विदेशी मुद्रा भंडार में हुई कमी में विनिमय दर में हुए बदलाव का 67 फीसदी योगदान है. विदेशी मुद्रा भंडार दो अप्रैल को 606.475 अरब अमेरिकी डॉलर था, जबकि 23 सितंबर को यह घटकर 537.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के बढ़ने से विनिमय दर में बदलाव देखने को मिला.
- 10:56 (IST) 30 Sep 2022GDP ग्रोथ का अनुमान
RBI ने वित्त वर्ष 2023 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि भारत का GDP ग्रोथ आज भी सबसे बेहतर है. FY23 की दूसरी छमाही में मांग बेहतर रहेगी. FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.3 फीसदी रह सकती है.
- 10:55 (IST) 30 Sep 2022रिजर्व बैंक ने Repo Rate में इजाफा किया
रिजर्व बैंक ने इस साल मई से अबतक लगातार चौथी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में आज यानी 30 सितंबर को फिर बढ़ोतरी कर दी है. RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. इसके पहले 5 अगस्त को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था
- 09:14 (IST) 30 Sep 2022Tata Communications News
टाटा कम्युनिकेशंस ने भारत में निजी 5जी ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया. कंपनी ने उद्योग 4.0 एप्लिकेशंस और एंटरप्राइजेज की क्षमताओं में तेजी लाने के लिए पुणे में निजी 5G ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया.
- 09:13 (IST) 30 Sep 2022PNB News
पंजाब नेशनल बैंक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (एआरसीआईएल) में पूरी हिस्सेदारी बेचेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एआरसीआईएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी तय कीमत पर बेचने का फैसला किया है. ARCIL में इसकी हिस्सेदारी अभी तक 10.01 फीसदी है.
- 09:13 (IST) 30 Sep 2022Adani Green Energy News
Adani Green Energy ने कहा कि उसने राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है. प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 2.69 रुपये/किलोवाट पर 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद समझौता है.
- 09:13 (IST) 30 Sep 2022Adani Power News
फेयर ट्रेड रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अडानी पावर द्वारा डिलिजेंट पावर और डीबी पावर की 100 फीसदी इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित संयोजन अडानी पावर द्वारा डिलिजेंट पावर और डीबी पावर के शेयर पूंजी और आर्थिक अधिकारों के 100 फीसदी के अधिग्रहण से संबंधित है.
- 09:13 (IST) 30 Sep 2022Adani Enterprises News
Adani Enterprises ने कहा कि इसकी 3 पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड के तहत उत्तर प्रदेश में एक्सेस-नियंत्रित छह-लेन ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उधारदाताओं से 10,238 करोड़ रुपये का फाइनेंस हासिल किया है.
- 09:12 (IST) 30 Sep 2022Adani Ports and Special Economic Zone
अडानी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने एविएशन से संबंधित ईंधन के सोर्सिंग, ट्रांसपोर्टिंग, सप्लाई और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक अडानी एविएशन फ्यूल्स (एएएफएल) को शामिल किया है. APSEZ ने कहा कि AAFL नियत समय में अपना व्यवसाय संचालन शुरू करेगा.
- 09:12 (IST) 30 Sep 2022Petrol-Diesel Latest Rate
इस साल के हाई 139 डॉलर से क्रूड अभी भी काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 30 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
- 09:11 (IST) 30 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी आई है. यह 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.79 फीसदी पर है.
- 09:11 (IST) 30 Sep 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.18 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.67 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड 1.14 फीसदी कमजोर दिख रहा है तो कोस्पी में 0.11 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.09 फीसदी बढ़त है.
- 09:10 (IST) 30 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
अमेरिकी बाजार गुरूवार को गिरावट पर बंद हुए. इस गिरावट में S&P 500 इंडेक्स नए लो पर पहुंच गया. S&P 500 में 2.1 फीसदी गिरावट रही और यह 3,640.47 के लेवल पर बंद हुआ. Dow Jones में 458.13 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,225.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 2.84 फीसदी गिरावट रही और यह 10,737.51 के लेवल पर बंद हुआ.