/financial-express-hindi/media/post_banners/t0g6iyjdDjdgkw3E6bAx.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में दोनों लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. निफ्टी भी 17400 के नीचे बंद हुआ. आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ा. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 52 अंकों की गिरावट रही है और यह 58,298.80 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 6 अंकों की कमजोरी रही है और सह 17382 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप लूजर्स में NTPC, SBIN, RELIANCE, AXISBANK, POWERGRID और KOTAKBANK शामिल हैं.
- 14:14 (IST) 04 Aug 2022Adani Wilmar पर दबाव
अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी Adani Wilmar के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. मैक्रो कंडीशंस बेहतर न होने के बाद भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस का भी कहना है कि इसमें आगे फिलहाल बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है.
- 12:45 (IST) 04 Aug 2022वाहनों की रिटेल सेल्स 8% घटी
यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और ट्रेक्टरों के पंजीकरण में कमी आने से जुलाई में वाहनों की रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 8 फीसदी घट गई. ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने यह जानकारी दी. फाडा के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने वाहनों की कुल रिटेल सेल्स 14,36,927 यूनिट रही, जो जुलाई 2021 में 15,59,106 यूनिट थी. यात्री वाहनों (पीवी) की सेल्स जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 2,50,972 यूनिट रही.
- 12:44 (IST) 04 Aug 2022रुपया 79.51 प्रति डॉलर पर
अमेरिका और चीन के बीच तनाव तथा निराशाजनक व्यापक आर्थिक आकंड़ों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और इसके चलते गुरूवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.21 के भाव पर खुला लेकिन जल्द ही यह 79.51 के स्तर पर खिसक गया. बुधवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 पैसे गिरकर 79.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
- 10:05 (IST) 04 Aug 2022पेट्रोल, डीजल के घट सकते हैं दाम
IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि मौजूदा हालात को देखें तो क्रूड अभी 97 डॉलर प्रति बैरल पर है. लेकिन प्रोडक्शन बढ़ा और मांग में कमी आई तो ब्रेंट क्रूड 93 डॉलर और अमेरिकी डॉलर 88 डॉलर प्रति बैरल तक कमजोर हो सकते हैं. एवरेज देखें तो क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल तक सस्ता हो सकता है. ऐसा हुआ तो भारत में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें 3 से 5 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं.
- 10:04 (IST) 04 Aug 2022OPEC + का बड़ा फैसला
तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और उसके सहयोगी देशों ने सितंबर में प्रोडक्शन पिछले महीनों की तुलना में धीमी गति से बढ़ाने का फैसला किया है. यह निर्णय ऐसे समय किया गया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण तेल के दाम उच्च स्तरों पर हैं और सप्लाई भी अस्थिर बनी हुई है. OPEC और सहयोगी देशों (ओपेक प्लस) ने कहा कि वे अगले महीने 1,00,000 बैरल प्रतिदिन उत्पादन बढ़ाएंगे, जबकि जुलाई और अगस्त में यह 6,48,000 बैरल प्रतिदिन था.
- 10:04 (IST) 04 Aug 2022आज आएंगे इनके नतीजे
आज 4 अगस्त को Britannia और Dabur के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा GAIL India, Adani Enterprises, LIC Housing Finance, Alembic Pharma, Adani Total Gas, Aptech, BEML, Bharat Heavy Electricals, Blue Star, Container Corporation of India, Dalmia Bharat, ICRA, REC, और Welspun के भी नतीजे आएंगे.
- 10:03 (IST) 04 Aug 2022Vodafone Idea News
Vodafone Idea को जून तिमाही में 7,296.7 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 6,563.1 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 10,410.10 करोड़ रहा. EBITDA तिमाही आधार पर 7 फीसदी गिरकर 4,328.4 करोड़ रहा.
- 10:03 (IST) 04 Aug 2022Adani Transmission News
Adani Transmission का PAT घटकर 168.46 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 433.24 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
- 10:03 (IST) 04 Aug 2022Hindalco News
Hindalco का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 30.7 करोड़ डॉलर रहा. जबकि EBITDA में 1 फीसदी बढ़त रही.
- 10:03 (IST) 04 Aug 2022Adani Transmission News
Adani Transmission का PAT घटकर 168.46 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 433.24 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
- 10:02 (IST) 04 Aug 2022Inox Leisure News
Inox Leisure का रेवेन्यू जून तिमाही में 589 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर रहा. EBITDA 130 करोड़ और PAT 74 करोड़ रहा.
- 10:02 (IST) 04 Aug 2022AU Small Finance Bank News
AU Small Finance Bank ने 3 अगस्त को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू लॉन्च किया और इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 590.84 रुपये प्रति शेयर तय किया. जबकि 3 अगस्त को शेयर का भाव 609.35 रुपये था.
- 10:02 (IST) 04 Aug 2022Adani Wilmar News
Adani Wilmar का मुनाफा सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 193.59 करोड़ रहा. रेवेन्यू 30.2 फीसदी बढ़कर 14,731.62 करोड़ हो गया. ओवरआल वॉल्यूम 15 फीसदी YoY बढ़कर 1.19 MMT और EBITDA 14 फीसदी YoY बढ़कर 496 करोड़ हो गया.
- 10:02 (IST) 04 Aug 2022Adani Power News
Adani Power का मुनाफा जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 4,779.86 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 278.22 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
- 10:01 (IST) 04 Aug 2022ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट
ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट आई है. ग्लोबल लेवल पर मांग गिरने की आशंका में क्रूड 100 डॉलर के नीचे 97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 91 डॉलर प्रत बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.721 फीसदी पर है.
- 10:01 (IST) 04 Aug 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी और निक्केई 225 में 0.51 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.14 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 2.01 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.55 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.78 फीसदी की तेजी है.
- 10:01 (IST) 04 Aug 2022स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी
बुधवार की रैली के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी नजर आ रही है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. Dow Jones में 416.33 अंकों की तेजी रही और यह 32,812.50 के स्तर पर बंद हुआ S&P 500 इंडेक्स में 1.56 फीसदी तेजी रही और यह 4,155.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.59 फीसदी तेजी रही और यह 12,668.16 के लेवल पर बंद हुआ. टेक शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली है. जुलाई में PMI डाटा भी मजबूत रहा.